Asia Cup Hockey: भारत ने चीन को 7-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया, अब खिताबी मुकाबला दक्षिण कोरिया से होगा, विजेता को वर्ल्ड कप टिकट मिलेगा।

हॉकी एशिया कप के फाइनल में भारत; कोरिया के साथ होगा फाइनल मुकाबला

Asia Cup Hockey : बिहार में चल रहे एशिया कप में भारतीय टीम के द्वारा लगातार शानदार प्रदर्शन किया जा रहा है।  सुपर 4 के अंतिम मुकाबले में भारतीय टीम ने चीन पर शानदार जीत प्राप्त करते हुए फाइनल में प्रवेश कर लिया है। भारतीय टीम ने चीन के साथ खेल गए मुकाबले को 7-0 से अपने नाम किया। भारत अब एशिया कप टूर्नामेंट जीतने से सिर्फ एक जीत दूर है। एशिया कप फाइनल के लिए भारत और दक्षिण कोरिया के बीच भिड़ंत होगी। दोनों टीमों के बीच होने वाला फाइनल मुकाबला रविवार को खेला जाएगा। चीन के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। एक के बाद एक नियमित अंतराल पर भारतीय टीम के द्वारा गोल किए गए जबकि चीन को भारतीय टीम ने गोल करने का कोई अवसर प्रदान नहीं किया। चीन के खिलाफ खेले गए मुकाबले में शिलानंद को मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया।

यूक्रेन युद्ध पर मोदी ने की फ्रांस के राष्ट्रपति से बातचीत

बाढ़ से पाकिस्तान में 3900 गांव प्रभावित; 50 की हो चुकी अब तक मौत

भारत और नेपाल के बीच विवाद में चीन का हस्तक्षेप से इनकार

एशिया कप के लिए भारतीय टीम दुबई रवाना; 9 सितंबर से शुरू होगा टूर्नामेंट

मलेशिया को हरा कोरिया पहुंचा फाइनल में

भारत का फाइनल में मुकाबला कोरिया की टीम से होगा। कोरिया ने मलेशिया को हराते हुए फाइनल में सफर तय किया है। कोरिया और मलेशिया के बीच खेले गए मुकाबले को कोरिया ने 4-3 से अपने नाम किया। मलेशिया एक बार फिर एशिया कप जीतने का सपना पूरा नहीं कर पाया। दक्षिण कोरिया की टीम ने उसे एक बार फिर हराया। 2022 के एशिया कप के फाइनल मुकाबले में भी मलेशिया की टीम को कोरिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

हॉकी एशिया कप में भारतीय टीम के द्वारा लगातार शानदार प्रदर्शन किया जा रहा है। सुपर 4 स्टेज में मलेशिया के खिलाफ खेले गए  मुकाबले में भारतीय टीम ने मलेशिया को हराया। मलेशिया की टीम को भारतीय टीम ने 4-1 से हराया। इस जीत के साथ टीम इंडिया सुपर 4 की अंक तालिका में सबसे ऊपर पहुंच गई है। बिहार के राजगीर में चल रहे इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम के प्रदर्शन में निरंतरता देखने को मिल रही है। भारत की तरफ से मलेशिया के खिलाफ खेले गए मुकाबले में मनप्रीत सिंह सुखजीत सिंह शिलानंद और विवेक सागर के द्वारा गोल किए गए जबकि मलेशिया की तरफ से एकमात्र गोल सफीक हसन के द्वारा किया गया। इससे पहले टीम इंडिया का सुपर 4 में पहला मुकाबला साउथ कोरिया के खिलाफ था। साउथ कोरिया और टीम इंडिया के बीच खेला गया यह मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ था। दोनों ही टीम दो-दो पर रुकी थी। दक्षिण कोरिया से मुकाबला ड्रॉ रहने के बावजूद मलेशिया के खिलाफ मिली जीत से टीम इंडिया सुपर 4 की अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई है जबकि कोरिया की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। दूसरे स्थान पर चीन जबकि मलेशिया की टीम तीसरे स्थान पर बनी हुई है।

 

अंक तालिका में टॉपर भारत

बिहार में चल रहे एशिया कप में भारतीय टीम लगातार से शानदार प्रदर्शन कर रही है। हॉकी एशिया कप में दो पूल बनाए गए हैं। पूल ए में भारतीय टीम टॉप पर पहुंच गई है। भारतीय टीम के द्वारा अब तक एशिया कप में दो मुकाबले खेले गए हैं जिनमें दोनों में दोनों में जीत दर्ज की। इस तरह 6 अंकों के साथ भारत सबसे ऊपर है। दूसरे स्थान पर चीन है जिसके द्वारा दो मुकाबले खेले गए हैं। चीन के द्वारा एक मुकाबले में जीत दर्ज की गई है जबकि एक मुकाबले में उसे हार का सामना करना पड़ा है। इस तरह उसके तीन अंक है। जापान भी दो मुकाबले खेलने के बाद चीन के बराबर तीन अंक प्राप्त कर सकी है। जापान की टीम को एक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है जबकि एक मुकाबला जापान ने जीता है। कजाकिस्तान की टीम अपने खेले गए दोनों मुकाबले में से एक भी मुकाबला नहीं जीत सकी और वह अंक तालिका में सबसे नीचे है।

Asia Cup Hockey: भारत ने चीन को 7-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया, अब खिताबी मुकाबला दक्षिण कोरिया से होगा, विजेता को वर्ल्ड कप टिकट मिलेगा।
Asia Cup Hockey: भारत ने चीन को 7-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया, अब खिताबी मुकाबला दक्षिण कोरिया से होगा, विजेता को वर्ल्ड कप टिकट मिलेगा।

बिहार के राजगीर में खेले जा रहे एशिया कप 2025 में भारतीय टीम ने जीत से शुरुआत की है। भारतीय टीम ने अपने पहले मुकाबले में चीन को हराया। एशिया कप 2025 के पहले मुकाबले भारतीय टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने शानदार खेल दिखाते हुए हैट्रिक लगाई। टीम इंडिया की तरफ से उन्होंने 20 वे 33 वे और 47 वे मिनट में गोल करते हुए मजबूती प्रदान की। भारत और चीन के बीच खेले गए पहले मुकाबले में कुल 7 गोल किए गए जो सभी पेनल्टी कॉर्नर पर किये गए। भारतीय टीम की तरफ से पहले गोल दूसरे क्वार्टर में जुगराज सिंह के द्वारा किया गया।

भारत में होने वाले हॉकी एशिया कप को लेकर पाकिस्तान की टीम ने अपना नाम वापस ले लिया है। पाकिस्तान के साथ-साथ ओमान की टीम ने भी हटने का निर्णय लिया है। इसके बाद कजाकिस्तान और बांग्लादेश को मौका दिया गया है। पाकिस्तान ने अधिकृत रूप से एशिया कप से ऑफिशियल हटने का ऐलान कर दिया है। हॉकी इंडिया के द्वारा दिए गए बयान के मुताबिक पाकिस्तान की टीम ने भारत आने से इनकार कर दिया है और इसी के साथ-साथ ओमान की टीम भी टूर्नामेंट से हट गई है। इसी कारण कजाकिस्तान और बांग्लादेश को टूर्नामेंट के ड्रॉ में शामिल किया गया है।

 

एशिया कप से मिलेगा वर्ल्ड कप का टिकट

बिहार के राजगीर में होने वाले एशिया कप को टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। एशिया कप जीतने वाली टीम को 2026 में होने वाले हॉकी वर्ल्ड कप के लिए टिकट मिल जाएगा। पाकिस्तान के द्वारा एशिया कप से हटने के साथ ही वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करने का एक मौका हाथ से निकाल दिया गया है। हॉकी का अगला वर्ल्ड कप 2026 में बेल्जियम और नीदरलैंड की मेजबानी में खेला जाएगा। एशिया कप जीतने वाली टीम वर्ल्ड कप में सीधे तौर पर क्वालीफाई कर जाती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *