Big Beautiful Bill अमेरिकी संसद में पास, ट्रंप ने जताई खुशी, एलन मस्क का विरोध जारी, 4 जुलाई को ट्रंप बिल पर साइन कर इसे कानून बनाएंगे।

अमेरिकी संसद में पारित हुआ ट्रंप का ‘बिग ब्यूटीफुल बिल’, इसी बिल पर मस्क से हुआ था ट्रंप का विवाद

Big Beautiful Bill : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का सबसे चर्चित बिग ब्यूटीफुल बिल अमेरिकी संसद में पारित हो गया है। अमेरिका में संसद द्वारा इसे पारित कर देने के बाद अब अमेरिका के राष्ट्रपति के पास साइन के लिए इसे भेजा जाएगा। राष्ट्रपति के साइन होते ही इसे कानून के रूप में मान्यता प्राप्त हो जाएगी। आपको बता दे कि यह वही बिल है जिसे लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और टेस्ला कंपनी के सीईओ एलन मस्क एक दूसरे के आमने-सामने हुए थे। ट्रंप लगातार इस बिल का समर्थन कर रहे हैं जबकि एलॉन मस्क इस बिल को फिजूल खर्ची को बढ़ावा देने वाला बताते रहे हैं। ऐसे में अब अमेरिकी संसद के द्वारा इसे पारित कर देने पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की जीत होना बताया जा रहा है।

218 लोगों का मिला बिल को समर्थन

लंबे समय से ट्रम्प इस बिल को पारित करने की कोशिश कर रहे हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा आखिर सफलता प्राप्त कर ली गई है। अमेरिकी संसद के निचले हाउस में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बिग ब्यूटीफुल बिल 218 लोगों के समर्थन से पास हो गया जबकि इस बिल के विरोध में 214 लोगों ने वोट डाले। हाउस का रिप्रेजेंटेटिव में पास होने के बाद अब इसे अमेरिका के राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा। एलॉन मस्क के द्वारा लगातार इस बिल का विरोध किए जाने के बाद अमेरिकी संसद में इस बिल के पारित होने पर संदेह जताया जा रहा था लेकिन अब हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव में इसे पारित करने में अमेरिकी सरकार सफल हुई है जिसे ट्रंप की बड़ी सफलता मानी जा रही है।

त्रि निनाद एंड टोबागो पहुंचे भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गार्ड ऑफ ऑनर के साथ किया गया मोदी का स्वागत

कप्तान गिल के दोहरे शतक से टीम इंडिया मजबूत, इंग्लैंड की खराब शुरुआत

दूसरे दिन ही बदल गया थाईलैंड में प्रधानमंत्री, कोर्ट ने हटाया था थाईलैंड के प्रधानमंत्री को पद से

अफ्रीका के लिए प्रेरणा का केंद्र है घाना -नरेंद्र मोदी

बिल के विरोध में ट्रंप के दो सांसद

हाउस ऑफ  रिप्रेजेंटेटिव में इस बिल को पेश किए जाने के बाद इस पर वोटिंग हुई। जहां पर 218 लोगों ने इस बिल के समर्थन में वोटिंग की जबकि 214 लोगों ने इस बिल के विरोध में अपना वोट दिया। यहां पर यह जानना रोचक है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पार्टी के ही दो सांसदों के द्वारा इस बिल के विरोध में वोट किया गया है। एलन मस्क के द्वारा लगातार इस बिल का विरोध करने को लेकर मुहिम चलाई गई थी। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पार्टी के दो सांसद इस बिल को पारित करने से पहले ही इस बिल का विरोध करते हुए नजर आ रहे थे जबकि टेस्ला कंपनी के सीईओ एलन मस्क भी अमेरिकी सांसदों पर यह दबाव बना रहे थे कि इस बिल के विरोध में वोटिंग की जाए।

स्वतंत्रता दिवस पर ट्रंप करेंगे बिल पर साइन

अमेरिका की संसद हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव में बिग ब्यूटीफुल बिल के पास हो जाने के बाद अब इस बिल को अमेरिका के राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा। अमेरिका के राष्ट्रपति के द्वारा इस बिल पर साइन कर देने के बाद यह कानून के रूप में मान्यता प्राप्त कर लेगा। ऐसे में हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव के द्वारा पास हो जाने के बाद व्हाइट हाउस की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस शानदार मौके पर साइन करना चाहते हैं। यही कारण है कि अमेरिका की स्वतंत्रता दिवस अर्थात 4 जुलाई को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा इस बिल पर शानदार समारोह के तहत साइन किए जाएंगे। हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव में पारित होने से पहले अमेरिकी संसद के ऊपरी सदन सीनेट में यह बिल काफी कम अंतर से पारित हुआ था। अमेरिका के उपराष्ट्रपति के द्वारा इस बिल को लेकर निर्णायक वोट किया गया था। एक वोट के अंतर से पास होने पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने राहत की साहस ली थी।

Big Beautiful Bill अमेरिकी संसद में पास, ट्रंप ने जताई खुशी, एलन मस्क का विरोध जारी, 4 जुलाई को ट्रंप बिल पर साइन कर इसे कानून बनाएंगे।
Big Beautiful Bill अमेरिकी संसद में पास, ट्रंप ने जताई खुशी, एलन मस्क का विरोध जारी, 4 जुलाई को ट्रंप बिल पर साइन कर इसे कानून बनाएंगे।
बिग ब्यूटीफुल बिल में क्या है खास

जिस बिल को अमेरिका के राष्ट्रपति लगातार पारित करने की कोशिश में लगे हुए थे ।दूसरी तरफ एलन मस्क लगातार इसका विरोध कर रहे थे। उस बिल में आखिर ऐसा क्या है जिसने अमेरिका के दो अरबपतियों को एक दूसरे के आमने-सामने ला खड़ा किया। बिग ब्यूटीफुल बिल में टैक्स और ओवरटाइम के वेतन पर टैक्स खत्म करने का प्रस्ताव अमेरिकी सरकार के द्वारा किया गया है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान लागू किए गए टैक्स कटौती को और बढ़ाने का भी प्रावधान इस बिल में किया गया है।

सोशल सिक्योरिटी पर किसी भी तरह की टैक्स छूट नहीं दी जाएगी जबकि बिजनेस के लिए टैक्स में राहत देने का प्रावधान इस बिल में किया गया है। इलेक्ट्रिक वहां पर मिलने वाली सब्सिडी को अमेरिकी सरकार के द्वारा खत्म कर दिया गया है। लगातार प्रयोग में आ रहे AI  का नियम बनाने से कुछ राज्यों को रोकने का प्रावधान है जबकि अमेरिकी सरकार की उधार लेने की सीमा को भी इस बिल में बढ़ाया जा रहा है।

बिल बना था दोस्तों के बीच दुश्मनी का कारण

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और टेस्ला कंपनी के सीईओ एलन मस्क कुछ समय पहले तक खास दोस्त रहा करते थे। अमरीका के राष्ट्रपति चुनाव में एलन मस्क के द्वारा अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को समर्थन दिया गया था और उन्होंने ट्रंप के लिए जमकर प्रचार भी किया था। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के जीत दर्ज करने के बाद एलन मस्क को अमेरिकी प्रशासन में जगह दी गई थी लेकिन दोनों दिग्गजों के बीच बिग ब्यूटीफुल बिल को लेकर विवाद हो जाने के बाद दोनों एक दूसरे पर हमलावर नजर आए थे। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस बिल को शानदार बताते रहे हैं जबकि एलॉन मस्क का कहना है कि यह बिल फिजूल खर्ची को बढ़ाने वाला है। दोनों ही दिग्गजों ने एक दूसरे को लेकर सोशल मीडिया पर काफी तीखे  बयान किए थे। एलॉन मस्क ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को एहसान फरामोश करार दिया था जबकि ट्रंप ने एलन मस्क को पागल तक कह दिया था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *