Vice President Election में एनडीए ने राधाकृष्णन को उतारा, इंडिया गठबंधन ने सुदर्शन रेड्डी को मैदान में उतारा। शाम को चुनाव परिणाम घोषित होंगे।

उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मुकाबला आज

Vice President Election : उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ के द्वारा इस्तीफा दे दिए जाने के बाद से लगातार उपराष्ट्रपति पद खाली चल रहा है। चुनाव आयोग के द्वारा चुनाव कार्यक्रम जारी कर देने के बाद आज उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव संपन्न होंगे। सत्ता पक्ष के साथ-साथ विपक्ष के द्वारा भी उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार की घोषणा की जा चुकी है। एनडीए ने उपराष्ट्रपति पद के लिए राधाकृष्णन को उम्मीदवार बनाया है जबकि इंडिया गठबंधन ने सुदर्शन रेड्डी को मैदान में उतारा है। उपराष्ट्रपति पद के लिए आज 10:00 से शाम 5:00 बजे तक वोटिंग होगी। बताया जा रहा है कि कुल 781 सांसदों के द्वारा वोट डाले जाएंगे। मतदान होने के बाद शाम 6:00 बजे मतगणना होगी। मतगणना के बाद चुनाव परिणाम घोषित किया जाएगा।

रोचक रहेगी विभिन्न पार्टियों की भूमिका

आज होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव में इंडिया गठबंधन के साथ-साथ सत्ता पक्ष के द्वारा भी पूरी कोशिश की जा रही है। इस दौरान विभिन्न पार्टियों की भूमिका पर निगाह टिकी हुई है। संभावना जताई जा रही है कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा आज होने वाले मतदान के दौरान पहला वोट डाला जा सकता है। उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले BRS  और उड़ीसा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की पार्टी के द्वारा उपराष्ट्रपति चुनाव से हटने का निर्णय लिया है। उनके द्वारा किसी भी पार्टी के प्रत्याशी को समर्थन नहीं किया जाएगा। पंजाब में चल रही बाढ़ की स्थिति के कारण शिरोमणि अकाली दल के सांसद भी मतदान नहीं करेंगे। दूसरी तरफ ओवैसी के द्वारा उपराष्ट्रपति पद के लिए इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को समर्थन करने की बात कही गई है। जगदीप धनखड़ के द्वारा 21 जुलाई को अचानक अपने पद से इस्तीफा दे दिया गया था। ऐसे में आज होने वाले चुनाव के बाद देश को नया उपराष्ट्रपति मिलेगा।

रोहित कोहली की अनुपस्थिति में आसान नहीं होगा टीम इंडिया का सफर

सोशल मीडिया के विरोध प्रदर्शन में हिंसा के बाद नेपाल के गृहमंत्री ने दिया इस्तीफा

X  ने खोली पाक प्रधानमंत्री की पोल; 1965 की जंग को बताया पाकिस्तान की पॉलिटिकल और स्ट्रैटेजिक हार

चीन ने की टैरिफ के मुद्दे पर अमेरिका के खिलाफ एकजुटता की अपील

सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस रह चुके सुदर्शन रेड्डी

एनडीए के द्वारा उम्मीदवार घोषित करने के बाद अब इंडिया गठबंधन के द्वारा भी अपना उपराष्ट्रपति उम्मीदवार घोषित कर दिया गया है। इंडिया गठबंधन की तरफ से सुदर्शन रेड्डी को उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार बनाया गया है। सुदर्शन रेड्डी सुप्रीम कोर्ट के पूर्व रिटायर्ड जस्टिस है। एनडीए और इंडिया गठबंधन के द्वारा उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार घोषित कर देने के बाद अब स्थिति स्पष्ट हो गई है। उपराष्ट्रपति पद के लिए सुदर्शन रेड्डी का मुकाबला एनडीए के उम्मीदवार राधाकृष्णन से होगा।

 

दक्षिण से दोनों उम्मीदवार

एनडीए और इंडिया गठबंधन के द्वारा उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार घोषित कर देने के बाद उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी को लेकर स्थिति स्पष्ट हो गई है। दोनों तरफ से घोषित किए गए उम्मीदवार दक्षिण से हैं। राधाकृष्ण तमिलनाडु से आते हैं जबकि इंडिया गठबंधन के द्वारा घोषित किए गए सुदर्शन रेड्डी आंध्र प्रदेश से हैं। सुदर्शन रेड्डी गुवाहाटी हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रहने के साथ-साथ गोवा के पहले लोकायुक्त भी रह चुके हैं। सुदर्शन रेड्डी को पहली बार सुप्रीम कोर्ट का जज 2007 में नियुक्त किया गया था।

 

राज्यपाल के पद पर मौजूद राधाकृष्णन

NDA  की तरफ से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बनाए गए राधाकृष्णन फिलहाल राज्यपाल के पद पर कार्यरत हैं। वह इस समय महाराष्ट्र में राज्यपाल के पद की भूमिका निभा रहे हैं। इससे पहले वह झारखंड के राज्यपाल भी रह चुके हैं। राधाकृष्णन ने इससे पहले तेलंगाना के राज्यपाल और पुडुचेरी के उपराज्यपाल का अतिरिक्त कार्यभार भी संभाला था। उन्होंने यह अतिरिक्त कार्यभार मार्च से जुलाई 2024 के बीच संभाला था। राधाकृष्णन कोयंबटूर से दो बार लोकसभा के सांसद रह चुके हैं जबकि तमिलनाडु भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पर भी राधाकृष्णन ने अहम भूमिका निभाई थी। जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिए जाने के बाद लगातार नए उपराष्ट्रपति उम्मीदवार की घोषणा को लेकर चर्चा चल रही है। भारतीय जनता पार्टी अपने सहयोगी दलों के साथ मिलकर मजबूत उम्मीदवार उतारने की कोशिश कर रही है जबकि दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन भी भाजपा को कड़ी टक्कर देने की कोशिश करेगा। भारतीय जनता पार्टी के अंदर चल रही आंतरिक खींचतान के कारण इंडिया गठबंधन को उपराष्ट्रपति चुनाव में मजबूती मिल सकती है। हाल ही में कांस्टीट्यूशन क्लब के चुनाव में भाजपा के राजीव प्रताप रूडी के द्वारा भारतीय जनता पार्टी के ही संजीव बालियान को हराने का असर भी उपराष्ट्रपति चुनाव पर देखा जा रहा है।

Vice President Election में एनडीए ने राधाकृष्णन को उतारा, इंडिया गठबंधन ने सुदर्शन रेड्डी को मैदान में उतारा। शाम को चुनाव परिणाम घोषित होंगे।
Vice President Election में एनडीए ने राधाकृष्णन को उतारा, इंडिया गठबंधन ने सुदर्शन रेड्डी को मैदान में उतारा। शाम को चुनाव परिणाम घोषित होंगे।
दो व्यक्ति नई विचारधाराओं के बीच हो मुकाबला -सुदर्शन

इंडिया गठबंधन के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी ने कहा कि मेरे और राधाकृष्णन के बीच के किसी तरह की कोई निजी लड़ाई नहीं है। मैं कभी भी राधाकृष्णन से व्यक्तिगत तौर पर मिला भी नहीं हूं। इसीलिए मैं यह चाहता हूं कि हमारे बीच होने वाली लड़ाई व्यक्तिगत लड़ाई होने के बजाय विचारधाराओं की लड़ाई हो। एनडीए की तरफ से उपराष्ट्रपति के उम्मीदवार बनाए गए राधाकृष्ण आरएसएस के सदस्य हैं। मैं उनकी विचारधारा से सहमत नहीं हूं जिससे वह जुड़े हुए हैं। अमित शाह के बयान पर बोलते हुए सुदर्शन रेड्डी ने कहा कि मैं उनसे इस मुद्दे पर बहस करना चाहता हूं। जिस फैसले का उनके द्वारा जिक्र किया गया वह फैसला मेरा नहीं था बल्कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला था। 40 पेज के इस फैसले को अमित शाह को पढ़ना चाहिए। यदि वह इसे पढ़ लेते तो ऐसी टिप्पणी नहीं करते।

आगामी समय में होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर एनडीए और इंडिया गठबंधन की तरफ से उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गई है। जिसके बाद दोनों उम्मीदवारों के द्वारा नामांकन भी दाखिल कर दिया गया है। इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार पर बड़ा बयान देते हुए देश के गृहमंत्री अमित शाह ने उन्हें उग्रवाद का मददगार करार दिया है। उनका कहना है कि सुदर्शन रेड्डी के द्वारा नक्सलियों की मदद की गई थी। केरल में आयोजित एक न्यूज़ कॉन्क्लेव में उन्होंने यह बयान दिया। अमित शाह ने कहा कि सुदर्शन रेड्डी विपक्ष के प्रत्याशी हैं। यह वही उम्मीदवार हैं जिसके द्वारा वामपंथी उग्रवाद और नक्सलवाद को समर्थन दिया गया। केरल नक्सलवाद और उग्रवाद का दर्द झेल चुका है। ऐसे में केरल की जनता कांग्रेस के द्वारा चुने गए प्रत्याशी को जरूर देखेगी। इसी के साथ उन्होंने उपराष्ट्रपति चुनाव को साउथ बनाम साउथ कहने पर भी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि उपराष्ट्रपति किसी क्षेत्र विशेष का नहीं होकर पूरे देश का होता है। किसी भी उम्मीदवार को किसी क्षेत्र में सीमित करना सही नहीं है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *