Asia Cup 2025 : 2025 में होने वाले एशिया कप को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के द्वारा अपनी टीम की घोषणा कर दी गई है। एशिया कप के साथ-साथ एशिया कप से पहले होने वाली ट्राई सीरीज के लिए भी पाकिस्तान ने अपनी टीम की घोषणा की। इसमें पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम को जगह नहीं दी गई है। T20 मुकाबले के लिए 17 सदस्य की टीम की घोषणा की गई है। पाकिस्तान टीम की कप्तानी ऑलराउंडर सलमान आगा को सौंप दी गई है। एशिया कप का आयोजन आगामी समय में 9 से 28 सितंबर तक होने वाला है। इस बार इसका आयोजन यूएई में किया जाएगा। दूसरी तरफ उससे पहले होने वाली ट्राई सीरीज में यूएई पाकिस्तान और अफगानिस्तान के द्वारा हिस्सा लिया जाएगा। लंबे समय से मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम के द्वारा T20 फॉर्मेट से दूरी बनाने के कारण पाकिस्तान के द्वारा उन्हें बाहर करने का निर्णय लिया है। लंबे समय से उनकी स्ट्राइक रेट पर भी सवाल उठ रहे थे।
भारत पाक तनाव के कारण यूएई में होगा आयोजन
लंबे समय से भारत और पाकिस्तान के संबंधों में तनाव चल रहा है। कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हो जाने के बाद यह तनाव और बढ़ गया था। भारत के द्वारा इससे पहले पाकिस्तान में आयोजित चैंपियंस ट्रॉफी में भाग नहीं लिया गया था बल्कि भारत के सभी मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू पर खेले गए थे। 2025 में होने वाली एशिया कप की मेजबानी भारत को सौंप गई थी लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध खराब होने के कारण अब इसे न्यूट्रल वेन्यू पर खेला जाएगा। एशिया कप के सभी मुकाबले यूएई में आयोजित किए जाएंगे। भारत और पाकिस्तान के बीच पहला हाई वोल्टेज मुकाबला 14 सितंबर को होगा। यह संभावना जताई जा रही है की दोनों टीमों के द्वारा सुपर 4 में प्रवेश किया जाता है तो एक बार फिर 21 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला देखने को मिल सकता है।
इंडिया गठबंधन से डीएमके सांसद शिवा हो सकते हैं उपराष्ट्रपति उम्मीदवार
ट्रंप ने किया पुतिन की शर्तों का समर्थन; नाटो में शामिल नहीं होगा यूक्रेन- ट्रंप
अमेरिकी के मंत्री ने चीन को लेकर उठाए अपनी ही सरकार पर सवाल
पाकिस्तान के गृहमंत्री ने किया भारत के 6 लड़ाकू विमान गिराने का दावा
भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में
आने वाले समय में होने वाले एशिया कप के आयोजन को लेकर टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है लेकिन भारत और पाकिस्तान को इस दौरान एक ही ग्रुप में रखा गया है। भारत के ग्रुप में यूएई ओमान और पाकिस्तान को शामिल किया गया है जबकि दूसरे ग्रुप में हांगकांग श्रीलंका बांग्लादेश और अफगानिस्तान शामिल है। ग्रुप में शामिल सभी टीमों के बीच एक-एक मुकाबला खेला जाएगा। भारत का पहला मुकाबला 10 सितंबर को यूएई से होगा। इसके बाद 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा। जिसका सभी दर्शकों को लंबे समय से इंतजार है।
भारत अपने अंतिम ग्रुप मुकाबले में 19 सितंबर को ओमान से खेलेगा। भारत और पाकिस्तान के द्वारा सुपर चार स्टेज में जगह बना लिए जाने पर एक बार फिर दोनों टीमों के आमने-सामने की संभावना है। यदि ऐसा होता है तो 21 सितंबर को भारत और पाकिस्तान का मुकाबला फिर देखने को मिल सकता है। 2025 में होने वाले एशिया कप का फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा। सुपर 4 स्टेज में भारत और पाकिस्तान के द्वारा यदि शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक का सफर तय किया जाता है तो एशिया कप में तीसरी बार भारत और पाकिस्तान फाइनल में आमने-सामने हो सकते हैं।

पिछले एशिया कप में भारत खेला था न्यूट्रल वेन्यू पर
इससे पहले एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान को सौंपी गई थी। पाकिस्तान में आयोजित हुए एशिया कप में भारत ने भाग लेने से इनकार कर दिया था। ऐसे में भारत के सभी मुकाबले हाइब्रिड मॉडल पर कराए गए थे। भारत के एशिया कप मुकाबले का आयोजन श्रीलंका में किया गया था। भारत के द्वारा सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान जाने से मना कर दिया गया था। 2023 में एशिया कप का खिताब भारतीय टीम के द्वारा अपने नाम किया गया था। उन्होंने फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को हराया था।
ऐसे में भारतीय टीम के ऊपर अपने खिताब के बचाव करने का दबाव रहेगा। एशिया कप की शुरुआत होने के बाद से लगातार भारत के द्वारा सर्वाधिक बार एशिया कप को अपने नाम किया गया है। एशिया कप की शुरुआत 1984 में की गई थी। अब तक एशिया कप का आयोजन 16 बार किया जा चुका है जिसमें से भारत के द्वारा सर्वाधिक आठ बार इस टूर्नामेंट को जीता गया है। जबकि श्रीलंका के द्वारा एशिया कप को छह बार अपने नाम किया गया। भारत का पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान इस टूर्नामेंट को दो बार जीतने में सफल रहा है। भारत को मेजबानी दिए जाने के बावजूद भारत और पाकिस्तान के संबंधों के कारण इसका आयोजन यूएई में किया जाएगा।
कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हो जाने के बाद से भारत और पाकिस्तान के संबंधों में तनाव चल रहा है। पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोग मौत का शिकार हुए थे। दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण संबंध होने के कारण पाकिस्तान के द्वारा भारत आने से मना कर दिया गया था। इससे पहले भारत ने भी पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया था जिसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी के सभी मुकाबले भारतीय टीम के यूएई में कराए गए थे। भारतीय टीम के द्वारा सेमीफाइनल और फाइनल तक पहुंचाने के बाद सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले का आयोजन भी यूएई में कराया गया था।