Badshah concert controversy : रैपर और सिंगर बादशाह के द्वारा जल्द ही अमेरिका में एक कंसर्ट में हिस्सा लिया जाएगा लेकिन इस से पहले यह विवादों में आ गया है। फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सन एम्पलाइज के द्वारा बादशाह को एक पत्र लिखते हुए स्पष्टीकरण मांगा है। बताया जा रहा है कि 19 सितंबर को अमेरिका में आयोजित होने वाले म्यूजिक टूर में बादशाह के द्वारा परफॉर्म किया जाएगा लेकिन इस कार्यक्रम का आयोजन जिस कंपनी के द्वारा किया जा रहा है उस कंपनी का मालिक पाकिस्तानी नागरिक है। इसी कारण फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सन एम्पलाइज के द्वारा इसका विरोध करते हुए जवाब मांगा गया है।
पाकिस्तानी नागरिक के संगठनों के साथ कार्य न करें : संगठन
फेडरेशन ऑफ़ वेस्टर्न इंडिया सीनियर एम्पलाइज के द्वारा बादशाह को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि हमें जानकारी मिली है कि आपके द्वारा 19 सितंबर 2025 को अमेरिका में बादशाह अनफिनिश्ड टूर में परफॉर्म किया जाएगा। इस आयोजन को पाकिस्तान के नागरिक की कंपनी के द्वारा किया जा रहा है। भारतीय फिल्म एवं मनोरंजन जगत से जुड़े सभी कलाकारों को यह स्पष्ट कर दिए गए हैं कि वह पाकिस्तान या पाकिस्तान से जुड़े किसी भी संगठन के साथ कार्यक्रम में हिस्सा न ले। लगातार पाकिस्तान के द्वारा भारत के खिलाफ आतंकवादी गतिविधियां संचालित की जा रही है। इसीलिए यह कदम उठाए जा रहे हैं। ऐसे में आपसे उम्मीद होगा कि आप जल्द से जल्द इस आयोजन से जुड़ी जानकारी सभी को साझा करेंगे। भारतीय कलाकार होने के नाते आप भारत देश की भावनाओं का पालन करेंगे। इस संगठन के द्वारा इससे पहले भी विभिन्न कलाकारों को लेकर सवाल उठाए जा चुके हैं। जिनमें कार्तिक आर्यन दिलजीत दोसांझ जैसे अभिनेता शामिल हैं।
एशिया कप में गिल की भूमिका पर रहेगी निगाह; इंग्लैंड के खिलाफ किया था शानदार प्रदर्शन
लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे नरेंद्र मोदी; सेना के शौर्य को समर्पित होगा मोदी का संबोधन
पुतिन से मुलाकात से पहले यूक्रेन और ट्रंप में असहमति
वेनेजुएला के राष्ट्रपति ने दी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को गिरफ्तार करने की चुनौती
कुछ समय पहले दिलजीत दोसांज का नाम पाकिस्तानी एक्ट्रेस के साथ काम करने को लेकर चर्चा में चला था। इसे लेकर उनकी खूब आलोचना हुई थी। एक बार फिर उसी तरह बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन विवादों में घिरते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल पाकिस्तानी रेस्टोरेंट के एक इवेंट में शामिल होने को लेकर उनका नाम चर्चा में चल रहा है। फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सीनियर एम्पलाइज के द्वारा बॉलीवुड अभिनेता का आर्थिक आर्यन को शनिवार को एक चिट्ठी भेजी गई। इस चिट्ठी में अमेरिका में होने वाले इस इवेंट को लेकर चेतावनी जारी की गई है। बताया जा रहा है कि अमेरिका के ह्यूस्टन में आयोजित होने वाले एक समारोह का आयोजन पाकिस्तानी मालिक के द्वारा किया जा रहा है जिसमें कार्तिक आर्यन के शामिल होने की संभावना है। इसे लेकर फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सन एम्पलाइज की तरफ से एक पोस्टर भी शेयर किया गया है जिसमें कार्तिक आर्यन को इस कार्यक्रम का मुख्य अतिथि दिखाया गया है। दूसरी तरफ कार्तिक आर्यन की टीम के द्वारा इसे लेकर सफाई दी गई। उन्होंने कहा कि उनका इस कार्यक्रम से कोई लेना देना नहीं है।
