Asia Cup 2025 यूएई में खेला जाएगा, भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में, 14 सितंबर को पहला हाई वोल्टेज मुकाबला, फाइनल 28 सितंबर को होगा।

एशिया कप में गिल की भूमिका पर रहेगी निगाह; इंग्लैंड के खिलाफ किया था शानदार प्रदर्शन

Asia Cup 2025 : हाल ही में भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई पांच टेस्ट मैच की सीरीज में भारतीय कप्तान गिल ने शानदार प्रदर्शन किया था। उन्हें बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवार्ड भी दिया गया था। आने वाले समय में एशिया कप का आयोजन किया जाना है। एशिया कप का आयोजन इस बार T20 फॉर्मेट में होगा। टेस्ट टीम के कप्तान गिल टेस्ट और वनडे में तो भारतीय टीम में अपनी जगह सुनिश्चित कर चुके हैं लेकिन T20 फॉर्मेट में उनकी जगह को लेकर अभी भी निश्चितता बनी हुई है। क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में जगह बनेगी या नहीं इसे लेकर अभी कुछ स्पष्ट नहीं कहा जा सकता। 2024 में हुए T20 वर्ल्ड कप में भी गिल को टीम इंडिया में जगह नहीं दी गई थी लेकिन इंग्लैंड में किए गए प्रदर्शन के बाद यह संभावना जताई जा रही है कि टीम प्रबंधन के द्वारा गिल पर भरोसा किया जा सकता है।

लगातार कर रहे अच्छा प्रदर्शन

भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान गिल के द्वारा भले ही लंबे समय से T20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला नहीं खेला गया हो लेकिन उनके द्वारा T20 फॉर्मेट में भी शानदार प्रदर्शन किया जा रहा है। आईपीएल 2025 में गिल के द्वारा कुल 650 रन बनाए गए थे। इस दौरान उन्होंने 6 अर्धशतक जमाए। स्ट्राइक रेट पर नजर डाली जाए तो गिल ने आईपीएल 2025 में 155 से ऊपर की स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे। गुजरात टाइटंस के कप्तान के तौर पर गिल ने यह कारनामा किया था। गिल रोहित शर्मा विराट कोहली और रविंद्र जडेजा के संन्यास लेने के बाद जिंबॉब्वे के खिलाफ हुई सीरीज में भारतीय टीम की T20 फॉर्मेट में कप्तानी भी कर चुके हैं। गिल के द्वारा भारतीय टीम की तरफ से खेलते हुए कल 21 T20 मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान उन्होंने कुल 578 रन बनाए।  9 सितंबर 2025 से शुरू होने वाले एशिया कप को लेकर भारतीय टीम कॉन्बिनेशन को लेकर लगातार चर्चा है। आने वाले समय में टीम प्रबंधन के द्वारा क्या निर्णय लिया जाता है यह देखने लायक होगा?

लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे नरेंद्र मोदी; सेना के शौर्य को समर्पित होगा मोदी का संबोधन

पुतिन से मुलाकात से पहले यूक्रेन और ट्रंप में असहमति

वेनेजुएला के राष्ट्रपति ने दी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को गिरफ्तार करने की चुनौती

भारत और चीन के बीच जल्द शुरू होगी सीधी उड़ान सेवा; लगातार जारी है दोनों देशों की कोशिश

भारत पाक तनाव के कारण यूएई में होगा आयोजन

लंबे समय से भारत और पाकिस्तान के संबंधों में तनाव चल रहा है। कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हो जाने के बाद यह तनाव और बढ़ गया था। भारत के द्वारा इससे पहले पाकिस्तान में आयोजित चैंपियंस ट्रॉफी में भाग नहीं लिया गया था बल्कि भारत के सभी मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू पर खेले गए थे। 2025 में होने वाली एशिया कप की मेजबानी भारत को सौंप गई थी लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध खराब होने के कारण अब इसे न्यूट्रल वेन्यू पर खेला जाएगा। एशिया कप के सभी मुकाबले यूएई में आयोजित किए जाएंगे। भारत और पाकिस्तान के बीच पहला हाई वोल्टेज मुकाबला 14 सितंबर को होगा। यह संभावना जताई जा रही है की दोनों टीमों के द्वारा सुपर 4 में प्रवेश किया जाता है तो एक बार फिर 21 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला देखने को मिल सकता है।

भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में

आने वाले समय में होने वाले एशिया कप के आयोजन को लेकर टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है लेकिन भारत और पाकिस्तान को इस दौरान एक ही ग्रुप में रखा गया है। भारत के ग्रुप में यूएई ओमान और पाकिस्तान को शामिल किया गया है जबकि दूसरे ग्रुप में हांगकांग श्रीलंका बांग्लादेश और अफगानिस्तान शामिल है। ग्रुप में शामिल सभी टीमों के बीच एक-एक मुकाबला खेला जाएगा। भारत का पहला मुकाबला 10 सितंबर को यूएई से होगा। इसके बाद 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा। जिसका सभी दर्शकों को लंबे समय से इंतजार है।

भारत अपने अंतिम ग्रुप मुकाबले में 19 सितंबर को ओमान से खेलेगा। भारत और पाकिस्तान के द्वारा सुपर चार स्टेज में जगह बना लिए जाने पर एक बार फिर दोनों टीमों के आमने-सामने की संभावना है। यदि ऐसा होता है तो 21 सितंबर को भारत और पाकिस्तान का मुकाबला फिर देखने को मिल सकता है। 2025 में होने वाले एशिया कप का फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा। सुपर 4 स्टेज में भारत और पाकिस्तान के द्वारा यदि शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक का सफर तय किया जाता है तो एशिया कप में तीसरी बार भारत और पाकिस्तान फाइनल में आमने-सामने हो सकते हैं।

Asia Cup 2025 यूएई में खेला जाएगा, भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में, 14 सितंबर को पहला हाई वोल्टेज मुकाबला, फाइनल 28 सितंबर को होगा।
Asia Cup 2025 यूएई में खेला जाएगा, भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में, 14 सितंबर को पहला हाई वोल्टेज मुकाबला, फाइनल 28 सितंबर को होगा।
पिछले एशिया कप में भारत खेला था न्यूट्रल वेन्यू पर

इससे पहले एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान को सौंपी गई थी। पाकिस्तान में आयोजित हुए एशिया कप में भारत ने भाग लेने से इनकार कर दिया था। ऐसे में भारत के सभी मुकाबले हाइब्रिड मॉडल पर कराए गए थे। भारत के एशिया कप मुकाबले का आयोजन श्रीलंका में किया गया था। भारत के द्वारा सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान जाने से मना कर दिया गया था। 2023 में एशिया कप का खिताब भारतीय टीम के द्वारा अपने नाम किया गया था। उन्होंने फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को हराया था।

ऐसे में भारतीय टीम के ऊपर अपने खिताब के बचाव करने का दबाव रहेगा। एशिया कप की शुरुआत होने के बाद से लगातार भारत के द्वारा सर्वाधिक बार एशिया कप को अपने नाम किया गया है। एशिया कप की शुरुआत 1984 में की गई थी। अब तक एशिया कप का आयोजन 16 बार किया जा चुका है जिसमें से भारत के द्वारा सर्वाधिक आठ बार इस टूर्नामेंट को जीता गया है। जबकि श्रीलंका के द्वारा एशिया कप को छह बार अपने नाम किया गया। भारत का पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान इस टूर्नामेंट को दो बार जीतने में सफल रहा है। भारत को मेजबानी दिए जाने के बावजूद भारत और पाकिस्तान के संबंधों के कारण इसका आयोजन यूएई में किया जाएगा।

कश्मीर के पहलगाम  में आतंकी हमला हो जाने के बाद से भारत और पाकिस्तान के संबंधों में तनाव चल रहा है। पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोग मौत का शिकार हुए थे। दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण संबंध होने के कारण पाकिस्तान के द्वारा भारत आने से मना कर दिया गया था। इससे पहले भारत ने भी पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया था जिसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी के सभी मुकाबले भारतीय टीम के यूएई में कराए गए थे। भारतीय टीम के द्वारा सेमीफाइनल और फाइनल तक पहुंचाने के बाद सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले का आयोजन भी यूएई में कराया गया था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *