Cup India Squad का ऐलान, सूर्यकुमार यादव कप्तान बने, शुभमन गिल उपकप्तान, संजू सैमसन ओपनिंग करेंगे, भारतीय टीम T20 फॉर्मेट में उतरेगी।

एशिया कप में भारत रहेगा फेवरेट : रवि शास्त्री

Asia Cup 2025 : आगामी समय में शुरू होने वाले एशिया कप को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के मुकाबले पर सभी की निगाहें टिकी हुई है। उससे पहले पूर्व दिग्गज भारतीय क्रिकेटर रवि शास्त्री ने एशिया कप को लेकर भारत को फेवरेट टीम बताया है। उन्होंने कहा कि भारत मेरी फेवरेट टीम रहेगी लेकिन T20 फॉर्मेट में बहुत अंतर होता है। T20 फॉर्मेट लॉटरी जैसा होता है इसमें कभी भी कोई उलट फेर देखने को मिल सकता है। किसी भी टीम के द्वारा दूसरी टीम को परेशान किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान टीम के पास अच्छे स्पिनर मौजूद है जो दूसरी टीम को चुनौती देने में सक्षम है। T20 फॉर्मेट छोटा होने के कारण रवि शास्त्री ने कहा कि इसमें वर्कलोड की कोई जरूरत नहीं होगी। हर खिलाड़ी को अपनी पोजीशन के हिसाब से रन बनाने होंगे।

रूस ने किया यूक्रेन के प्रधानमंत्री ऑफिस पर हमला; यूक्रेन ने भी दिया करारा जवाब

भारत के समर्थन में आया एक्स; अमेरिका के आरोपों को बताया गलत

जापान के प्रधानमंत्री ने दिया इस्तीफा; सदन में खो चुके थे बहुमत

ट्रेनिंग के दौरान दिखा भारत- पाक तनाव का असर; एक ही मैदान पर ट्रेनिंग के बावजूद नहीं की खिलाड़ियों ने मुलाकात

संजू सैमसन कर ओपनिंग

भारतीय टीम के कांबिनेशन को लेकर बोलते हुए रवि शास्त्री ने कहा कि टीम इंडिया में संतुलन होना जरूरी है। टीम का चयन करते हुए इस बात का ध्यान रखना काफी जरूरी होगा। युवा कप्तान गिल पर बोलते उन्होंने कहा कि वह भविष्य के लिए तैयार हो रहे हैं। टीम इंडिया के द्वारा प्लेइंग 11 को लेकर उन्होंने कहा कि संजू सैमसन को टीम ओपन करनी चाहिए। ओपनिंग में उनका रिकॉर्ड अच्छा है जबकि गिल को ओपनिंग से हटकर दूसरे क्रम पर बल्लेबाजी करनी होगी। यूएई में होने वाले टूर्नामेंट को ध्यान में रखते हुए भारत तीन स्पिन गेंदबाजों के साथ भी उतार सकता है।

9 सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप को लेकर दर्शकों के द्वारा इंतजार किया जा रहा है। एशिया कप को T20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। एशियाई क्रिकेट काउंसिल के द्वारा बड़ा निर्णय लेते हुए एशिया कप के होने वाले मुकाबलों के समय में परिवर्तन किया गया है। पहले एशिया कप के मुकाबले शाम 7:30 बजे से होने थे लेकिन अब इसमें परिवर्तन करते हुए टाइमिंग 8:00 बजे की कर दी है। यूएई में होने वाले टूर्नामेंट को लेकर यह फैसला लिया गया है। यूएई में गर्मी अधिक होने के कारण समय परिवर्तन किया गया है।

क्रिकेट बोर्ड और ब्रॉडकास्टर में बनी सहमति

एशिया कप के मुकाबले के समय परिवर्तन को लेकर क्रिकेट बोर्ड के द्वारा मुद्दा उठाया गया था। क्रिकेट बोर्ड ने गर्मी को देखते हुए समय परिवर्तन करने के लिए ब्रॉडकास्टर से बातचीत की थी। यूएई में 40 डिग्री के लगभग तापमान पहुंचने के कारण काफी गर्मी सहन करनी पड़ती। ब्रॉडकास्टर के द्वारा समय परिवर्तन की अनुमति दे दिए जाने के बाद एशिया कप के मुकाबले का समय परिवर्तन किया गया है। एशिया कप में होने वाले मुकाबलों का समय परिवर्तन होने के बाद अब दर्शकों को गर्मी से राहत मिलेगी।

आगामी 9 सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप से पहले टीम इंडिया के द्वारा अपनी तैयारी शुरू कर दी गई है। इसे लेकर विभिन्न खिलाड़ियों के द्वारा निर्धारित फिटनेस टेस्ट को ध्यान में रखते हुए कार्य किया जा रहा है। भारतीय उप कप्तान गिल एशिया कप से पहले बेंगलुरु पहुंचे हैं। बीसीसीआई के सेंटर आफ एक्सीलेंस में गिल अपनी तैयारी करेंगे। हाल ही में दलीप ट्रॉफी के पहले राउंड से वह वायरल फ्लू के कारण बाहर हो गए थे। 2025 में होने वाली एशिया कप को T20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। टीम की घोषणा की जा चुकी है। सूर्यकुमार यादव एशिया कप में भारतीय टीम की कमान संभालेंगे जबकि गिल को टीम का उप कप्तान बनाया गया है।

Asia Cup 2025 में भारत-पाकिस्तान मुकाबले का इंतजार, सूर्यकुमार कप्तान, शास्त्री ने भारत को फेवरेट बताया, संजू सैमसन करेंगे ओपनिंग।
Asia Cup 2025 में भारत-पाकिस्तान मुकाबले का इंतजार, सूर्यकुमार कप्तान, शास्त्री ने भारत को फेवरेट बताया, संजू सैमसन करेंगे ओपनिंग।
4 सितंबर को रवाना होगी टीम

एशिया कप के लिए भारतीय टीम दुबई के लिए 4 सितंबर को रवाना होगी। दुबई पहुंचने के बाद भारतीय टीम के द्वारा 5 सितंबर से अभ्यास शुरू किया जाएगा। टीम इंडिया का एशिया कप में पहला मुकाबला 10 सितंबर को होगा। 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ टीम इंडिया एशिया कप में अपने अभियान की शुरुआत करेगी जबकि 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान का हाई वोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा। एशिया कप से पहले बीसीसीआई के सेंटर आफ एक्सीलेंस में लगातार देश के प्रमुख खिलाड़ी ट्रेनिंग ले रहे हैं। एशिया कप के दौरान भारत के द्वारा दुबई को अपना बेस बनाया जाएगा।

9 सितंबर से होने वाले एशिया कप को लेकर भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। T20 फॉर्मेट में होने वाले टूर्नामेंट में भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करते दिखेंगे जबकि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले गिल को टीम का उप कप्तान बनाया गया है। मुख्य चयन कर्त्ता अजीत आगरकर के द्वारा एशिया कप की टीम की घोषणा की गई। उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया है कि अपनी कप्तानी में पहली बार सूर्यकुमार यादव किसी बड़े टूर्नामेंट में उतरने जा रहे हैं। इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद मोहम्मद सिराज को टीम में नहीं चुना गया है।

एशिया कप में ऐसी होगी टीम इंडिया

एशिया कप को लेकर भारतीय टीम की घोषणा की जा चुकी है। इस पर नजर डालें तो विकेटकीपर के तौर पर संजू सैमसन और जितेश शर्मा को टीम में शामिल किया गया है। बल्लेबाजों की सूची में रिंकू सिंह तिलक वर्मा कप्तान सूर्यकुमार यादव गिल और अभिषेक शर्मा शामिल है। ऑलराउंडर की भूमिका शिवम दुबे हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल निभाते हुए दिखाई देंगे जबकि गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह अर्शदीप सिंह कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती कमान संभालेंगे। भारतीय टीम की घोषणा के साथ-साथ रिजर्व प्लेयर की घोषणा भी कर दी गई है। इनमें यशस्वी जयसवाल प्रसिद्ध कृष्णा वाशिंगटन सुंदर रियान पराग और जुरेल शामिल है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *