Congress Allegations : कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा आरोप लगाया है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के द्वारा वोट चोरी करने के बाद अब सत्ता चोरी की कोशिश की जा रही है। हाल ही में लोकसभा में पेश किए गए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की बर्खास्तगी के बिल पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि यह बिल विपक्षी सरकारों को गिराने की मंशा से लाया गया है। विपक्षी सरकारों को 30 दिन में गिराया जा सकेगा। लगातार भारतीय जनता पार्टी की सरकार के द्वारा लोकतंत्र को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है। विपक्ष के नेता राहुल गांधी के साथ-साथ कांग्रेस पार्टी के द्वारा लगातार चुनाव आयोग और केंद्र सरकार पर आरोप लगाए जा रहे हैं। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि नागरिकों के द्वारा चुनी हुई सरकार को बनाने या हटाने का अधिकार सरकार का नहीं है। विभिन्न सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग करते हुए विपक्ष को धमकाया जा रहा है। ऐसा कार्य लोकतंत्र को बुलडोजर से खत्म करने जैसा है।
मोदी ने भ्रष्ट लोगों को बनाया मंत्री
मल्लिकार्जुन पढ़ने ने केंद्र सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि जिन लोगों को भारतीय जनता पार्टी के द्वारा भ्रष्ट करार दिया गया था उन्हें भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद मंत्री बना दिया गया है एजेंसियों के द्वारा 193 में मामलों में विपक्षी नेताओं पर कार्रवाई की गई लेकिन सजा सिर्फ दो लोगों को ही हो पाई विपक्ष की कोशिश की मानसून सत्र में वोट चोरी तथा दूसरे मुद्दों को लेकर चर्चा हो लेकिन सरकार के द्वारा इसे नहीं किया गया भारतीय जनता पार्टी और चुनाव आयोग के द्वारा वोटर लिस्ट में गड़बड़ी करके कांग्रेस के वोट काटने की कोशिश की जा रही है कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के द्वारा यह बयान हरियाणा और मध्य प्रदेश की जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्षों की मीटिंग में दिया गया पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि फूट डाल और राज करो कि राजनीति कांग्रेस पार्टी में नहीं चलनी चाहिए।
यूक्रेन का रूस पर बड़ा हमला; न्यूक्लियर प्लांट को बनाया निशाना
गोविंदा और सुनीता के बीच हुआ समझौता; नहीं लेंगे तलाक
पुजारा ने लिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास; लंबे समय से टीम इंडिया से चल रहे थे बाहर
कोहली-रोहित की विदाई की चिंता करना जल्दबाजी : राजीव शुक्ला
कांग्रेस नेता राहुल गांधी और विपक्ष लगातार चुनाव आयोग पर सवाल खड़े कर रहे हैं। राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी का आरोप है कि चुनाव आयोग के द्वारा भारतीय जनता पार्टी को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से चुनाव में गड़बड़ी की जा रही है। इसे लेकर राहुल के द्वारा बिहार में वोटर अधिकार यात्रा की भी शुरुआत की गई। चुनाव आयोग ने राहुल गांधी के द्वारा लगाए गए आरोपों पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए स्पष्ट किया कि राहुल गांधी को 7 दिन में हलफनामा पेश करना होगा अन्यथा देश से माफी मांगे। इन दोनों विकल्पों के अलावा राहुल गांधी के लिए और कोई तीसरा विकल्प नहीं है। निर्वाचन आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए विपक्ष के द्वारा लगाए जा रहे वोट चोरी और बिहार में मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण में गड़बड़ी के आरोपों का जवाब दिया।
हलफनामा नहीं तो आरोप माने जाएंगे बेबुनियाद
मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानिश कुमार के द्वारा की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में लगभग 85 मिनट तक उन्होंने राहुल गांधी के द्वारा लगाए गए आरोपों पर जवाब दिया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को 7 दिन में हलफनामा देना होगा। यदि ऐसा नहीं किया जाता है तो उनके द्वारा लगाए गए सभी आरोप बे बुनियाद माने जाएंगे। किसी भी व्यक्ति के द्वारा यदि उस निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता नहीं होते हुए भी शिकायत दर्ज कराई जाती है तो वह केवल शपथ लेकर ही यह कार्य कर सकता है। चुनाव आयोग ने एक बार फिर वोट चोरी जैसे शब्दों को संविधान का अपमान बताया। मशीन से पढ़ी जाने वाली मतदाता सूची उपलब्ध नहीं करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह वोटर की निजी जानकारी का हनन होगा जिसे सुप्रीम कोर्ट भी मान चुका है। सीसीटीवी वीडियो या वोटिंग का वीडियो किसी को शेयर करना माता बहू और बेटी के लिए उचित नहीं होगा। आयोग लगातार ईमानदारी से कार्य कर रहा है। चुनाव आयोग के लिए कोई पक्ष और विपक्ष नहीं है सब समक्ष हैं।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के द्वारा वोटर अधिकार यात्रा की शुरुआत की गयी। उनके द्वारा शुरू की जा रही इस यात्रा के दौरान कुल 16 दिन में 1300 किलोमीटर का सफर तय किया जाएगा। यह यात्रा लगभग 20 से ज्यादा जिलों से गुजरेगी। वोटर अधिकार यात्रा की शुरुआत राहुल गांधी के द्वारा 17 अगस्त को बिहार के सासाराम से की जाएगी और इसकी समाप्ति 1 सितंबर को बिहार के पटना में होगी। यात्रा की समाप्ति के अवसर पर एक बड़ी रैली का आयोजन किया जाएगा। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और विपक्ष के द्वारा लगातार चुनाव आयोग पर चुनाव में गड़बड़ी के आरोप लगाया जा रहे हैं। उसी उद्देश्य से इस यात्रा को निकाला जा रहा है।

बुनियादी अधिकार बचाने के लिए लड़ाई -राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि वोटर अधिकार यात्रा के द्वारा वह हर नागरिक के बुनियादी अधिकार की रक्षा करने के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं। 1 वोटर 1 वोट को बचाने की यह लोकतांत्रिक लड़ाई है। कांग्रेस पार्टी के द्वारा वोट चोरी के आरोप को लेकर अब सरकार और चुनाव आयोग पर प्रहार करना और तेज कर दिया है। कांग्रेस पार्टी की तरफ से लापता वोट के नाम से एक वीडियो जारी किया गया है जिसमें चुनाव आयोग को लेकर संदेश दिया गया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार चुनाव आयोग पर सवाल खड़े कर रहे हैं। राहुल गांधी के द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद कांग्रेस समेत विपक्ष के द्वारा चुनाव आयोग के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है। राहुल गांधी ने कहा कि यह मामला सिर्फ एक सीट का नहीं है बल्कि ऐसी बहुत सारी सीट हैं जहां पर वोटर लिस्ट में बड़े स्तर पर गड़बड़ी की गई है। राष्ट्रीय स्तर पर इस कार्य को बड़े ही सिस्टमैटिकली किया जा रहा है। चुनाव आयोग पर एक बार फिर बयान देते हुए राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव आयोग और हम दोनों ही इस बात को जानते हैं। पहले हमारे पास इस गड़बड़ी को लेकर किसी भी तरह के कोई सबूत नहीं थे लेकिन अब हमारे पास सबूत मौजूद हैं।
आयोग के रिकॉर्ड से नहीं मिल रहे राहुल के सबूत
चुनाव आयोग की तरफ से राहुल गांधी को भेजे गए पत्र में यह लिखा गया है कि उन्होंने अपनी प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जो दस्तावेज और स्क्रीनशॉट दिखाते हुए चुनाव आयोग पर आरोप लगाए थे वह दस्तावेज और स्क्रीनशॉट चुनाव आयोग के रिकॉर्ड से नहीं मिल रहे हैं। राहुल गांधी के द्वारा जिस महिला को लेकर आरोप लगाया गया था उस महिला ने भी इस बात को स्पष्ट तौर पर झूठा करार दिया है। राहुल गांधी ने एक महिला के दो बार वोट डालने का आरोप लगाया था। भेजे गए पत्र में कर्नाटक के मुख्य चुनाव अधिकारी के द्वारा राहुल गांधी से वह सभी दस्तावेज उपलब्ध कराने की बात कही गई है जिनके आधार पर राहुल गांधी के द्वारा चुनाव आयोग पर आरोप लगाए गए हैं।






