US Canada Tariff : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा लगातार टैरिफ को लेकर विभिन्न देशों के लिए अलग-अलग आदेश जारी किए जा रहे हैं। कनाडा के ऊपर अमेरिका के द्वारा टैरिफ लगा दिए जाने के बाद कनाडा के द्वारा भी अमेरिका के ऊपर 25% एक्स्ट्रा टैरिफ लगाया गया था लेकिन अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के बीच बातचीत होने के बाद कनाडा ने अमेरिका के ऊपर लगाए गए 25% अतिरिक्त टैरिफ को हटाने का निर्णय लिया है लेकिन इसी के साथ कनाडा ने यह स्पष्ट कर दिया है कि स्टील अल्युमिनियम तथा कार पर लगने वाला टैरिफ जारी रहेगा।
1 सितंबर से लागू होगा नया नियम
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा विभिन्न देशों पर टैरिफ को लेकर घोषणा की गई थी लेकिन इसके बाद उन्होंने कुछ दिनों के लिए इसे स्थगित कर दिया था। ट्रंप ने कहा था कि 90 दिनों की समय सीमा के भीतर विभिन्न देशों के द्वारा अमेरिका के साथ समझौता किया जा सकता है लेकिन कनाडा और अमेरिका के बीच तय समय सीमा में कोई समझौता नहीं हो सका। इसी कारण दोनों देशों के द्वारा एक दूसरे पर टैरिफ लगाए गए थे। अमेरिका के द्वारा कनाडा के सामानों पर 35% टैरिफ लगाए जाने के बाद कनाडा के द्वारा भी अमेरिका के विभिन्न सामानों पर 25% टैरिफ लगाया गया था। दोनों देशों के मुक्त व्यापार समझौते के नियमों से बाहर आने वाले सामानों पर एक दूसरे ने टेरिफ लगाए थे। बताया जा रहा है कि दोनों देशों के बीच नया नियम 1 सितंबर से लागू होने वाला है।
13 साल बाद पाकिस्तान के मंत्री का बांग्लादेश दौरा
भारत का अमेरिका को करारा जवाब; 29 अगस्त से बंद होगी डाक सेवा
भारत-पाकिस्तान तनाव में अमेरिका की मध्यस्थता स्वीकार नहीं : भारत
इजराइल से नाराज होकर नीदरलैंड के विदेश मंत्री ने दिया इस्तीफा
कनाडा के प्रधानमंत्री ने बयान देते हुए कहा की कनाडा मुक्त व्यापार समझौते से उन सामानों को हटा दिया जाएगा जो इन नियमों के तहत नहीं है। दोनों देशों के बीच ऐसा करने से व्यापार एक बार फिर से आसान हो जाएगा। कनाडा के राष्ट्रपति के द्वारा टैरिफ हटाने का निर्णय लिए जाने के बाद अमेरिका की तरफ से भी इस पर खुशी जताई गई। व्हाइट हाउस की तरफ से बयान जारी करते हुए कनाडा के इस फैसले की तारीफ की गई। व्हाइट हाउस की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि कनाडा के द्वारा लिया गया यह निर्णय पहले ही हो जाना चाहिए था। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर कनाडा के प्रधानमंत्री से जल्दी बातचीत करने का दावा किया है। अमेरिका के राष्ट्रपति के द्वारा विभिन्न देशों पर टैरिफ लगाया गया था लेकिन इसके जवाब में सिर्फ दो देशों के द्वारा ही अमेरिका पर जवाबी टैरिफ की घोषणा की गई थी जिसमें चीन और कनाडा शामिल है।
लंबे समय से चल रहे रूस और यूक्रेन युद्ध का असर दुनिया के विभिन्न क्षेत्रों में देखा जा रहा है। भारत के ऊपर अमेरिका के द्वारा अतिरिक्त टैरिफ की घोषणा की गई थी। अमेरिका ने भारत पर कुल 50% टैरिफ लगाया है। इसके बाद दुनिया के विभिन्न देशों के द्वारा इस पर अलग-अलग प्रतिक्रिया दी जा रही है। रूस और चीन के द्वारा टैरिफ के मुद्दे पर भारत का समर्थन करने के बाद भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिका पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि चीन रूस से तेल खरीदने के मामले में भारत से आगे है। फिर भी भारत पर ज्यादा टैरिफ लगाया गया है। यह समझ से परे है।
भारतीय विदेश मंत्री ने यह बयान रूस के राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात के बाद दिया। भारतीय विदेश मंत्री ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात के साथ-साथ रूस के विदेश मंत्री से भी मुलाकात की। इसके बाद एक जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में चीन को भारत से बड़ा कच्चा तेल का खरीदार बताया। चीन के राजदूत ने भारत और चीन के संबंधों पर जोर देते हुए कहा कि इस समय दुनिया बदलाव के दौर से गुजर रही है। भारत और चीन दो ऐसे देश है जो सिर्फ एशिया के लिए ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए इनकी दोस्ती फायदेमंद हो सकती है। एशिया की आर्थिक प्रगति के लिए भारत और चीन दो इंजन के रूप में कार्य कर रहे हैं। चीन के राजदूत ने यह भी कहा कि शंघाई सहयोग संगठन में शामिल होने के लिए भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चीन दौरा दोनों देशों के संबंधों को नई गति देगा।

‘भारत पर हाई टैरिफ समझ से परे’
भारतीय विदेश मंत्री ने रूस के विदेश मंत्री से मुलाकात के बाद की गई ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि यूरोपीय यूनियन नेचुरल गैस खरीदने के मामले में भारत से काफी आगे है। रूस और यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद दक्षिणी देशो के द्वारा लगातार रूस के साथ व्यापार बढ़ाया गया फिर भी अमेरिका के द्वारा सिर्फ भारत पर अतिरिक्त टैरिफ लगाया गया। यह समझ से परे है। अमेरिका के द्वारा पहले यह कहा जाता था कि भारत ग्लोबल एनर्जी मार्केट को स्थिर रखने के लिए रूस से तेल खरीदना जारी रखें लेकिन अब अमेरिका के द्वारा अपने स्टैंड को बदला जा रहा है। भारत और रूस के रिश्तों पर भारतीय विदेश मंत्री ने कहा कि द्वितीय विश्व युद्ध के बाद भारत और रूस का रिश्ता दुनिया के सबसे स्थिर रिश्तो में से एक है। भारत के द्वारा रूस से कच्चे तेल की खरीद जरूरत के आधार पर की जाती है। भारतीय विदेश मंत्री के द्वारा रूस के विदेश मंत्री से मुलाकात के बाद विभिन्न मुद्दों पर सहमति जताई है।
अमेरिका के द्वारा भारत पर लगाए गए 50% टैरिफ का चारों तरफ विरोध हो रहा है। रूस के द्वारा हाल ही में अमेरिका का विरोध करते हुए भारत का समर्थन जताया गया था। रूस के बाद चीन भी टैरिफ को लेकर भारत के पक्ष में खड़ा दिखाई दे रहा है। चीन के राजदूत ने भारत पर लगाए गए टैरिफ की निंदा की। साथ-साथ उन्होंने कहा कि अगर इस समय चुप रहा गया तो आने वाले समय में दबंगई बढ़ सकती है। चीन भारत के साथ इस स्थिति में मजबूत खड़ा हुआ है। चीन के राजदूत के द्वारा यह बयान नई दिल्ली में आयोजित एक प्रोग्राम में दिया गया। उन्होंने कहा कि भारत और चीन के रिश्तों को मजबूत करने की आवश्यकता है। दोनों देश एक दूसरे के प्रतिद्वंद्वी नहीं है बल्कि पड़ोसी होने के साथ साझेदार भी है। दोनों देशों के बीच चल रहे मतभेदों को बातचीत के जरिए सुलझाना चाहिए।