Arbaaz Khan Biography : खान परिवार से यूं तो कई नाम बॉलीवुड जगत में धमाल मचा रहे हैं जिनमें सलमान खान का नाम सबसे ऊपर है लेकिन उन्हें के परिवार के एक सदस्य और भी हैं जिन्हें सलमान खान के परिवार के साथ-साथ अपने कार्य के लिए भी जाना जाता है। दरअसल हम बात कर रहे हैं अरबाज खान की जिनका आज जन्मदिन है। अरबाज खान आज 58 वर्ष के हो गए हैं। सलमान खान के भाई अरबाज खान की शादी मलाइका अरोड़ा से हुई थी लेकिन मलाइका अरोड़ा से तलाक हो जाने के साथ-साथ उनका नाम सट्टेबाजी को लेकर भी चर्चा में रहा था। सट्टेबाजी में नाम आने के बाद अरबाज खान की जिंदगी काफी प्रभावित नजर आई थी। बॉलीवुड में अरबाज खान की पहचान अपने दम पर बनाई गई।
एक्टर से डायरेक्ट तक का तय किया सफर
सलमान खान के भाई और बॉलीवुड अभिनेता अरबाज खान का जन्म 4 अगस्त 1967 को हुआ था। उनका जन्म महाराष्ट्र के पुणे में हुआ था। अरबाज खान का पूरा नाम अरबाज सलीम अब्दुल रशीद खान है। अरबाज खान के द्वारा सिनेमा जगत में ‘दरार’ फिल्म से एक्टर के तौर पर पर्दार्पण किया गया था। विभिन्न फिल्मों में अपनी परफॉर्मेंस के दम पर वह बॉलीवुड जगत में पहचान बनाने में कामयाब रहे हैं। अरबाज खान न सिर्फ एक्टर के तौर पर सिनेमा जगत में सक्रिय रहे बल्कि उन्होंने बाद में प्रोड्यूसर के तौर पर भी भूमिका बनाई। दबंग 2 डायरेक्शन करने के बाद उनके द्वारा दबंग 3 बनाने की भी चर्चा चली थी लेकिन बाद में दबंग 3 को प्रभु देवा के द्वारा डायरेक्ट की गई थी।
पाकिस्तान ने ईरान के साथ व्यापार बढ़ाने पर जताई सहमति
भविष्य में WCL नहीं खेलेगा पाकिस्तान; पीसीबी ने लगाया प्रतिबंध
ट्रंप की धमकी के बाद अमेरिका से तेल खरीद में भारत ने की वृद्धि
अरबाज खान के द्वारा लंबे समय तक बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा को डेट किया गया था। लंबे समय तक डेट करने के बाद मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान ने एक दूसरे से शादी करने का फैसला लिया था। दोनों की शादी 12 दिसंबर 1998 को हुई थी। अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा के बीच लंबे समय तक शादी चली। दोनों के शादी से एक पुत्री भी प्राप्त हुई। धीरे-धीरे दोनों के रिश्तों में दरार आना शुरू हो गई और 19 साल बाद अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा ने एक दूसरे से अलग होने का फैसला लिया। मलाइका अरोड़ा से अलग हो जाने के बाद अरबाज खान का नाम एक मॉडल के साथ भी जोड़ा जा रहा था। हालांकि यह रिश्ता लंबे समय तक नहीं चल सका और उन्होंने 24 दिसंबर 2023 को अपनी दूसरी शादी एक मेकअप आर्टिस्ट सुरा खान के साथ की।
विलेन के तौर पर की एक्टिंग की शुरुआत
अरबाज खान के द्वारा अपने करियर की सिनेमा जगत में शुरुआत 1996 में की गई। ऋषि कपूर और जूही चावला स्टारर फिल्म ‘दरार’ से उन्होंने बॉलीवुड जगत में शुरुआत की थी। इस फिल्म में उन्होंने बतौर हीरो अभिनय न करते हुए विलेन की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में उनके द्वारा निभाई गई भूमिका के लिए उन्हें फिल्म फेयर का अवार्ड भी दिया गया था। फिल्म फेयर का सर्वश्रेष्ठ खलनायक पुरस्कार उन्हें दरार फिल्म की भूमिका को लेकर मिला था। इसके बाद अरबाज खान ने बॉलीवुड जगत में धीरे-धीरे जगह बनाना शुरू कर दिया।

अरबाज खान कुछ फिल्मों तक सीमित नहीं रहकर हर तरह के किरदार को निभाने लगे। उनके द्वारा विभिन्न रोमांटिक, एक्शन और कॉमेडी फिल्मों में कार्य किया गया। अरबाज खान के द्वारा किए गए कार्य को दर्शकों के द्वारा बड़े स्तर पर पसंद किया गया लेकिन अरबाज खान को अपने बड़े भाई सलमान खान की तरह बॉलीवुड जगत में स्टारडम प्राप्त नहीं हो पाया। लंबे समय तक सिनेमा जगत में कार्य करने वाले अरबाज खान अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी समय तक चर्चा में रहे हैं। मलाइका अरोड़ा से उनका प्यार और फिर शादी से लेकर तलाक तक मीडिया जगत में चर्चा का विषय बना था।
2017 में हो चुका मलाइका-अरबाज का तलाक
अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा की मुलाकात पहली बार 1993 में एक ऐड की शूटिंग के दौरान हुई थी। बताया जाता है कि जिस समय अरबाज खान की मुलाकात मलाइका अरोड़ा से हुई थी। उस समय मलाइका अरोड़ा एक मॉडल के तौर पर कार्य कर रही थी। दोनों के बीच इसके बाद नजदीकी बढ़ती गई और लगभग 5 साल बाद 12 दिसंबर 1998 को उन्होंने शादी करने का फैसला लिया। अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा की उम्र में लगभग 6 वर्ष का अंतर है। दोनों के बीच लगभग 19 साल तक यह रिश्ता चला। आखिर में दोनों के रिश्ते में दरार आना शुरू हो गई और 2017 में मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान ने एक दूसरे से अलग होने का फैसला लिया। मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान के द्वारा तलाक लेने के बाद दोनों के द्वारा ही विभिन्न प्रतिक्रिया मीडिया के सामने दी गई थी। अरबाज खान ने कहा था कि मलाइका अरोड़ा के साथ रिश्ते को चलाने के लिए उन्होंने 19 साल कोशिश की लेकिन वह इस कोशिश में सफल नहीं हो पाए।
अरबाज की सट्टेबाजी से सलमान हुए परेशान
बताया जाता है कि अरबाज खान को सट्टेबाजी की लत लग गई थी। जिससे उनके परिवार सहित बड़े भाई सलमान खान को बड़ी नाराजगी थी। सलमान खान के द्वारा कई बार अरबाज खान को समझाने की भी कोशिश की गई लेकिन वह इसमें कामयाब नहीं हो सके। अरबाज खान के ऊपर सट्टेबाजी के कारण काफी उधार भी बढ़ गया था। लगातार सट्टेबाजी के शिकार होने के कारण मलाईका अरोड़ा और अरबाज खान के बीच झगडे होने शुरू हो गए थे। बताया जाता है कि दोनों के बीच अलग होने के कारणों में यह भी शामिल रहा है। सलमान खान के द्वारा दोनों के रिश्ते को बचाने की खूब कोशिश की गई लेकिन वह इसमें सफल नहीं हुए।