Finland President India को उभरती शक्ति मानते हुए बोले कि रूस-चीन से तुलना गलत है। मोदी की शांति प्रयासों और पश्चिमी सहयोग की सराहना की।

अमित मिश्रा ने लिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास; लंबे समय से चल रहे थे टीम से बाहर

Amit Mishra Retirement : भारतीय लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे अमित मिश्रा का कैरियर शानदार रहा है। हालांकि उन्हें अब लंबे समय से टीम इंडिया में मौका नहीं मिल रहा था। अंतिम बार उनके द्वारा अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला टीम इंडिया की तरफ से 2017 में खेला गया था। 42 वर्ष के अमित मिश्रा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत 2003 में की थी। बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला खेला था। हाल ही में संन्यास की घोषणा करने वाले अमित मिश्रा भारतीय टीम की तरफ से खेलते हुए कुल 10 ः२०, 36 वनडे मुकाबले तथा 22 टेस्ट मुकाबले खेल चुके हैं। 2003 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत करने वाले अमित मिश्रा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भले ही कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हो लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग में उन्होंने अपनी छाप छोड़ी है।

भारत पर टैरिफ के मुद्दे पर रूसी विदेश मंत्री का बयान -अमेरिका कर रहा सिद्धांतों से विश्वास घात

टैरिफ के दम पर भारत और चीन को नहीं डरा सकता अमेरिका : पुतिन

यूक्रेन युद्ध को लेकर पुतिन से हूं निराश : डोनाल्ड ट्रंप

यूक्रेन के राष्ट्रपति से मुलाकात पर बोले पुतिन- बात करने के लिए आना होगा मास्को

आईपीएल में तीन हैट्रिक लगाने वाले वह विश्व के एकमात्र गेंदबाज हैं। साथ ही आईपीएल में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में अमित मिश्रा सातवें गेंदबाज हैं। इंडियन प्रीमियर लीग में कुल 162 मुकाबले में अमित मिश्रा ने 174 सफलता प्राप्त की है। आखरी बार उनके द्वारा आईपीएल मुकाबला 2024 में लखनऊ सुपरजाइंट्स की तरफ से खेला गया था। आईपीएल में अमित मिश्रा के द्वारा ली गई तीन हैट्रिक अलग-अलग टीमों से खेलते हुए प्राप्त की गई। उन्होंने अपनी पहली हैट्रिक दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से खेलते हुए 2008 में प्राप्त की थी जबकि दूसरी हैट्रिक के 2011 में किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेलते हुए प्राप्त की। आईपीएल की अंतिम और तीसरी हैट्रिक उन्होंने 2013 में सनराइजर्स हैदराबाद में शामिल होने के बाद प्राप्त की।

आईपीएल में लगा चुके तीन हैट्रिक

लेग स्पिनर अमित मिश्रा के नाम कई खास रिकॉर्ड दर्ज है। इंडियन प्रीमियर लीग में उनकी गेंदबाजी की चर्चा बनी रहती थी। लेग स्पिनर अमित मिश्रा इंडियन प्रीमियर लीग में तीन हैट्रिक लेने वाले एकमात्र गेंदबाज हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास की घोषणा करते हुए उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि मेरे जीवन के 25 साल काफी यादगार रहे हैं। मैं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड, सहयोग स्टाफ, परिवार के सदस्य, हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन तथा उन सभी सदस्यों का दिल से धन्यवाद करता हूं जो इस दौरान मेरे साथ खड़े रहे। अमित मिश्रा ने इस दौरान अपने प्रशंसकों का भी शुक्रिया किया। उन्होंने लिखा मेरे इस सफर को दर्शकों के द्वारा दिए गए प्यार और समर्थन ने और भी यादगार बना दिया। क्रिकेट से मुझे बहुत सारी सीख और यादें प्राप्त हुई है। इन यादों को मैं लंबे समय तक संभाल कर रखूंगा।

Amit Mishra Retirement    की घोषणा के साथ भारतीय लेग स्पिनर ने 22 टेस्ट में 76 विकेट और IPL में 174 विकेट सहित तीन हैट्रिक का अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया।
Amit Mishra Retirement की घोषणा के साथ भारतीय लेग स्पिनर ने 22 टेस्ट में 76 विकेट और IPL में 174 विकेट सहित तीन हैट्रिक का अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया।
मिश्रा ने 22 टेस्ट मुकाबलों में प्राप्त किए 76 विकेट

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करने वाले अमित मिश्रा ने टीम इंडिया की तरफ से खेलते हुए कुल 22 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने कुल 76 विकेट अपने नाम की है। टेस्ट फॉर्मेट में अमित मिश्रा के द्वारा 71 रन पर पांच विकेट बेस्ट प्रदर्शन किया गया। वनडे फॉर्मेट में उन्होंने कुल 36 मुकाबले खेले जिनमें उन्हें 64 विकेट प्राप्त हुए। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 48 रन पर छह विकेट रहा। T20 फॉर्मेट में अमित मिश्रा को ज्यादा मौके नहीं मिले। टीम इंडिया की तरफ से उन्हें सिर्फ 10 से T20 मुकाबले ही खेलने को मिले जिन में उन्होंने 16 विकेट प्राप्त किये।

आईपीएल में सफल रहे अमित मिश्रा

2003 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत करने वाले अमित मिश्रा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भले ही कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हो लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग में उन्होंने अपनी छाप छोड़ी है। आईपीएल में तीन हैट्रिक लगाने वाले वह विश्व के एकमात्र गेंदबाज हैं। साथ ही आईपीएल में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में अमित मिश्रा सातवें गेंदबाज हैं। इंडियन प्रीमियर लीग में कुल 162 मुकाबले में अमित मिश्रा ने 174 सफलता प्राप्त की है। आखरी बार उनके द्वारा आईपीएल मुकाबला 2024 में लखनऊ सुपरजाइंट्स की तरफ से खेला गया था। आईपीएल में अमित मिश्रा के द्वारा ली गई तीन हैट्रिक अलग-अलग टीमों से खेलते हुए प्राप्त की गई। उन्होंने अपनी पहली हैट्रिक दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से खेलते हुए 2008 में प्राप्त की थी जबकि दूसरी हैट्रिक के 2011 में किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेलते हुए प्राप्त की। आईपीएल की अंतिम और तीसरी हैट्रिक उन्होंने 2013 में सनराइजर्स हैदराबाद में शामिल होने के बाद प्राप्त की।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *