Asia Cup Final में भारत 11वीं बार उतरेगा। बांग्लादेश या पाकिस्तान से होगा फाइनल। अभिषेक शर्मा की पारी और सूर्यकुमार यादव का बयान सुर्खियों में।

भारत-पाकिस्तान मुकाबले को भारतीय कप्तान नहीं मानते रायवलरी

India Pakistan Match : भारत और पाकिस्तान का मुकाबला हो और इसकी चर्चा ना हो ऐसा हो नहीं सकता। भारत और पाकिस्तान के मुकाबले को लंबे समय से दर्शकों के साथ-साथ पूरी दुनिया में पसंद किया जाता है। दोनों देशों के बीच तनाव होने के साथ-साथ खेल में भी होड़ नजर आती है लेकिन भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एशिया कप के सुपर चार मुकाबले में भारतीय टीम के द्वारा पाकिस्तान को हरा देने के बाद भारत और पाकिस्तान के मुकाबले को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले को रायवलरी नहीं माना है। उनका मानना है कि दो टीमों के बीच 14- 15 मुकाबले होते हैं और अगर दोनों टीमों के द्वारा 7-7 मुकाबला जीत लिए जाते हैं तो मानते हैं कि दोनों टीम बराबर की है लेकिन एक टीम के द्वारा कुल खेले गए 14 मुकाबले में से 10- 12 मैच जीत लिए जाते हैं जबकि दूसरी टीम के द्वारा सिर्फ एक या दो जीत प्राप्त की जाती है तो बताओ टक्कर कहां है। सूर्यकुमार यादव ने यह जवाब भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले को लेकर कहीं। भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक अंतरराष्ट्रीय T20 फॉर्मेट में यह कुल 15 वा मुकाबला था जिसमें भारतीय टीम ने 12 जीत प्राप्त की है जबकि पाकिस्तान की टीम को सिर्फ तीन मुकाबले में जीत प्राप्त हुई है।

भारत के साथ अपने रिश्तों का ख्याल रखेगा सऊदी अरब

बगराम एयरबेस को लेकर डोनाल्ड ट्रंप ने दी अफगानिस्तान को धमकी

नेपाल अंतरिम सरकार में पांच मंत्री आज लेंगे शपथ; पीएम ने की नाम की सिफारिश

भारतीय खिलाड़ियों ने फिर नहीं मिलाये पाकिस्तान खिलाड़ियों से हाथ; तनाव का दिखा असर

पाकिस्तान को उल्टा पड़ा अग्रेशन का दांव

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप के सुपर 4 में खेले गए मुकाबले में तनाव स्पष्ट देखने को मिला। दोनों टीमों के बीच खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम एशिया कप की पहली हार को पीछे छोड़ते हुए आक्रामक मूड में दिखाई दे रही थी लेकिन भारतीय टीम के द्वारा किए गए प्रदर्शन के आगे वह बेबस नजर आई। भारतीय पारी शुरू होते ही पाकिस्तान के खिलाड़ियों के द्वारा भारतीय खिलाड़ियों के साथ स्लेजिंग शुरू कर दी गई थी। अभिषेक शर्मा और गिल के साथ पाकिस्तान के खिलाड़ियों की बहस स्पष्ट दिखाई दे रही थी लेकिन इसके बावजूद भारतीय खिलाड़ियों ने अपना धैर्य नहीं खोया और लगातार पाकिस्तान के गेंदबाजों की धुनाई जारी रखी।

खराब व्यवहार ने किया मुझे प्रेरित अभिषेक

पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले के दौरान पाकिस्तान के खिलाड़ियों के साथ हुई तनातनी को लेकर अभिषेक शर्मा से जब मैच समाप्त होने के बाद सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के खिलाड़ियों के द्वारा हमारे साथ बिना किसी वजह के बहस की जा रही थी। यह हमें पसंद नहीं आ रही थी। उनकी बातों का जवाब मैंने अपने बल्ले से देने की कोशिश की। पाकिस्तान के खिलाड़ियों के द्वारा किए गए खराब व्यवहार ने मुझे अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। बता दे कि पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में अभिषेक शर्मा ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए मात्र 39 गेंद में 74 रन बनाए थे। इसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का अवार्ड भी दिया गया। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी अभिषेक शर्मा और गिल पर बातचीत करते हुए कहा कि यह जोड़ी काफी शानदार है। फायर और आइस के कॉन्बिनेशन के समान गिल और अभिषेक शर्मा प्रदर्शन कर रहे हैं।

India Pakistan Match के बाद सूर्यकुमार यादव ने कहा कि यह कोई रायवलरी नहीं है। भारत ने 15 में से 12 मुकाबले जीतकर दबदबा कायम किया।
India Pakistan Match के बाद सूर्यकुमार यादव ने कहा कि यह कोई रायवलरी नहीं है। भारत ने 15 में से 12 मुकाबले जीतकर दबदबा कायम किया।
भारत के सलामी बल्लेबाजों ने तोड़ी पाकिस्तान की आस

पाकिस्तान के द्वारा निर्धारित 20 ओवर में 171 रन बनाए जाने के बाद 172 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत शानदार रही। पारी की शुरुआत करने उतरे अभिषेक शर्मा और गिल ने शानदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान टीम के साथ-साथ पाकिस्तान के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया। दोनों बल्लेबाजों के द्वारा ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान टीम को हार का आभास करा दिया गया था। पावर प्ले में भारतीय टीम ने बिना विकेट खोए 69 रन बनाए। अभिषेक शर्मा और गिल ने पहले विकेट के लिए 105 रन की साझेदारी की। एशिया कप में अब तक अच्छा नहीं कर पाए गिल ने भी पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए 47 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 167 रन था।

सस्ते में चले भारतीय कप्तान

अभिषेक शर्मा और गिल के द्वारा शानदार ताबड़तोड़ शुरुआत देने के बाद गिल का विकेट 105 रन पर गिरा। 105 रन के स्कोर पर भारतीय टीम का पहला विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव इस मुकाबले में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके। सूर्यकुमार यादव इस मुकाबले में बिना खाता खोले हरीश रउफ का शिकार बने। इस तरह भारतीय टीम ने एक रन बनाने में अपने दो विकेट गंवा दिए थे लेकिन पारी की शुरुआत करनी उतरे अभिषेक शर्मा पर इसका कोई असर दिखाई नहीं दिया। उन्होंने एक छोर को संभाल कर बल्लेबाजी करते हुए ताबड़तोड़ अंदाज में टीम इंडिया को लक्ष्य के करीब पहुंचाने का कार्य किया। अभिषेक शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 39 गेंद पर 74 रनों की शानदार पारी खेली। अभिषेक शर्मा के द्वारा की गई बल्लेबाजी के लिए पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में मैन ऑफ द मैच का अवार्ड भी दिया गया। अभिषेक शर्मा के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे तिलक वर्मा और संजू सैमसन ने धीरे-धीरे टीम इंडिया को स्कोर तक पहुंचाने का कार्य किया। संजू सैमसन के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी हार्दिक पांड्या और तिलक वर्मा ने मिलकर टीम इंडिया को जीत दिलाई। संजू सैमसन ने 13 रन बनाये जबकि हार्दिक पांड्या 7 रन बनाकर नाबाद लौटे। तिलक वर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ किए गए इस मुकाबले में 19 गेंद पर 30 रन की पारी खेली।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *