Dream11 Sponsorship Exit: ऑनलाइन गेमिंग बिल के बाद ड्रीम11 टीम इंडिया की स्पॉन्सरशिप छोड़ रहा है, एशिया कप 2025 में बिना स्पॉन्सर उतर सकती है टीम।

टूटेगा dream11 और टीम इंडिया का नाता; ऑनलाइन गेमिंग बिल के बाद लिया फैसला

Dream11 Sponsorship : लंबे समय से भारतीय टीम की स्पॉन्सर के तौर पर dream11 का नाम दिखाई देता था लेकिन अब संभावना जताई जा रही है कि dream11 औDream11 Sponsorshipर भारतीय टीम का रिश्ता खत्म हो जाएगा। भारत सरकार के द्वारा ऑनलाइन गेमिंग बिल 2025 पास कर देने के बाद dream11 ने स्पॉन्सर से हटने का फैसला लिया है। लगातार रिपोर्ट में यह दावा किया जा रहा है लेकिन अभी तक बीसीसीआई और dream11 की तरफ से इसे लेकर आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है। बताया जा रहा है कि 9 सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप 2025 से पहले dream11 टीम इंडिया से अलग हो जाएगी। इसी कारण एशिया कप में भारतीय टीम की जर्सी पर dream11 का लोगो नजर आना मुश्किल है।

2026 तक का कॉन्ट्रैक्ट

बीसीसीआई के द्वारा dream11 के साथ 2023 में कॉन्ट्रैक्ट किया गया था। इस कॉन्ट्रैक्ट के तहत 358 करोड रुपए में dream11 को 3 साल का स्पॉन्सरशिप कॉन्ट्रैक्ट दिया गया था जो 2026 में खत्म होने वाला था। बीसीसीआई और dream11 के बीच हुए कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक dream11 के द्वारा हर घरेलू मुकाबले में बीसीसीआई को 3 करोड़ जबकि विदेशों में खेले गए मुकाबले के लिए एक करोड रुपए मिलते थे। यदि dream11 से कॉन्ट्रेक्ट खत्म होता है तो जल्दी बीसीसीआई के द्वारा नई टेंडर प्रक्रिया शुरू की जा सकती है। बीसीसीआई के सचिव के द्वारा यह जानकारी दी गई कि बीसीसीआई केंद्र सरकार की सभी नीतियों का पालन करता है। ऐसे में सरकार के द्वारा बिल पास कर देने के बाद नियमों के खिलाफ कोई कदम नहीं उठाया जाएगा।

वोट चोरी के बाद भारतीय जनता पार्टी कर रही सत्ता चोरी : खड़गे

यूक्रेन का रूस पर बड़ा हमला; न्यूक्लियर प्लांट को बनाया निशाना

गोविंदा और सुनीता के बीच हुआ समझौता; नहीं लेंगे तलाक

पुजारा ने लिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास; लंबे समय से टीम इंडिया से चल रहे थे बाहर

हाल ही में भारत सरकार के द्वारा पास किए गए ऑनलाइन गेमिंग बिल का असर अब दिखाई देने लगा है। सरकार के द्वारा इस बिल को पास कर देने के बाद ऑनलाइन रियल मनी गेम्स पर पाबंदी लगा दी गई है। जिसके बाद dream11 जैसी कंपनियों के द्वारा अपने कारोबार को बंद किया जा रहा है। संभावना जताई जा रही है कि इसका असर एशिया कप में उतरने के साथ टीम इंडिया पर भी दिखाई देगा। टीम इंडिया 2025 एशिया कप में बिना स्पॉन्सर के दिखाई दे सकती है। dream11 अब तक भारतीय टीम के साथ-साथ इंडियन प्रीमियर लीग में भी विभिन्न टीम के साथ जुड़कर कार्य कर रही थी।

राष्ट्रपति ने दी बिल को मंजूरी

ऑनलाइन गेमिंग बिल 2025 को लोकसभा और राज्यसभा में पास करने के बाद अब राष्ट्रपति के द्वारा भी मंजूर कर दिया गया है। राष्ट्रपति की मंजूरी मिलने के साथ ही अब यह बिल कानून बन गया है। राज्यसभा में इस बिल को 21 अगस्त 2025 को मंजूरी दी गई थी। इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव के द्वारा इस बिल को पेश किया गया था। इस बिल के पास होने के बाद विभिन्न फेंटेसी स्पॉन्सर अब खेल जगत से दूरी बनाते दिखाई दे सकते हैं। ड्रीम 11 ने इंडियन प्रीमियर लीग में vivo की जगह टाइटल स्पॉन्सरशिप 2020 में अपने नाम की थी। इसके बाद 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम की मुख्य स्पॉन्सर भी बनी थी। इस कंपनी को यह 3 साल के लिए मिली थी लेकिन अब सरकार के द्वारा सख्त बिल पेश कर देने के बाद संभावना जताई जा रही है कि टीम इंडिया एशिया कप में बिना स्पॉन्सर के उतार सकती है।

9 सितंबर से होने वाले एशिया कप को लेकर भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। T20 फॉर्मेट में होने वाले टूर्नामेंट में भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करते दिखेंगे जबकि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले गिल को टीम का उप कप्तान बनाया गया है। मुख्य चयन कर्त्ता अजीत आगरकर के द्वारा एशिया कप की टीम की घोषणा की गई। उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया है कि अपनी कप्तानी में पहली बार सूर्यकुमार यादव किसी बड़े टूर्नामेंट में उतरने जा रहे हैं। इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद मोहम्मद सिराज को टीम में नहीं चुना गया है।

Dream11 Sponsorship भारतीय टीम से खत्म होने की कगार पर, ऑनलाइन गेमिंग बिल 2025 के बाद एशिया कप में बिना स्पॉन्सर दिख सकती है टीम इंडिया।
Dream11 Sponsorship भारतीय टीम से खत्म होने की कगार पर, ऑनलाइन गेमिंग बिल 2025 के बाद एशिया कप में बिना स्पॉन्सर दिख सकती है टीम इंडिया।
एशिया कप में ऐसी होगी टीम इंडिया

एशिया कप को लेकर भारतीय टीम की घोषणा की जा चुकी है। इस पर नजर डालें तो विकेटकीपर के तौर पर संजू सैमसन और जितेश शर्मा को टीम में शामिल किया गया है। बल्लेबाजों की सूची में रिंकू सिंह तिलक वर्मा कप्तान सूर्यकुमार यादव गिल और अभिषेक शर्मा शामिल है। ऑलराउंडर की भूमिका शिवम दुबे हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल निभाते हुए दिखाई देंगे जबकि गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह अर्शदीप सिंह कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती कमान संभालेंगे। भारतीय टीम की घोषणा के साथ-साथ रिजर्व प्लेयर की घोषणा भी कर दी गई है। इनमें यशस्वी जयसवाल प्रसिद्ध कृष्णा वाशिंगटन सुंदर रियान पराग और जुरेल शामिल है।

भारत पाक तनाव के कारण यूएई में होगा आयोजन

लंबे समय से भारत और पाकिस्तान के संबंधों में तनाव चल रहा है। कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हो जाने के बाद यह तनाव और बढ़ गया था। भारत के द्वारा इससे पहले पाकिस्तान में आयोजित चैंपियंस ट्रॉफी में भाग नहीं लिया गया था बल्कि भारत के सभी मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू पर खेले गए थे। 2025 में होने वाली एशिया कप की मेजबानी भारत को सौंप गई थी लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध खराब होने के कारण अब इसे न्यूट्रल वेन्यू पर खेला जाएगा। एशिया कप के सभी मुकाबले यूएई में आयोजित किए जाएंगे। भारत और पाकिस्तान के बीच पहला हाई वोल्टेज मुकाबला 14 सितंबर को होगा। यह संभावना जताई जा रही है की दोनों टीमों के द्वारा सुपर 4 में प्रवेश किया जाता है तो एक बार फिर 21 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला देखने को मिल सकता है।

भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में

आने वाले समय में होने वाले एशिया कप के आयोजन को लेकर टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है लेकिन भारत और पाकिस्तान को इस दौरान एक ही ग्रुप में रखा गया है। भारत के ग्रुप में यूएई ओमान और पाकिस्तान को शामिल किया गया है जबकि दूसरे ग्रुप में हांगकांग श्रीलंका बांग्लादेश और अफगानिस्तान शामिल है। ग्रुप में शामिल सभी टीमों के बीच एक-एक मुकाबला खेला जाएगा। भारत का पहला मुकाबला 10 सितंबर को यूएई से होगा। इसके बाद 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा। जिसका सभी दर्शकों को लंबे समय से इंतजार है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *