Pakistan terror attack : पाकिस्तान के बलूचिस्तान में जाफर एक्सप्रेस पर बड़ा हमला किया गया। बलूचिस्तान प्रांत में गुजर रही इस ट्रेन पर अचानक बम से हमले किए गए जिसमें 12 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर आ रही है। जिस ट्रेन पर हमला किया गया उस ट्रेन में 270 यात्री सवार थे। ट्रेन पर हमला होने के बाद ट्रेन की कई बोगियां पटरी से उतर गई और पलट गई। जिससे यात्रियों को चोट पहुंची। यह पहली बार नहीं है जब हमलावरो के द्वारा अचानक हमला किया गया हो। इसी क्षेत्र में कुछ घंटे पहले ही धमाका किया गया था। रेलवे ट्रैक के पास पहले धमाका हुआ था। उस समय जाफर एक्सप्रेस को सुरक्षा बलों के द्वारा ट्रैक का निरीक्षण करते हुए आगे बढ़ाया गया था।
बांग्लादेश को हरा एशिया कप के फाइनल में पहुंची टीम इंडिया
संयुक्त राष्ट्र महासभा में यूक्रेन के राष्ट्रपति ने की रूस पर रोक लगाने की अपील
नाटो और यूरोप की मदद से यूक्रेन रूस से खाली कराएगा कब्जा : ट्रंप
संयुक्त राष्ट्र महासभा में डोनाल्ड ट्रंप ने फिर लिया भारत पाक संघर्ष विराम का क्रेडिट
पहले भी हो चुका जाफर एक्सप्रेस पर हमला
पाकिस्तान में लगातार आतंकी घटनाओं की संख्या बढ़ती जा रही है। जाफर एक्सप्रेस पर इससे पहले भी हमला हो चुका है। मार्च 2025 में बलूच लड़ाको के द्वारा इस ट्रेन को निशाना बनाया गया था। जिस समय इस ट्रेन पर मार्च में हमला किया गया था ट्रेन क्वेटा से पेशावर जा रही थी। बलूच आर्मी के द्वारा इस ट्रेन को हाईजैक कर लिया गया था जिसमें लगभग 500 यात्री सवार थे। ट्रेन में आम नागरिकों के साथ-साथ पाकिस्तान सेना के जवान भी शामिल थे। ट्रेन के हाईजैक हो जाने के बाद पाकिस्तान की सेना और लड़ाको के बीच 40 घंटे तक लड़ाई चली थी। इसके बाद पाकिस्तान सेना के द्वारा लगभग 30 लड़ाकों को मौत के घाट उतार दिया गया था जबकि बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी का कहना है कि उन्होंने पाकिस्तान के 100 से भी ज्यादा सैनिकों को मारा था।
दुनिया के विभिन्न देशों को इस समय आतंक से लड़ाई लड़नी पड़ रही है। भारत का पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान भी लगातार आतंकी गतिविधियों को संचालित करता हुआ देखा जा सकता है। भारत के द्वारा इसे लेकर विभिन्न वैश्विक मंचों पर आवाज उठाई गई है। हाल ही में जारी की गई ग्लोबल टेररिज्म इंडेक्स में पाकिस्तान ने ग्लोबल टेररिज्म इंडेक्स में छलांग लगाई है। 2024 में पाकिस्तान चौथे स्थान पर था जबकि 2025 की लेटेस्ट सूची में वह अब दूसरे स्थान पर पहुंच चुका है। दुनिया के आतंक से प्रभावित देशों में पाकिस्तान का अब दूसरा स्थान है।
लगातार बढ़ रहे पाकिस्तान में आतंकी हमले
पाकिस्तान में आतंकी हमलो की संख्या में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है। बलूच आर्मी तथा तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान संगठन के द्वारा पाकिस्तान में हमले किए जा रहे हैं। तहरीक ए तालिबान संगठन के द्वारा किए जाने वाले हमले में 90% तक वृद्धि देखने को मिली है जबकि बलूच लिबरेशन आर्मी भी लगातार पाकिस्तान की सेना तथा सरकार को निशाना बना रही है। इस आर्मी के द्वारा किए गए हमले में भी 60% वृद्धि देखने को मिली है। पाकिस्तान के बलूचिस्तान तथा खैबर पख्तूनख्वा में सबसे ज्यादा आतंकी घटना देखने को मिली है। पूरे देश में होने वाली घटनाओं का 90% इस क्षेत्र में प्रभाव देखा जाता है। पाकिस्तान में सबसे खतरनाक आतंकवादी संगठन के तौर पर तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान कार्य कर रहा है। इसके द्वारा लंबे समय से पाकिस्तान की सेना तथा सरकार के विरुद्ध कार्य किया जा रहा है।
कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमलो के बाद भारतीय सेना के द्वारा आतंकी ठिकानो को नष्ट करने के लिए ऑपरेशन सिन्दूर चलाया गया था। ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में स्थित 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट किया गया था। भारतीय सेना के द्वारा की गई इस कार्रवाई में सैकड़ो आतंकी मारे गए थे। साथ ही साथ आतंकी ठिकानों को भी बड़े स्तर पर नुकसान पहुंचा था। अब खबर सामने आ रही है कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान में स्थित आतंकी अपने ठिकानों को दूसरी जगह परिवर्तित कर रहे हैं जिसमें पाकिस्तान की सरकार के द्वारा भी मदद की जा रही है। भारतीय सेना के द्वारा किए गए हमले के कारण अब आतंकी अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। इसीलिए वह अब POK से हटकर दूसरी जगह अपना सुरक्षित ठिकाना बनाना चाह रहे हैं।

पाकिस्तान के द्वारा लंबे समय से आतंकी गतिविधियों को संचालित किया जाता रहा है। इसे लेकर वह कई बार विश्व स्तर पर भी बेनकाब हो चुका है। भारत के द्वारा लगातार वैश्विक मंचों के साथ-साथ अन्य मुद्दों के तहत पाकिस्तान को आतंकवाद पर कठघरे में खड़ा किया जाता रहा है। भारतीय विदेश मंत्रालय के द्वारा दिए गए बयान के बाद अब यह चर्चा एक बार फिर तेज हो गई है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान की आतंकवादियों से सांठ गांठ अब पूरी दुनिया जान चुकी है। विभिन्न आतंकी संगठनों के साथ पाकिस्तान के संबंध हैं। पाकिस्तान की सेना भी आतंकवादियों के सहयोग से लगातार कार्य कर रही है। भारत का स्टैंड आतंकवाद के मुद्दे पर बिल्कुल क्लियर है। सीमा पार से होने वाले आतंकवाद के खिलाफ पूरे विश्व को एकजुट होकर कार्य करना होगा। इसी के साथ उन्होंने अपील की आतंकवाद से निपटने के लिए अपनी कोशिशें को और तेज किया जाना चाहिए।
सेना पर लग रहे आरोप
पाकिस्तान की वायु सेना के द्वारा किए गए हमले के बाद अब पाकिस्तान की सेना पर सवाल खड़े किये जा रहे हैं। जिस क्षेत्र में हमले किए जा रहे हैं उस क्षेत्र के लोगों का कहना है कि सेना के द्वारा बिना किसी जानकारी के लगातार हमले किए जा रहे हैं। सेना के द्वारा किए जा रहे हमले में आम नागरिक शिकार हो रहे हैं। पाकिस्तान के मानवाधिकार आयोग के द्वारा भी इस घटना को लेकर जांच की मांग की गई है। मानवाधिकार आयोग का कहना है कि सरकार का काम हर नागरिक की सुरक्षा करना है लेकिन सरकार के द्वारा सुरक्षा की जगह लोगों की जान ली जा रही है। पाकिस्तान की सेना के द्वारा किए गए हमले में कई घरों को नुकसान पहुंचा है।