Asia Cup Final में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी। फाइनल से पहले सूर्यकुमार यादव फोटोशूट से दूर रहे और टीम इंडिया 11वीं बार फाइनल खेलेगी।

एशिया कप फाइनल के इतिहास में पहली बार आमने-सामने होंगे भारत और पाकिस्तान

Asia Cup Final : एशिया कप 2025 अपने अंतिम चरणों में पहुंच चुका है। एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तान और भारत की टीम का आमना सामना होगा। दोनों ही टीमों के द्वारा विभिन्न टीमों को पछाड़ते हुए यहां तक का सफर तय किया जा रहा है। एशिया कप के इतिहास में यह पहली बार देखने को मिलेगा जब फाइनल मुकाबले में भारत और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने होगी। भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच एशिया कप का फाइनल मुकाबला काफी महत्वपूर्ण हो गया है। फाइनल मुकाबले पर पहुंचने से पहले भारत और पाकिस्तान की दो बार भिड़ंत हुई है। दोनों बार ही भारतीय टीम के द्वारा पाकिस्तान की टीम को करारी हार दी गई। ऐसे में एक बार फिर भारतीय टीम फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर टूर्नामेंट अपने नाम करना चाहेगी।

पाकिस्तान में हाइब्रिड मॉडल से संचालित होती है सरकार : Khwaja Asif

डोनाल्ड ट्रंप के बाद अब एलन मस्क का नाम एप्सटीन फाइल में

6 साल बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री से मिले अमेरिकी राष्ट्रपति

तुर्किये के कश्मीर के जवाब में भारत ने उठाया साइप्रस का मुद्दा

फाइनल में पाकिस्तान का पलड़ा भारी

पाकिस्तान और भारत के बीच होने वाले मैचों की लोकप्रियता को पूरे विश्व में जाना जाता है। दोनों टीमों के बीच होने वाले मुकाबले को दर्शकों के द्वारा बढ़-चढ़कर प्यार लुटाया जाता है। भारतीय टीम पाकिस्तान से काफी बेहतरीन नजर आ रही है लेकिन विभिन्न टूर्नामेंट के फाइनल में देखा जाए तो पाकिस्तान की टीम का पलड़ा भारत पर भारी है। भारत और पाकिस्तान की टीम अब तक अलग-अलग टूर्नामेंट के फाइनल में बार-बार आमने-सामने हो चुकी है। जिन में पाकिस्तान की टीम को आठ बार जीत प्राप्त हुई है जबकि भारतीय टीम सिर्फ चार बार ही विजेता बन सकी है। ऐसे में भारतीय टीम एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबले को जीतते हुए पाकिस्तान से इस अंतर को कम करना चाहेगी।

एशिया कप में पाकिस्तान पर भारी भारत

एशिया कप के मुकाबले पर नजर डाली जाए तो भारतीय टीम पाकिस्तान पर काफी ज्यादा भारी नजर आती है। दोनों टीमों के बीच पहली बार एशिया कप के फाइनल में आमना-सामना हो रहा है। फाइनल के अतिरिक्त एशिया कप में अब तक भारत और पाकिस्तान की टीम 20 बार आमने-सामने हो चुकी है जिसमें से 12 बार भारतीय टीम को जीत प्राप्त हुई है जबकि 6 जीत पाकिस्तान के नाम रहे हैं। दो मुकाबले ऐसे हैं जिनमें दोनों ही टीमों को रिजल्ट प्राप्त नहीं हुआ था। एशिया कप टूर्नामेंट के अलग-अलग फॉर्मेट की बात की जाए तो वनडे फॉर्मेट में अब तक दोनों टीमों के बीच 15 मुकाबले खेले गए हैं जिनमें से भारतीय टीम को आठ मुकाबले में जीत प्राप्त हुई है जबकि पाकिस्तान को पांच मुकाबले में जीत मिली है। दो मुकाबले बिना नतीजे के खत्म हुए थे। T20 फॉर्मेट में भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में कुल पांच मुकाबले खेले गए हैं जिनमें से भारतीय टीम को चार मैच में जीत मिली है जबकि एक मुकाबला पाकिस्तान की टीम ने जीता है।

Asia Cup Final में पहली बार भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे। रिकॉर्ड्स में भारत आगे लेकिन फाइनल्स में पाकिस्तान का पलड़ा भारी माना जा रहा है।
Asia Cup Final में पहली बार भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे। रिकॉर्ड्स में भारत आगे लेकिन फाइनल्स में पाकिस्तान का पलड़ा भारी माना जा रहा है।
11 वा फाइनल खेलेगी भारतीय टीम

एशिया कप के फाइनल में पहुंचने के साथ ही भारतीय टीम ने रिकॉर्ड बना लिया है। यह पहली बार नहीं है जब भारतीय टीम के द्वारा एशिया कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय टीम एशिया कप के फाइनल में 11वीं बार उतरने जा रही है। 1984 से आयोजित हो रहे एशिया कप में भारतीय टीम के द्वारा लगातार शानदार प्रदर्शन किया गया है। एशिया कप की सुपर चार के अंक तालिका पर नजर डालें तो भारतीय टीम के द्वारा अब तक कुल दो मुकाबले खेले गए हैं जिनमें से टीम इंडिया के द्वारा दोनों मुकाबले में जीत प्राप्त करते हुए चार अंक तक पहुंच बनाई गई है जबकि बांग्लादेश की टीम के द्वारा दो मुकाबले में एक गंवाते हुए सिर्फ एक मुकाबले में जीत दर्ज की गई है। इस तरह Bangladesh की टीम के दो अंक हैं। बांग्लादेश की तरह ही पाकिस्तान की टीम के द्वारा भी एशिया कप के सुपर 4 राउंड में दो मुकाबले खेले गए हैं जिनमें से एक मुकाबले में पाकिस्तान को जीत मिली है जबकि भारत के खिलाफ खेल के मुकाबले में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा है। श्रीलंका की टीम के द्वारा सुपर 4 में दो मुकाबले खेले गए हैं जिनमें से दोनों ही मुकाबले श्रीलंका की टीम के द्वारा गँवा दिए गए हैं। इस तरह श्रीलंका के टीम एशिया कप से लगभग बाहर हो गई है।

पाकिस्तान को उल्टा पड़ा अग्रेशन का दांव

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप के सुपर 4 में खेले गए मुकाबले में तनाव स्पष्ट देखने को मिला। दोनों टीमों के बीच खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम एशिया कप की पहली हार को पीछे छोड़ते हुए आक्रामक मूड में दिखाई दे रही थी लेकिन भारतीय टीम के द्वारा किए गए प्रदर्शन के आगे वह बेबस नजर आई। भारतीय पारी शुरू होते ही पाकिस्तान के खिलाड़ियों के द्वारा भारतीय खिलाड़ियों के साथ स्लेजिंग शुरू कर दी गई थी। अभिषेक शर्मा और गिल के साथ पाकिस्तान के खिलाड़ियों की बहस स्पष्ट दिखाई दे रही थी लेकिन इसके बावजूद भारतीय खिलाड़ियों ने अपना धैर्य नहीं खोया और लगातार पाकिस्तान के गेंदबाजों की धुनाई जारी रखी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *