Asia Cup India : एशिया कप में भारतीय टीम के द्वारा लगातार शानदार प्रदर्शन किया जा रहा है। शुरुआती मुकाबले में जीत प्राप्त करते हुए भारतीय टीम के द्वारा सुपर 4 में प्रवेश किया गया था। सुपर चार में भी टीम इंडिया का प्रदर्शनी लगातार जारी है। सुपर चार में खेले गए बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले को जीत में बदलते हुए भारतीय टीम ने एशिया कप के फाइनल में लगभग जगह बना ली है। भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए मुकाबले को भारतीय टीम ने 41 रन से अपने नाम किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम की तरफ से 169 रन बनाए गए थे जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम लक्ष्य से काफी दूर रह गई और इस तरह भारतीय टीम एशिया कप के फाइनल में अपनी जगह लगभग सुनिश्चित कर चुकी है।
संयुक्त राष्ट्र महासभा में यूक्रेन के राष्ट्रपति ने की रूस पर रोक लगाने की अपील
नाटो और यूरोप की मदद से यूक्रेन रूस से खाली कराएगा कब्जा : ट्रंप
संयुक्त राष्ट्र महासभा में डोनाल्ड ट्रंप ने फिर लिया भारत पाक संघर्ष विराम का क्रेडिट
डोनाल्ड ट्रंप के काफिले के कारण फ्रांस के राष्ट्रपति फंसे जाम में
भारतीय टीम के द्वारा एशिया कप के सुपर 4 मुकाबले में बांग्लादेश को हराने के बाद टीम इंडिया का फाइनल में पहुंचना लगभग हो गया है जबकि दूसरी टीम के लिए अभी इंतजार किया जा रहा है। भारतीय टीम ने अपने सुपर चार के मुकाबले में पहले पाकिस्तान की टीम को हराया था। उसके बाद दूसरे सुपर चार मुकाबले में बांग्लादेश की टीम को हराते हुए टीम इंडिया के चार अंक हो गए हैं जबकि बांग्लादेश और पाकिस्तान के अभी दो-दो अंक ही हैं। दोनों टीमों के बीच होने वाले आखिरी सुपर 4 के मुकाबले को जिस टीम के द्वारा जीत लिया जाएगा वह टीम भारत के साथ फाइनल मुकाबला खेलेगी। श्रीलंका की टीम सुपर 4 के दो मुकाबले हारने के कारण बाहर हो चुकी है। आखिरी मुकाबले को जीतकर भी वह सिर्फ दो अंक तक ही पहुंच पाएगी। इस तरह एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होने की संभावना काफी ज्यादा बढ़ गई है।
अभिषेक ने फिर दिखाया जलवा
भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए मुकाबले में बांग्लादेश के द्वारा टॉस जीता गया। टॉस जीतकर बांग्लादेश ने भारत को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 168 रन बनाएं। सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने एक बार फिर शानदार बल्लेबाजी करते हुए 75 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने मात्र 37 गेंद का सामना किया जबकि 6 चौके और छह छक्के अपनी पारी में लगाए। भारतीय टीम के द्वारा शुरुआत काफी अच्छी की गई थी लेकिन नियमित अंतराल पर विकेट गिरने के कारण भारतीय टीम बड़े स्कोर तक नहीं पहुंच पाई। अभिषेक शर्मा के अतिरिक्त भारत की तरफ से हार्दिक पांड्या ने 38 रन जब की गिल ने 29 रन की पारी खेली। बांग्लादेश की तरफ से हुसैन ने सर्वाधिक दो विकेट प्राप्त किये जबकि मुस्तफिजुर रहमान को एक विकेट प्राप्त हुआ।

बांग्लादेश के 9 बल्लेबाज नहीं छु सके दहाई का अंक
भारत के द्वारा बनाए गए 169 रन के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम की बल्लेबाजी काफी खराब रही। बांग्लादेश की तरफ से सर्वाधिक 69 रन की पारी सलामी बल्लेबाज हसन के द्वारा खेली गई जबकि बांग्लादेश के 9 बल्लेबाज दहाई के अंक तक भी नहीं पहुंच सके। भारत की तरफ से शानदार गेंदबाजी करते हुए कुलदीप यादव ने सर्वाधिक तीन विकेट प्राप्त किये जबकि वरुण चक्रवर्ती तथा जसप्रीत बुमराह को दो-दो सफलता प्राप्त हुई। अक्षर पटेल ने भी बांग्लादेश के खिलाफ एक विकेट प्राप्त किया।
फाइनल में पाकिस्तान से हो सकता है मुकाबला
भारतीय टीम के द्वारा एशिया कप के सुपर 4 मुकाबले में बांग्लादेश को हराने के बाद टीम इंडिया का फाइनल में पहुंचना लगभग हो गया है जबकि दूसरी टीम के लिए अभी इंतजार किया जा रहा है। भारतीय टीम ने अपने सुपर चार के मुकाबले में पहले पाकिस्तान की टीम को हराया था। उसके बाद दूसरे सुपर चार मुकाबले में बांग्लादेश की टीम को हराते हुए टीम इंडिया के चार अंक हो गए हैं जबकि बांग्लादेश और पाकिस्तान के अभी दो-दो अंक ही हैं। दोनों टीमों के बीच होने वाले आखिरी सुपर 4 के मुकाबले को जिस टीम के द्वारा जीत लिया जाएगा वह टीम भारत के साथ फाइनल मुकाबला खेलेगी। श्रीलंका की टीम सुपर 4 के दो मुकाबले हारने के कारण बाहर हो चुकी है। आखिरी मुकाबले को जीतकर भी वह सिर्फ दो अंक तक ही पहुंच पाएगी। इस तरह एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होने की संभावना काफी ज्यादा बढ़ गई है। यदि बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले को पाकिस्तान की टीम के द्वारा जीत लिया जाता है तो एशिया कप के फाइनल में पहली बार भारत और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने देखेंगे।