Asia Cup 2025 : एशिया कप के सुपर 4 में आज पाकिस्तान का मुकाबला बांग्लादेश से होने वाला है। दोनों टीमों के बीच होने वाला मुकाबला रात 8:00 बजे से दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम पर खेला जाएगा। पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच होने वाले मुकाबले को काफी अहम माना जा रहा है क्योंकि जिस भी टीम के द्वारा इस मुकाबले में जीत प्राप्त की जाएगी वह एशिया कप के फाइनल में पहुंच जाएगी। भारतीय टीम के द्वारा इससे पहले ही फाइनल में जगह बना ली गई है। श्रीलंका की टीम एशिया कप के टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। ऐसे में पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच आज होने वाले मुकाबले में दोनों ही टीमों के द्वारा भरपूर प्रयास किए जाएंगे। जीतने वाली टीम के द्वारा फाइनल में भारतीय टीम का सामना किया जाएगा जबकि हारने वाली टीम बाहर हो जाएगी। बांग्लादेश और पाकिस्तान की टीम अपने एक-एक मुकाबले हार चुकी है।
पाकिस्तान लगा रहा भारत पर झूठे आरोप
भारत को फिनलैंड के राष्ट्रपति ने बताया भविष्य की ताकत; चीन और रूस से तुलना बताई गलत
एशिया कप में हो सकता है भारत-पाकिस्तान फाइनल मुकाबला!
वैश्विक संघर्षों को समझने में भारत निभा सकता है महत्वपूर्ण भूमिका : जॉर्जिया
पाकिस्तान का पलड़ा भारी
बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच आज होने वाले मुकाबले में पाकिस्तान का पलड़ा भारी माना जा रहा है। दोनों टीमों के बीच अब तक T20 फॉर्मेट के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेले गए कुल मुकाबलों में पाकिस्तान की स्थिति मजबूत रही है। दोनों टीमों के बीच खेले गए कुल 25 मुकाबलों में पाकिस्तान की टीम के द्वारा 20 मुकाबलों में जीत दर्ज की गयी जबकि बांग्लादेश की टीम सिर्फ पांच मुकाबले में ही जीत दर्ज कर सकी है। बांग्लादेश की टीम के द्वारा अंतिम बार जरूर पाकिस्तान को हराया गया था। दोनों टीमों के बीच जुलाई में खेली गई सीरीज में बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान पर भारी पड़ी थी।
11 वा फाइनल खेलेगी भारतीय टीम
एशिया कप के फाइनल में पहुंचने के साथ ही भारतीय टीम ने रिकॉर्ड बना लिया है। यह पहली बार नहीं है जब भारतीय टीम के द्वारा एशिया कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय टीम एशिया कप के फाइनल में 11वीं बार उतरने जा रही है। 1984 से आयोजित हो रहे एशिया कप में भारतीय टीम के द्वारा लगातार शानदार प्रदर्शन किया गया है। एशिया कप की सुपर चार के अंक तालिका पर नजर डालें तो भारतीय टीम के द्वारा अब तक कुल दो मुकाबले खेले गए हैं जिनमें से टीम इंडिया के द्वारा दोनों मुकाबले में जीत प्राप्त करते हुए चार अंक तक पहुंच बनाई गई है जबकि बांग्लादेश की टीम के द्वारा दो मुकाबले में एक गंवाते हुए सिर्फ एक मुकाबले में जीत दर्ज की गई है। इस तरह Bangladesh की टीम के दो अंक हैं। बांग्लादेश की तरह ही पाकिस्तान की टीम के द्वारा भी एशिया कप के सुपर 4 राउंड में दो मुकाबले खेले गए हैं जिनमें से एक मुकाबले में पाकिस्तान को जीत मिली है जबकि भारत के खिलाफ खेल के मुकाबले में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा है। श्रीलंका की टीम के द्वारा सुपर 4 में दो मुकाबले खेले गए हैं जिनमें से दोनों ही मुकाबले श्रीलंका की टीम के द्वारा गँवा दिए गए हैं। इस तरह श्रीलंका के टीम एशिया कप से लगभग बाहर हो गई है।

भारत और पाकिस्तान को कभी एक दूसरे का चिर प्रतिद्वंद्वी समझा जाता था लेकिन अब पाकिस्तान टीम की हालात बदल चुकी है। भारतीय टीम का पाकिस्तान से मुकाबला होने पर अब भारतीय टीम का पलड़ा भारी नजर आता है। कभी एक दूसरे को मजबूत टककर देने वाली पाकिस्तान और भारतीय टीम के बीच अब मुकाबला एक तरफ़ा देखने को मिल रहा है। वैसे तो दोनों देशों के बीच चल रहे तनाव के कारण द्विपक्षीय सीरीज पर रोक लगी हुई है लेकिन एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की टीम एक बार फिर आमने-सामने है। एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की टीम अब तक दो बार भिड़ चुकी है। दोनों ही मुकाबले में भारतीय टीम इंडिया पाकिस्तान को हराया है। एशिया कप के सुपर चार मुकाबले में भारतीय टीम के द्वारा पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया गया। यह भारत की पाकिस्तान पर लगातार सातवीं जीत है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में टीम इंडिया के द्वारा पाकिस्तान पर लगातार दबाव बनाया गया है।
भारत और पाकिस्तान का मुकाबला हो और इसकी चर्चा ना हो ऐसा हो नहीं सकता। भारत और पाकिस्तान के मुकाबले को लंबे समय से दर्शकों के साथ-साथ पूरी दुनिया में पसंद किया जाता है। दोनों देशों के बीच तनाव होने के साथ-साथ खेल में भी होड़ नजर आती है लेकिन भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एशिया कप के सुपर चार मुकाबले में भारतीय टीम के द्वारा पाकिस्तान को हरा देने के बाद भारत और पाकिस्तान के मुकाबले को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले को रायवलरी नहीं माना है। उनका मानना है कि दो टीमों के बीच 14- 15 मुकाबले होते हैं और अगर दोनों टीमों के द्वारा 7-7 मुकाबला जीत लिए जाते हैं तो मानते हैं कि दोनों टीम बराबर की है लेकिन एक टीम के द्वारा कुल खेले गए 14 मुकाबले में से 10- 12 मैच जीत लिए जाते हैं जबकि दूसरी टीम के द्वारा सिर्फ एक या दो जीत प्राप्त की जाती है तो बताओ टक्कर कहां है। सूर्यकुमार यादव ने यह जवाब भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले को लेकर कहीं। भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक अंतरराष्ट्रीय T20 फॉर्मेट में यह कुल 15 वा मुकाबला था जिसमें भारतीय टीम ने 12 जीत प्राप्त की है जबकि पाकिस्तान की टीम को सिर्फ तीन मुकाबले में जीत प्राप्त हुई है।