कार्तिक आर्यन की टीम ने दी सफाई
फेडरेशन ऑफ़ वेस्टर्न इंडिया सीनियर एम्पलाइज की तरफ से कार्तिक आर्यन पर पाकिस्तानी मालिक के द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर चेतावनी जारी करने के बाद कार्तिक आर्यन की टीम की तरफ से सफाई दी गई है। उनका कहना है कि कार्तिक आर्यन का इस कार्यक्रम से किसी भी तरह का कोई लेना-देना नहीं है। कभी भी कार्तिक आर्यन की तरफ से आधिकारिक घोषणा इसमें शामिल होने को लेकर नहीं की गई। इस आयोजन के प्रचार सामग्री में कार्तिक आर्यन के नाम और तस्वीर को हटाने को लेकर लगातार आयोजकों से संपर्क किया जा रहा है। दरअसल फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सन एम्पलाइज की तरफ से जारी किए गए पोस्टर में कार्तिक आर्यन को इस आयोजन का मुख्य अतिथि बताया गया है। यह आयोजन 15 अगस्त 2025 को आयोजित किया जाना था लेकिन उससे पहले ही विवादों में होने से इसकी चर्चा है।

फेडरेशन ने बताया देश की भावना के खिलाफ
फेडरेशन ऑफ़ वेस्टर्न इंडिया सन एम्पलाइज की तरफ से लिखे गए पत्र में कार्तिक आर्यन को चेतावनी देते हुए कहा कि यह इवेंट पाकिस्तानी व्यक्ति के द्वारा आयोजित कराया जा रहा है। ऐसे में इस इवेंट में भारतीय कलाकारों का शामिल होना भारत देश की भावना के खिलाफ है। यदि आयोजकों के द्वारा आपको इसके बारे में जानकारी नहीं दी गई थी तो हम आपसे अपील करते हैं कि आप तुरंत इस कार्यक्रम से अपना नाम अलग कर ले और अगर इस मामले की आपको पहले से जानकारी थी तो यह और भी ज्यादा चिंताजनक बात है। संगठन ने अपने पत्र में इस बात का भी जिक्र किया है कि पुलवामा आतंकी हमला 2019 और 2016 के उड़ी हमले के बाद यह निर्णय इंडस्ट्री के द्वारा लिया गया था कि पाकिस्तानी कलाकारों और आयोजनों से दूर रहा जाएगा।
दिलजीत दोसांझ भी रह चुके विवादों में
कार्तिक आर्यन से पहले सिंगर और बॉलीवुड अभिनेता दिलजीत दोसांझ भी पाकिस्तान को लेकर विवादों में रहे थे। पाकिस्तानी एक्ट्रेस के साथ फिल्म में काम करने को लेकर उनकी काफी आलोचना हुई थी। संगठन के द्वारा दिलजीत दोसांझ की नागरिकता तक को खत्म करने की मांग की गई थी। दूसरी तरफ दिलजीत दोसांझ ने यह सफाई दी थी कि जिस समय उनके द्वारा इस फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस के साथ कार्य किया गया था भारत और पाकिस्तान के संबंध उस समय तनावपूर्ण नहीं थे। आपको बता दे कि भारत और पाकिस्तान में तनाव ऑपरेशन सिंदूर के बाद पैदा हुआ था। कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हो जाने के बाद भारतीय सेना के द्वारा ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया गया था। ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच कई दिनों तक संघर्ष की स्थिति बनी रही थी। इसके बाद लगातार भारत और पाकिस्तान के संबंधों में तनाव देखा जा सकता है। जिसका असर खेल और बॉलीवुड समेत दूसरे क्षेत्रों में भी स्पष्ट तौर पर नजर आता है।