Ajit Agarkar Selector का कार्यकाल बीसीसीआई ने 2026 तक बढ़ाया। उनके कार्यकाल में भारत ने T20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी जीती।

चीफ सिलेक्टर अजीत आगरकर का कॉन्ट्रैक्ट बीसीसीआई ने बढ़ाया; 2026 तक बने रहेंगे चीफ सिलेक्टर

Ajit Agarkar Selector : भारतीय क्रिकेट टीम के चीफ सिलेक्टर अजीत आगरकर का कॉन्ट्रैक्ट भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के द्वारा आगे बढ़ा दिया गया है। बढ़ाये गए कॉन्ट्रैक्ट के साथ अब जून 2026 तक टीम इंडिया के चीफ सिलेक्टर बने रहेंगे। बीसीसीआई की तरफ से अभी इसे लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है। अजीत आगरकर के सिलेक्टर बनने के बाद टीम इंडिया के द्वारा 2024 में T20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया गया है। अजीत आगरकर को टीम इंडिया की सिलेक्शन कमिटी का अध्यक्ष जुलाई 2023 में बनाया गया था। उनके कार्यकाल में टीम इंडिया 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में फाइनल तक पहुंची थी लेकिन फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के सामने टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था।

भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेल चुके अजीत आगरकर

टीम इंडिया के चीफ सिलेक्टर अजीत आगरकर का कार्यकाल बीसीसीआई के द्वारा बढ़ाया गया है। अजीत आगरकर भारतीय टीम के लिए टेस्ट वनडे और T20 तीनों फॉर्मेट खेल चुके हैं। उनके द्वारा अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में कुल 349 विकेट प्राप्त किए गए। टेस्ट फॉर्मेट में उनके द्वारा 26 मुकाबले खेले गए जिनमें 58 विकेट लेने के साथ-साथ 571 रन बनाए। वनडे फॉर्मेट में अजीत ने 191 मुकाबले में 288 सफलता प्राप्त की जबकि 1269 रन भी बनाए। T20 मुकाबलों में उनका करियर लंबा नहीं रहा। T20 मुकाबले सिर्फ चार ही अजीत आगरकर खेल सके हैं जिनमें तीन विकेट प्राप्त करने के साथ उन्होंने 15 रन बनाए। 2007 में T20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया का हिस्सा भी अजीत आगरकर रह चुके हैं। वनडे फॉर्मेट में सबसे तेज अर्धशतक जमाने का रिकॉर्ड अजीत आगरकर के नाम है। उन्होंने 2000 में जिंबॉब्वे के खिलाफ 21 बॉल पर अर्धशतक बनाया था। वनडे फॉर्मेट में सिर्फ 23 मुकाबलों में 50 विकेट पूरे करते हुए उन्होंने यह कारनामा किया था।

चीन के राष्ट्रपति ने 12 साल में दूसरी बार किया तिब्बत का दौरा

इजराइल के रक्षा मंत्री ने दी गाजा को तबाह करने की धमकी

खड़गे और सोनिया की मौजूदगी में सुदर्शन रेड्डी ने भरा नामांकन; एनडीए के राधाकृष्णन से होगा मुकाबला

भारत सरकार ने दी भारत और पाकिस्तान के एशिया कप मुकाबले को अनुमति; द्विपक्षीय सीरीज पर जारी रहेगी रोक

9 सितंबर से होने वाले एशिया कप को लेकर भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। T20 फॉर्मेट में होने वाले टूर्नामेंट में भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करते दिखेंगे जबकि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले गिल को टीम का उप कप्तान बनाया गया है। मुख्य चयन कर्त्ता अजीत आगरकर के द्वारा एशिया कप की टीम की घोषणा की गई। उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया है कि अपनी कप्तानी में पहली बार सूर्यकुमार यादव किसी बड़े टूर्नामेंट में उतरने जा रहे हैं। इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद मोहम्मद सिराज को टीम में नहीं चुना गया है।

एशिया कप में ऐसी होगी टीम इंडिया

एशिया कप को लेकर भारतीय टीम की घोषणा की जा चुकी है। इस पर नजर डालें तो विकेटकीपर के तौर पर संजू सैमसन और जितेश शर्मा को टीम में शामिल किया गया है। बल्लेबाजों की सूची में रिंकू सिंह तिलक वर्मा कप्तान सूर्यकुमार यादव गिल और अभिषेक शर्मा शामिल है। ऑलराउंडर की भूमिका शिवम दुबे हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल निभाते हुए दिखाई देंगे जबकि गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह अर्शदीप सिंह कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती कमान संभालेंगे। भारतीय टीम की घोषणा के साथ-साथ रिजर्व प्लेयर की घोषणा भी कर दी गई है। इनमें यशस्वी जयसवाल प्रसिद्ध कृष्णा वाशिंगटन सुंदर रियान पराग और जुरेल शामिल है।

भारत पाक तनाव के कारण यूएई में होगा आयोजन

लंबे समय से भारत और पाकिस्तान के संबंधों में तनाव चल रहा है। कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हो जाने के बाद यह तनाव और बढ़ गया था। भारत के द्वारा इससे पहले पाकिस्तान में आयोजित चैंपियंस ट्रॉफी में भाग नहीं लिया गया था बल्कि भारत के सभी मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू पर खेले गए थे। 2025 में होने वाली एशिया कप की मेजबानी भारत को सौंप गई थी लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध खराब होने के कारण अब इसे न्यूट्रल वेन्यू पर खेला जाएगा। एशिया कप के सभी मुकाबले यूएई में आयोजित किए जाएंगे। भारत और पाकिस्तान के बीच पहला हाई वोल्टेज मुकाबला 14 सितंबर को होगा। यह संभावना जताई जा रही है की दोनों टीमों के द्वारा सुपर 4 में प्रवेश किया जाता है तो एक बार फिर 21 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला देखने को मिल सकता है।

Ajit Agarkar Selector का कार्यकाल बीसीसीआई ने 2026 तक बढ़ाया। उनके कार्यकाल में भारत ने T20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी जीती।
Ajit Agarkar Selector का कार्यकाल बीसीसीआई ने 2026 तक बढ़ाया। उनके कार्यकाल में भारत ने T20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी जीती।
भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में

आने वाले समय में होने वाले एशिया कप के आयोजन को लेकर टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है लेकिन भारत और पाकिस्तान को इस दौरान एक ही ग्रुप में रखा गया है। भारत के ग्रुप में यूएई ओमान और पाकिस्तान को शामिल किया गया है जबकि दूसरे ग्रुप में हांगकांग श्रीलंका बांग्लादेश और अफगानिस्तान शामिल है। ग्रुप में शामिल सभी टीमों के बीच एक-एक मुकाबला खेला जाएगा। भारत का पहला मुकाबला 10 सितंबर को यूएई से होगा। इसके बाद 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा। जिसका सभी दर्शकों को लंबे समय से इंतजार है।

भारत अपने अंतिम ग्रुप मुकाबले में 19 सितंबर को ओमान से खेलेगा। भारत और पाकिस्तान के द्वारा सुपर चार स्टेज में जगह बना लिए जाने पर एक बार फिर दोनों टीमों के आमने-सामने की संभावना है। यदि ऐसा होता है तो 21 सितंबर को भारत और पाकिस्तान का मुकाबला फिर देखने को मिल सकता है। 2025 में होने वाले एशिया कप का फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा। सुपर 4 स्टेज में भारत और पाकिस्तान के द्वारा यदि शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक का सफर तय किया जाता है तो एशिया कप में तीसरी बार भारत और पाकिस्तान फाइनल में आमने-सामने हो सकते हैं।

पिछले एशिया कप में भारत खेला था न्यूट्रल वेन्यू पर

इससे पहले एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान को सौंपी गई थी। पाकिस्तान में आयोजित हुए एशिया कप में भारत ने भाग लेने से इनकार कर दिया था। ऐसे में भारत के सभी मुकाबले हाइब्रिड मॉडल पर कराए गए थे। भारत के एशिया कप मुकाबले का आयोजन श्रीलंका में किया गया था। भारत के द्वारा सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान जाने से मना कर दिया गया था। 2023 में एशिया कप का खिताब भारतीय टीम के द्वारा अपने नाम किया गया था। उन्होंने फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को हराया था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *