Bangladesh Pakistan Relations : लंबे समय से एक दूसरे के कट्टर विरोधी बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच संबंधों को पटरी पर लाने की कोशिश की जा रही है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री इसाक डार की बांग्लादेश यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच विभिन्न मुद्दों पर सहमति बनी है जिसके बाद 6 समझोतो पर बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच हस्ताक्षर हुए। अब दोनों देशों के डिप्लोमेट्स बिना वीजा के एक दूसरे के देश की यात्रा कर सकेंगे। पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच किए गए समझौता में मीडिया शिक्षा डिप्लोमेटिक ट्रेनिंग ट्रेड इकोनामी और संस्कृति क्षेत्र शामिल हैं। समझौते में पाकिस्तान की तरफ से विदेश मंत्री जबकि बांग्लादेश की तरफ से विदेशी सलाहकार ने नेतृत्व किया।
जल्द हो सकती है संयुक्त आर्थिक आयोग की बैठक
पाकिस्तान और बांग्लादेश के द्वारा जल्द से जल्द संयुक्त आर्थिक आयोग की बैठक की योजना बनाई जा रही है। संभावना जताई जा रही है कि सितंबर या अक्टूबर में यह बैठक हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो यह लगभग दो दशक के बाद देखने को मिलेगा। इस बैठक की रणनीति बनाने के लिए पाकिस्तान के वित्त मंत्री के द्वारा बांग्लादेश का दौरा किया जा सकता है। पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच हुए समझौते के मुताबिक दोनों देशों के द्वारा व्यापार बढ़ाने को लेकर समूह का निर्माण किया जाएगा जो व्यापार से जुड़े हुए मुद्दों पर कार्य करेगा। दोनों देशों के द्वारा कूटनीतिक प्रशिक्षण संस्थान के स्तर पर सहयोग करने पर सहमति बनी है।
टूटेगा dream11 और टीम इंडिया का नाता; ऑनलाइन गेमिंग बिल के बाद लिया फैसला
वोट चोरी के बाद भारतीय जनता पार्टी कर रही सत्ता चोरी : खड़गे
यूक्रेन का रूस पर बड़ा हमला; न्यूक्लियर प्लांट को बनाया निशाना
गोविंदा और सुनीता के बीच हुआ समझौता; नहीं लेंगे तलाक
नए दौर की साझेदारी चाहता है पाकिस्तान
पाकिस्तान के विदेश मंत्री के द्वारा बांग्लादेश में राजनीतिक दलों से मुलाकात के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के द्वारा बांग्लादेश के साथ नए दौर की साझेदारी की कोशिश की जा रही है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री के द्वारा युवा सरकार और राजनीतिक दलों से मिलकर कार्य करने की अपील की गई। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के द्वारा सोशल मीडिया पर बयान जारी करते हुए कहा गया कि दोनों देशों के बीच अच्छे माहौल में बातचीत हुई। यह बातचीत दोनों देशों की दोस्ती को दिखाता है। विदेश मंत्रालय के मुताबिक पाकिस्तान और बांग्लादेश के द्वारा संबंधों को मजबूत करने की कोशिश की जा रही है। अंतरराष्ट्रीय मुद्दों फिलिस्तीन तथा अन्य मुद्दों को लेकर भी बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच चर्चा हुई।
पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच लंबे समय तनाव से बना रहा है। इसी कारण लंबे समय से किसी भी पाकिस्तान के मंत्री के द्वारा बांग्लादेश का दौरा नहीं किया गया है लेकिन अब लगभग 13 साल बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्री बांग्लादेश पहुंचने वाले हैं। पाकिस्तान के विदेश मंत्री इस आकार के द्वारा बांग्लादेश का तीन दिवसीय दौरा किया जाएगा। इसके लिए पाकिस्तान के विदेश मंत्री 24 अगस्त को बांग्लादेश पहुंचेंगे। इससे पहले पाकिस्तान की विदेश मंत्री हिना रब्बानी के द्वारा 2012 में बांग्लादेश का दौरा किया गया था। जिसके बाद लगातार लंबे समय से किसी भी पाकिस्तानी मंत्री के द्वारा बांग्लादेश जाने से बचा गया है। 2012 में पाकिस्तान की विदेश मंत्री के द्वारा 1971 के बाद पहली बार बांग्लादेश का दौरा किया गया था।

1971 में पाकिस्तान से अलग होकर बना बांग्लादेश
भारत-पाकिस्तान और बांग्लादेश पूर्व में एक ही थे। 1947 में आजाद होने के साथ भारत और पाकिस्तान का बंटवारा कर दिया गया। लंबे समय तक भारत और पाकिस्तान एक दूसरे के पड़ोसी देश के रूप में कार्य कर रहे थे। 1971 में बांग्लादेश पाकिस्तान से अलग होकर एक देश के रूप में सामने आया। 1971 में बांग्लादेश के पाकिस्तान से अलग होने के बाद से पाकिस्तान और बांग्लादेश एक दूसरे के दुश्मन माने जाते रहे हैं लेकिन अब लगातार दोनों देशों के द्वारा अपने रिश्तों को पटरी पर लाने की कोशिश की जा रही है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री की यात्रा को इसी दिशा में माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस यात्रा के दौरान पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच विभिन्न समझौता को लेकर सहमति बन सकती है।
बांग्लादेश में चल रही अंतरिम सरकार
बांग्लादेश में वर्तमान में अंतरिम सरकार कार्य कर रही है। नौकरियों में आरक्षण को लेकर पैदा हुए आंदोलन के बाद बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था जिसके बाद बांग्लादेश में अंतरिम सरकार का गठन किया गया था। आने वाले समय पर बांग्लादेश में आम चुनाव होने वाले हैं। पाकिस्तान के विदेश मंत्री के द्वारा अपनी यात्रा के दौरान अंतरिम सरकार के नेता मोहम्मद यूनुस से मुलाकात की जाएगी। बांग्लादेश के द्वारा हाल ही में पाकिस्तान के साथ समझौता करने का ऐलान किया गया था। इस समझौते के तहत दोनों देशों के अधिकारी और डिप्लोमेट्स 5 साल तक बिना वीजा के पाकिस्तान और बांग्लादेश की यात्रा कर सकेंगे। पाकिस्तान सरकार के द्वारा बांग्लादेश के द्वारा ऐलान किए गए समझौते को लेकर पहले ही मंजूरी दी जा चुकी है।