Asia Cup final : भारतीय टीम के द्वारा एशिया कप में लगातार शानदार प्रदर्शन किया जा रहा है। एक के बाद एक लगातार अपने विजय अभियान को टीम इंडिया जारी रखे हुए हैं। एशिया कप के सुपर 4 के आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम ने श्रीलंका को हराया। दोनों टीमों के बीच खेला गया यह मुकाबला काफी रोचक हुआ। मैच टाइ होने पर सुपर ओवर खेला गया। सुपर ओवर में भारतीय टीम के द्वारा शानदार जीत दर्ज की गई। एक बार फिर अभिषेक शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया के जीत के अभियान को आगे बढ़ाया। एशिया कप के फाइनल में पहुंचने के साथ ही भारतीय टीम ने रिकॉर्ड बना लिया है। यह पहली बार नहीं है जब भारतीय टीम के द्वारा एशिया कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय टीम एशिया कप के फाइनल में 11वीं बार उतरने जा रही है। 1984 से आयोजित हो रहे एशिया कप में भारतीय टीम के द्वारा लगातार शानदार प्रदर्शन किया गया है।
पाक ने फिर उठाया कश्मीर मुद्दा
भारत के साथ संघर्ष में पाकिस्तान की हुई जीत : शरीफ
संयुक्त राष्ट्र महासभा में तुर्किये ने उठाया कश्मीर मुद्दा
पाकिस्तान और बांग्लादेश में मुकाबला आज; जीतने वाली टीम को मिलेगा फाइनल का टिकट
अभिषेक शर्मा की फिर अर्धशतकीय पारी
टी 20 फॉर्मेट में अभिषेक शर्मा के द्वारा टीम इंडिया में शामिल होने के बाद लगातार शानदार प्रदर्शन किया जा रहा है। एशिया कप में भी उन्होंने हर मैच में शानदार प्रदर्शन किया है। श्रीलंका के खिलाफ आखिरी सुपर 4 के मुकाबले में भी अभिषेक शर्मा ने अर्धशतक जमाया। उन्होंने 31 गेंद पर 61 रन की पारी खेली। अभिषेक शर्मा के अतिरिक्त भारत की तरफ से तिलक वर्मा ने नॉट आउट 49 रन बनाए जबकि संजू सैमसन ने 39 रन की पारी खेली। अक्षर पटेल ने श्रीलंका के खिलाफ 21 रन बनाए। श्रीलंका का कोई भी गेंदबाज एक से ज्यादा विकेट प्राप्त नहीं कर सका और इस तरह टीम इंडिया एक बार फिर 200 से ऊपर का स्कोर बनाने में सफल रही।
निशंका ने जमाया शतक
भारत के द्वारा पहले बल्लेबाजी करते हुए 202 बनाए गए। 203 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम ने भी शानदार बल्लेबाजी की। श्रीलंका की टीम ने भी निर्धारित 20 ओवर में 202 रन बनाए और दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बराबरी पर खत्म हुआ। इसके बाद सुपर ओवर में मुकाबला का नतीजा निकला। श्रीलंका की तरफ से कुशल परेरा और निशंका ने मिलकर 127 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। इस साझेदारी के कारण ही भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया मुकाबला टाई तक पहुंचा। श्रीलंका की तरफ से शानदार बल्लेबाजी करते हुए निशंका ने 58 गेंद पर 107 रन की पारी खेली। अंतिम ओवर की पहली गेंद पर आउट होने से पहले वह अपना शतक पूरा कर चुके थे लेकिन टीम को जीत दिलाने में सफल नहीं हो सके।
सुपर ओवर में टीम इंडिया का धमाल
दोनों टीमों के बीच स्कोर बराबर हो जाने पर मुकाबले का नतीजा निकालने के लिए सुपर ओवर खेला गया। सुपर ओवर में पहले श्रीलंका की टीम ने बल्लेबाजी की। श्रीलंका की टीम सुपर ओवर में कुछ खास नहीं कर सकी और मात्र दो रन ही वह बना सकी। भारत की तरफ से अर्शदीप सिंह ने सुपर ओवर में गेंदबाज की। उन्होंने इस ओवर में मात्र दो रन दिए और दो विकेट प्राप्त किये। भारत को जीत के लिए तीन रन का लक्ष्य मिला जिसे भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव के द्वारा पहले ही गेंद पर प्राप्त करा दिया गया।

11 वा फाइनल खेलेगी भारतीय टीम
एशिया कप के फाइनल में पहुंचने के साथ ही भारतीय टीम ने रिकॉर्ड बना लिया है। यह पहली बार नहीं है जब भारतीय टीम के द्वारा एशिया कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय टीम एशिया कप के फाइनल में 11वीं बार उतरने जा रही है। 1984 से आयोजित हो रहे एशिया कप में भारतीय टीम के द्वारा लगातार शानदार प्रदर्शन किया गया है। एशिया कप की सुपर चार के अंक तालिका पर नजर डालें तो भारतीय टीम के द्वारा अब तक कुल दो मुकाबले खेले गए हैं जिनमें से टीम इंडिया के द्वारा दोनों मुकाबले में जीत प्राप्त करते हुए चार अंक तक पहुंच बनाई गई है जबकि बांग्लादेश की टीम के द्वारा दो मुकाबले में एक गंवाते हुए सिर्फ एक मुकाबले में जीत दर्ज की गई है। इस तरह Bangladesh की टीम के दो अंक हैं। बांग्लादेश की तरह ही पाकिस्तान की टीम के द्वारा भी एशिया कप के सुपर 4 राउंड में दो मुकाबले खेले गए हैं जिनमें से एक मुकाबले में पाकिस्तान को जीत मिली है जबकि भारत के खिलाफ खेल के मुकाबले में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा है। श्रीलंका की टीम के द्वारा सुपर 4 में दो मुकाबले खेले गए हैं जिनमें से दोनों ही मुकाबले श्रीलंका की टीम के द्वारा गँवा दिए गए हैं। इस तरह श्रीलंका के टीम एशिया कप से लगभग बाहर हो गई है।







