Pakistan PM Statement : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने एक बार फिर भारत को लेकर उग्र बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना के द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के खिलाफ पाकिस्तान की सेना के द्वारा बहादुरी से कार्य किया गया। एक मजबूत दीवार की तरह सेना और जनता ने मिलकर लड़ाई लड़ी। यह पहली बार नहीं है। इससे पहले भी हम दुश्मन के घमंड को कई बार कुचल चुके हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के द्वारा लगातार शांति के प्रयास किए जाते हैं लेकिन भारत के द्वारा उकसाने की कार्रवाई करने के बाद मजबूर होना पड़ता है। पाकिस्तान के द्वारा लगातार शांति को आगे बढ़ाया जाता रहा है। क्षेत्रीय माहौल की हकीकत से भी अनजान नहीं बनना चाहिए। आतंकवाद के साथ-साथ दूसरे दुश्मन देश से कैसे निपटना है। इस पर हमारे द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। हम अपनी रक्षा क्षमताओं को मजबूत और आधुनिक बनाने पर ध्यान दे रहे हैं। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कश्मीर को लेकर भी बयान दिया। उन्होंने कहा की वहां पर लोग लंबे समय से आतंकवाद को सहन कर रहे हैं। उनकी आजादी की लड़ाई को भारत सरकार के द्वारा दबाव पूर्व को दबा जा रहा है।
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मुकाबला आज
रोहित कोहली की अनुपस्थिति में आसान नहीं होगा टीम इंडिया का सफर
सोशल मीडिया के विरोध प्रदर्शन में हिंसा के बाद नेपाल के गृहमंत्री ने दिया इस्तीफा
X ने खोली पाक प्रधानमंत्री की पोल; 1965 की जंग को बताया पाकिस्तान की पॉलिटिकल और स्ट्रैटेजिक हार
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के द्वारा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के द्वारा दिए गए एक बयान के बाद उनकी पोल खोल दी गई। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के द्वारा 1965 के युद्ध को लेकर बयान दिया गया था। उन्होंने कहा था कि हमारे देश के सैनिकों के द्वारा बड़े ही वीरता और एकता का प्रदर्शन किया गया। 1965 के युद्ध में पाकिस्तान की सेना ने यह साबित कर दिया कि दुश्मन की हमले को किस तरह नाकाम किया जा सकता है। हम अपनी रक्षा करने में पूरी तरह सक्षम है। 1965 की एकता की भावना अभी भी निरंतर जारी है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के द्वारा दिए गए इस बयान के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Xने उनका जवाब दिया। जवाब में लिखा 1965 का युद्ध पाकिस्तान की बड़ी हार थी। पाकिस्तान के द्वारा कश्मीर में विद्रोह भड़काने की पूरी कोशिश की गई लेकिन भारत के द्वारा दिए गए जवाब के कारण पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा।
पाकिस्तान के पंजाब में इस समय पानी आफत बना हुआ है। 23 अगस्त से आ रही बाढ़ के कारण पाकिस्तान में अब तक 50 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 3900 गांव पानी से प्रभावित बताया जा रहे हैं। इस क्षेत्र में प्रवाहित होने वाली सतलज चुनाव और रवि नदी उफान पर हैं। चारों तरफ पानी पानी दिखाई दे रहा है। बाढ़ के कारण हजारों एकड़ फसल अब तक खराब हो चुकी है। आने वाले समय में यदि स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो और भी खतरनाक आंकड़े सामने आ सकते हैं। पाकिस्तान सरकार के द्वारा यह दावा किया जा रहा है कि बाढ़ से प्रभावित लोगों को लगातार सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। लगभग 18 लाख लोगों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से हटाकर सुरक्षित स्थानों तक पहुंचा जा चुका है।
पाकिस्तान सरकार के द्वारा मृतको के परिवार को 10-10 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की है। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में आ रही बाढ़ से गुजरात और सियालकोट जिले सबसे ज्यादा प्रभावित बताई जा रहे हैं। हालांकि कुछ इलाकों में पिछले कुछ समय में पानी की मात्रा में कमी देखने को मिली है लेकिन पानी का स्तर अभी भी ज्यादा बना हुआ है। लगातार बाढ़ के कारण बिजली कंपनियों को बड़े स्तर पर नुकसान उठाना पड़ रहा है जबकि रेलवे ट्रैक तथा सड़क पानी में डूब गए हैं। इस कारण पांच अलग-अलग रूट पर ट्रेन सेवाओं को बंद कर दिया गया है। वर्तमान में बाढ़ की समस्या से जूझ रहे पाकिस्तान के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने चेतावनी जारी करते हुए आने वाले समय में पंजाब सिंध और इस्लामाबाद में भारी बारिश होने की संभावना जताई है।

‘पानी को राजनीति से अलग रखें भारत’
पाकिस्तान के द्वारा लगातार भारत पर विभिन्न तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं। पाकिस्तान के मंत्री ने पंजाब प्रांत में आई बाढ़ के मुद्दे को लेकर कहा कि भारत की तरफ से पानी छोड़ना एक खराब रणनीति का हिस्सा है। भारत के द्वारा लगातार नदियों में पानी को रोका जा रहा था फिर अचानक इसे छोड़ दिया जाता है। अचानक पानी छोड़ने के कारण पाकिस्तान में बड़े स्तर पर नुकसान उठाना पड़ता है। भारत को पानी को राजनीति से अलग रखना चाहिए। पाकिस्तान के मंत्री के द्वारा भारत पर पानी छोड़ने की जानकारी नहीं देने का भी आरोप लगाया गया। उन्होंने कहा है कि यह अच्छा नहीं है। पाकिस्तान के मंत्री के द्वारा यह आरोप ऐसे समय में लगाया गया है जब भारत के द्वारा पहले ही पाकिस्तान को अलर्ट जारी कर दिया गया था।
कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हो जाने के बाद भारत के द्वारा पाकिस्तान को लेकर कठोर कदम उठाए गए थे। भारत ने लंबे समय से चल रहे सिंधु जल समझौते को भी रद्द कर दिया था। सिंधु जल समझौते के रद्द होने के बाद भारत और पाकिस्तान के मध्य किसी भी तरह की जानकारी साझा नहीं की जा रही थी लेकिन भारत सरकार के द्वारा इंसानियत के आधार पर पाकिस्तान को बाढ़ की जानकारी दी गई है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार पाकिस्तान को जानकारी उपलब्ध कराई गई है। भारतीय विदेश मंत्रालय के मुताबिक पाकिस्तान को यह सूचना मानवीय सहायता के आधार पर दी गई है। आमतौर पर किसी भी बाढ़ से जुड़ी हुई चेतावनी भारत और पाकिस्तान के वाटर कमिश्नर के द्वारा आदान-प्रदान की जाती थी लेकिन ऑपरेशन सिन्दूर के बाद दोनों देशों के बीच बातचीत लगभग बंद है।