Asia Cup 2025 :एशिया कप को लेकर लंबे समय से सस्पेंस बना हुआ था लेकिन अब यह खबर सामने आ रही है कि एशिया कप की मेजबानी भारत के द्वारा ही की जाएगी लेकिन एशिया कप को हाइब्रिड मॉडल पर खेला जाएगा। जिसके तहत पाकिस्तान के मुकाबले भारत से बाहर न्यूट्रल वेन्यू पर खेले जाएंगे। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान के द्वारा भारत में खेलने को लेकर स्पष्ट मना कर दिया गया है। इसी कारण अब एशिया कप को हाइब्रिड मॉडल पर करने के लिए एशियाई क्रिकेट काउंसिल के द्वारा कोशिश की जा रही है।
10 सितंबर से शुरू हो सकता है एशिया कप
लंबे समय से भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद के कारण एशिया कप का आयोजन आधर में था लेकिन अब बताया जा रहा है कि एशिया कप का आयोजन 10 सितंबर से शुरू किया जा सकता है। एशियाई क्रिकेट काउंसिल के द्वारा भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट बोर्ड से बातचीत करने के बाद यह निर्णय लिए जाने की खबर मिल रही है। जिसके तहत पाकिस्तान के सभी मैच किसी न्यूट्रल वेन्यू पर खेले जाएंगे अर्थात भारत की मेजबानी में होने वाले एशिया कप को हाइब्रिड मॉडल के तहत खेला जाएगा।
‘बॉर्डर -2’ का हिस्सा बने रहेंगे दिलजीत दोसांझ
उपविजेता आस्ट्रेलिया ने की जीत से नई चैम्पयनशिप की शुरुआत
पराग जैन बने रॉ के नए प्रमुख, रवि सिन्हा का स्थान लेंगे पराग जैन
अंतरिक्ष से होता है असली एकता का एहसास -शुभांशु शुक्ला
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने खेले थे यूएई में अपने मैच
भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे समय से तनाव बना हुआ है। दोनों देशों के बीच बने विवाद का असर खेल पर भी दिखाई दे रहा है। कुछ समय पहले चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन पर भी भारत और पाकिस्तान के मुकाबले को लेकर सस्पेंस पैदा हो गया था। भारत के द्वारा पाकिस्तान में खेलने से मना कर दिया गया था जिसके बाद भारतीय टीम ने अपने सभी चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले यूएई में खेले थे। भारत के द्वारा पाकिस्तान में खेलने से मना कर देने के बाद चैंपियंस ट्रॉफी को हाइब्रिड मॉडल के तहत आयोजित कराया गया था।
हाइब्रिड मॉडल पर आयोजित हुई इस चैंपियंस ट्रॉफी को भारत के द्वारा जीत लिया गया था। ऐसे में एक बार फिर यह संभावना जताई जा रही है कि आगामी समय में होने वाले एशिया कप में भी न्यूट्रल वेन्यू पर पाकिस्तान के मुकाबले खेले जा सकते हैं। न्यूट्रल वेन्यू को लेकर अभी निश्चित नहीं कहा जा सकता लेकिन पाकिस्तान के मुकाबले यूएई में ही होने की संभावना जताई जा रही है।
भारत करेगा एशिया कप की मेजबानी
2025 में होने वाले एशिया कप की मेजबानी भारत के द्वारा की जाएगी। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव होने के कारण पाकिस्तान टीम के द्वारा भारत आने से मना कर दिया गया है। इसी कारण अब तक एशिया कप के शेड्यूल में देरी की जा रही थी। भारत में होने वाले एशिया कप का T20 फॉर्मेट में आयोजन किया जाएगा। जिसमें कुल 19 मैच खेले जाएंगे। 2027 में एशिया कप का आयोजन बांग्लादेश में किया जाएगा। जहां वनडे फॉर्मेट के तहत कुल 13 मुकाबले खेले जाएंगे। 2019 की मेजबानी पाकिस्तान के द्वारा की जाएगी जहां T20 फॉर्मेट में कुल 19 मैच आयोजित होंगे जबकि 2021 का एशिया कप श्रीलंका की मेजबानी में आयोजित किया जाएगा जो वनडे फॉर्मेट में होगा तथा कुल 13 मैच इस दौरान खेले जाएंगे।

अगले हफ्ते जारी हो सकता है शेड्यूल
भारत में होने वाले एशिया कप को लेकर अभी स्पष्ट खबर नहीं मिल पाई है लेकिन यह संभावना जताई जा रही है कि 10 सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप का शेड्यूल एशियाई क्रिकेट काउंसिल के द्वारा अगले हफ्ते तक जारी कर दिया जाएगा। हालांकि इसे लेकर अभी कोई आधिकारिक फैसला सामने नहीं आया है। भारत और पाकिस्तान के द्वारा एक दूसरे का विरोध किए जाने के कारण एशियाई क्रिकेट काउंसिल के द्वारा यूएई को न्यूट्रल वेन्यू बनाने की कोशिश की जा रही है। आपको बता दे कि एशिया कप में कुल 6 टीम हिस्सा लेंगी जिनमें भारत, श्रीलंका, यूएई, बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान शामिल होंगे।
भारत ने जीता सर्वाधिक बार एशिया कप
अब तक खेलें गए एशिया कप टूर्नामेंट की बात की जाए तो भारत ने दूसरी टीमों के मुकाबले सबसे ज्यादा इस टूर्नामेंट को अपने नाम किया है। भारत के द्वारा 8 बार एशिया कप जीता गया है जबकि दूसरे नंबर पर श्रीलंका है जिसके द्वारा 6 बार एशिया कप को अपने नाम किया गया है। भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के द्वारा दो बार एशिया कप की ट्रॉफी जीती गई है। एशिया कप की शुरुआत 1984 से हुई थी। अब तक एशिया कप का आयोजन 16 बार किया जा चुका है जिसमें से आठ बार भारत के द्वारा यह टूर्नामेंट जीत गया है।
भारत पाक तनाव का असर खेल पर
भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे समय से सीमा तथा आतंकवाद को लेकर तनाव बना रहता है। दोनों देशों के बीच पैदा हो रहे तनाव का असर स्पष्ट तौर पर खेल पर देखा जा सकता है। चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने पाकिस्तान जाने से मना कर दिया था जिस कारण भारत के सभी मुकाबले हाइब्रिड मॉडल के तहत यूएई में खेले गए थे। पाकिस्तान के द्वारा अब एशिया कप में भारत आने से मना कर दिया है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि पाकिस्तान के सभी मुकाबले यूएई में न्यूट्रल वेन्यू पर खेले जाएंगे। दूसरी तरफ अक्टूबर में होने वाला वुमेन वनडे वर्ल्ड कप सी हाइब्रिड मॉडल पर खेला जाएगा जिसमें पाकिस्तान के सभी मुकाबले श्रीलंका में खेले जाएंगे।