Arshdeep Singh injury : भारतीय टेस्ट टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर गए तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह चोटिल हो गए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ चौथा टेस्ट मुकाबला शुरू होने से पहले टीम इंडिया के द्वारा प्रैक्टिस की जा रही थी। इसी दौरान गेंदबाजी करते हुए तेज गेंदबाज को चोट लगी है। भारतीय टीम के असिस्टेंट कोच के द्वारा यह जानकारी दी गई है। उन्होंने कहा की बॉलिंग के दौरान उनके हाथ में चोट लगी है। इसके बाद वह तेज गेंदबाज प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा नहीं ले सके। अर्शदीप सिंह टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड दौरे पर गए हैं लेकिन अभी तक उनके द्वारा टेस्ट फॉर्मेट में डेब्यू नहीं किया गया है।
चोट कितनी गंभीर जांच में लगेगा पता
भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को अभ्यास के दौरान लगी चोट कितनी गंभीर है इसे लेकर अभी कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है। बताया जा रहा है कि चौथे टेस्ट के लिए चल रही प्रैक्टिस के दौरान गेंद को रोकने में अर्शदीप सिंह चोटिल हो बैठे। असिस्टेंट कोच के द्वारा बताया गया कि उनके हाथ में कट लग गया है। यह कट कितना गहरा और बड़ा है इसकी पुष्टि जांच होने के बाद ही की जाएगी। ऐसे में यह स्पष्ट है कि यदि चोट ज्यादा हुई तो उन्हें टांके लगाने पड़ेंगे। ऐसी स्थिति में अर्श दीप सिंह प्रेक्टिस नहीं कर सकेंगे। भारतीय टीम के द्वारा तीसरे टेस्ट मुकाबले में करीब पहुंचकर हार जाने के बाद दो दिन आराम किया गया और इसके बाद उन्होंने अपनी प्रेक्टिस को शुरू कर दी है। दोनों टीमों के बीच होने वाला अगला मुकाबला टीम इंडिया की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है।
क्यूबा की मंत्री बोली देश में नहीं कोई भिखारी; सिर्फ लोग करते हैं गरीबी का दिखावा
अभी तय नहीं ट्रम्प का पाकिस्तान दौरा; पाकिस्तान कर रहा था दावा
पहलगाम हमले की जिम्मेदारी लेने वाले संगठन को अमेरिका ने किया आतंकी संगठन घोषित
भारत ने शुरू किया अभ्यास
इंग्लैंड के खिलाफ चौथा टेस्ट मुकाबले 23 जुलाई से शुरू होने वाला है। भारतीय टीम ने तीसरे टेस्ट मुकाबले में हार मिल जाने के बाद दो दिन आराम किया। इसके बाद टीम के द्वारा प्रैक्टिस शुरू कर दी गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक भारतीय टीम रविवार को मैनचेस्टर के मैदान पर पहुंच जाएगी। दोनों टीमों के बीच होने वाला चौथा मुकाबला मैनचेस्टर के मैदान पर खेला जाएगा। सीरीज में पीछे होने के कारण टीम इंडिया के द्वारा प्रैक्टिस सेशन में काफी मेहनत की जा रही है।

अभी तक सीरीज में नहीं मिला अर्शदीप सिंह को मौका
भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में टीम में जरूर शामिल किया गया लेकिन उन्हें अभी तक सीरीज में एक भी मुकाबला खेलने को नहीं मिला है। भारतीय टीम के लिए वनडे और T20 मुकाबला खेल चुके अर्शदीप का टेस्ट में खेलना अभी बाकी है। इंग्लैंड दौरे पर गई टीम इंडिया के पास कुल 7 तेज गेंदबाज हैं जिनमें से छह तेज गेंदबाजों को इंग्लैंड के खिलाफ मौका मिल चुका है। इस से यह स्पष्ट है की टीम मैनेजमेंट की नजर में अर्शदीप की प्राथमिकता सबसे आखिर में है। इंग्लैंड के खिलाफ शार्दुल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप और जसप्रीत बुमराह कम से कम एक मुकाबला खेल चुके हैं। ऐसे में यह स्पष्ट है की टीम इंडिया के द्वारा बदलाव की स्थिति में ही अर्शदीप सिंह को इंग्लैंड के खिलाफ खेलने का मौका मिल सकता है लेकिन वर्तमान स्थिति को देखते हुए यह संभव नहीं है क्योंकि भारतीय टीम के तेज गेंदबाजों के द्वारा लगातार शानदार प्रदर्शन किया जा रहा है। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और आकाशदीप ने लगातार इंग्लैंड के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की है।
23 जुलाई से शुरू होगा चौथा टेस्ट
भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच टेस्ट मैच की सीरीज का चौथा मुकाबला 23 जुलाई से खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच होने वाला यह मुकाबला काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि भारतीय टीम सीरीज में पीछे हो चुकी है। ऐसे में सीरीज बराबर करने के लिए उसे यह मुकाबला हर हाल में जितना होगा। दूसरी तरफ इंग्लैंड की कोशिश इस मुकाबले को जीत कर सीरीज अपने नाम करने पर हैं। पहले टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड के द्वारा भारत को 5 विकेट से हराया गया था लेकिन दूसरे टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम के द्वारा जबरदस्त वापसी की गई। भारतीय टीम ने दुसरे टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड को 336 रनों के बड़े अंतर से हराया था। लंबे समय से इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीत पाने में विफल रही टीम इंडिया के लिए इस समय शानदार मौका है। दिग्गज सीनियर खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में युवा भारतीय टीम के द्वारा इंग्लैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शन किया जा रहा है। लॉर्ड्स टेस्ट मुकाबले में लक्ष्य के काफी नजदीक पहुंचने के बावजूद टीम इंडिया 22 रनों से हार गई थी जिसके बाद इंग्लैंड की टीम सीरीज में भारत से आगे हो गई।