Asia Cup 2025 : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने यह स्पष्ट कर दिया है कि आगामी समय में होने वाली एशियाई क्रिकेट काउंसिल की बैठक में बीसीसीआई के द्वारा हिस्सा नहीं लिया जाएगा। एशियाई क्रिकेट काउंसिल के बैठक 24 जुलाई को ढाका में प्रस्तावित है। ऐसे में इस बैठक में एशिया कप 2025 को लेकर फैसला होने की उम्मीद जताई जा रही है। भारत वर्तमान में एशिया कप की डिफेंडिंग चैंपियन है। भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के कारण एशिया कप के ऊपर रद्द होने का खतरा मंडरा रहा है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड आफ इंडिया ने यह स्पष्ट कर दिया है कि बांग्लादेश की वर्तमान स्थिति को देखते हुए वहा पर बैठक में शामिल नहीं हो सकते। बीसीसीआई की तरफ से एशियाई क्रिकेट काउंसिल और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष से एशियाई क्रिकेट काउंसिल की होने वाली बैठक का स्थान परिवर्तन को लेकर मांग की गई थी लेकिन इसे लेकर अभी तक कोई निर्णय नहीं हुआ है।
नकवी बना रहे भारत पर दबाव की कोशिश
एशियाई क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी की तरफ से भारत के ऊपर दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है। दूसरी तरफ भारतीय क्रिकेट बोर्ड यह स्पष्ट कर चुका है कि जब तक बैठक की जगह में परिवर्तन नहीं किया जाता तब तक बीसीसीआई की तरफ से इस बैठक में हिस्सा नहीं लिया जाएगा। ऐसे में एशिया कप को लेकर अभी फैसला होने की उम्मीद नहीं जताई जा रही है। एशिया कप को लेकर लंबे समय से संकट के बादल मंडरा रहे हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण संबंध होने के कारण इसे हाइब्रिड मॉडल पर खेलने की भी संभावना जताई जा रही है लेकिन यह सब एशियाई क्रिकेट काउंसिल की बैठक हो जाने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।
अमेरिका के राष्ट्रपति ने किया दावा- जल्द खत्म होगा ब्रिक्स संगठन
ट्रंप ने फिर किया दावा मैंने रुकवाया भारत-पाक संघर्ष
पहलगाम हमले की चीन ने की निंदा; भारत में उठाया था शंघाई सहयोग संगठन में आतंकवाद का मुद्दा
‘किंग’ की शूटिंग के दौरान घायल हुए शाहरुख खान; अमेरिका में हुई किंग खान की सर्जरी
भारत करेगा एशिया कप की मेजबानी
2025 में होने वाले एशिया कप की मेजबानी भारत के द्वारा की जाना प्रस्तावित है। भारत में होने वाला एशिया कप T20 फॉर्मेट में खेला जाएगा लेकिन अभी तक एशिया क्रिकेट काउंसिल की तरफ से एशिया कप को लेकर शेड्यूल जारी नहीं किया गया है। हालांकि संभावना जताई जा रही है कि एशिया कप का आयोजन सितंबर के महीने में हो सकता है। 2023 के एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान में किया गया था जिसमें भारत ने पाकिस्तान जाने से मना कर दिया था। जिसके बाद भारत के सभी मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू पर श्रीलंका में कराए गए थे। ऐसे में पाकिस्तान टीम के द्वारा भी भारत आने में आनाकानी की जा रही है। एक समय यह चर्चा चली थी कि भारतीय पुरुष और महिला टीम एशिया कप से हट सकती है लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने यह स्पष्ट कर दिया था कि यह खबर सही नहीं है।

बांग्लादेश में हालात तनावपूर्ण
एशियाई क्रिकेट काउंसिल की आगामी बैठक बांग्लादेश की राजधानी ढाका में कराया जाना प्रस्तावित है लेकिन बांग्लादेश में इस समय स्थिति काफी तनाव पूर्ण है। यही कारण है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के द्वारा इस बैठक के स्थान में परिवर्तन की मांग की जा रही है। भारत के साथ-साथ अफगानिस्तान श्रीलंका और ओमान के द्वारा भी इस मीटिंग को लेकर चिंता जताई जा रही है। इसके बावजूद एशियाई क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष नकवी के द्वारा इस मीटिंग को ढाका में कराया जाने की जिद की जा रही है। यदि एशियाई क्रिकेट काउंसिल और दूसरे क्रिकेट बोर्ड में विवाद बढ़ता है तो एशिया कप को लेकर संकट के बादल और भी गहरे हो सकते हैं। एशियाई क्रिकेट काउंसिल के संविधान के अनुसार यदि बोर्ड की बैठक में इसके अहम् सदस्य उपस्थित नहीं हुए तो वहा पर लिए गए फैसले मान्य नहीं किये जा सकते। इस स्थिति में एशिया कप को लेकर अभी भी स्थिति स्पष्ट नहीं हो पा रही है।
पाकिस्तान के विरोध पर यूएई में हो सकता है एशिया कप
भारतीय टीम के द्वारा पाकिस्तान में आयोजित एशिया कप में भाग नहीं लिया गया था। ठीक उसी तरह पाकिस्तान के द्वारा भी भारत में एशिया कप होने पर विरोध किया जा सकता है। इस स्थिति में एशियाई क्रिकेट काउंसिल के द्वारा एशिया कप के आयोजन को लेकर निर्णय किया जाना है लेकिन यह संभावना जताई जा रही है कि सितंबर में होने वाले टूर्नामेंट को यूएई में भी आयोजित कराया जा सकता है। भारत और पाकिस्तान में कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हुम्ला होने के बाद लगातार तनाव देखने को मिल रहा है। जिसका असर एशिया कप के ऊपर भी दिखाई दे रहा है। एशिया कप 2025 T20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। जिसमें यूएई, अफगानिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, भारत और पाकिस्तान की टीम हिस्सा लेंगी। अभी तक एशिया कप को लेकर कोई आधिकारिक फैसला नहीं हुआ है लेकिन यह संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही इसे लेकर मीटिंग होगी और शेड्यूल जारी किया जाएगा।
सर्वाधिक बार विजेता बना भारत
एशिया कप के इतिहास की बात की जाए तो भारत इतिहास में सबसे ज्यादा बार एशिया कप जीतने वाला देश है। भारत ने अब तक कुल आठ बार एशिया कप का टूर्नामेंट जीता है जबकि दूसरे नंबर पर श्रीलंका की टीम है जिसके द्वारा 6 बार एशिया कप को अपने नाम किया गया। भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के द्वारा अब तक सिर्फ दो बार ही एशिया कप का खिताब जीता गया है। भारत वर्तमान में एशिया कप का डिफेंडिंग चैंपियन भी है। ऐसे में भारत के ऊपर अपने खिताब का बचाव करने का दबाव रहेगा। अब यह देखने वाली बात होगी कि आने वाले समय में एशिया कप को लेकर होने वाली बैठक में क्या निर्णय निकल कर आता है।