Border 2 Movie का पहला पोस्टर स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज, सनी देओल सेना की वर्दी में, वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।

बॉर्डर 2 फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज; 22 जनवरी 2026 को रिलीज होगी फिल्म

Border 2 Movie : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सनी देओल और साथी अभिनेताओं की फिल्म बॉर्डर 2 का पहला पोस्टर रिलीज कर दिया गया। फिल्म निर्माताओ के द्वारा यह पोस्टर रिलीज स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर किया गया। इसी के साथ इस फिल्म के रिलीज होने की तारीख का ऐलान भी निर्माताओ के द्वारा किया गया। बॉर्डर 2 फिल्म 22 जनवरी 2026 को सिनेमाघर में रिलीज होगी। जारी किए गए पोस्टर में सनी देओल को मुख्य भूमिका में निभाया गया है। इस पोस्टर में सनी देओल आईकॉनिक युद्ध अवतार में दिख रहे हैं। बॉर्डर 2 फिल्म में सनी देओल के साथ-साथ अभिनेता वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ भी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।

सेना की वर्दी में सनी देओल

15 अगस्त को जारी किए गए बॉर्डर 2 फिल्म के पोस्टर में सनी देओल सेना की वर्दी में दिखाई दे रहे हैं। उनके हाथ में बाजूका है। सनी देओल इस पोस्ट में काफी गंभीर और देशभक्ति में जिम्मेदारी के भाव में नजर आ रहे हैं। इस फिल्म के पोस्टर के रिलीज हो जाने के साथ ही दर्शकों के दिल में बॉर्डर फिल्म की याद ताजा हो गई है। बॉर्डर 2 फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह के द्वारा किया जा रहा है।

राहुल गांधी आज शुरू करेंगे वोटर अधिकार यात्रा; लगातार चुनाव आयोग पर लगा रहे आरोप

एनसीईआरटी के मॉड्यूल में विभाजन के लिए कांग्रेस को माना जिम्मेदार

रद्द हो सकती है भारत अमेरिका की व्यापार वार्ता; भारत पर 50% टैरिफ लगा चुका अमेरिका

भाजपा में खींचतान से इंडिया गठबंधन को मिली संजीवनी; उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित करना बाकी

‘बॉर्डर’ फिल्म नहीं बल्कि हर भारतीय की भावना

बॉर्डर 2 फिल्म के पोस्टर रिलीज हो जाने के बाद इस फिल्म के प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने बॉर्डर फिल्म पर बोलते हुए कहा कि यह सिर्फ एक फिल्म नहीं है बल्कि इस फिल्म के जरिए हर भारतीय की भावना को व्यक्त किया जा रहा है। हम बॉर्डर 2 के जरिए विरासत को नई पीढ़ी तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। दर्शकों को गणतंत्र दिवस के मौके पर बॉर्डर टू फिल्म देखने को मिलेगी। इसी के साथ निधि दत्त के द्वारा बॉर्डर फिल्म पर बयान देते हुए कहा गया है कि हमारी पहली फिल्म बॉर्डर सैनिकों को सलाम के रूप में थी। अब हम बॉर्डर को नई कहानी नए जोश और नए गर्व के साथ भावनाओं के साथ लेकर आ रहे हैं।

वरुण धवन और दिलजीत भी फिल्म में शामिल

सनी देओल की फिल्म बॉर्डर 2 में मुख्य भूमिका में सनी देओल दिखाई देंगे जबकि उनके साथ-साथ फिल्म अभिनेता वरुण धवन दिलजीत दोसांझ मेधा राणा सोनम बाजवा मोना सिंह और अहान शेट्टी भी दिखाई देंगे। इस फिल्म के प्रोड्यूसर भूषण कुमार हैं जबकि फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह के द्वारा किया जा रहा है। बॉर्डर 2 फिल्म का दर्शकों के द्वारा बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। इस फिल्म के पहले भाग को दर्शकों के द्वारा बड़े स्तर पर पसंद किया गया था। आज भी बॉर्डर फिल्म का नाम आते ही भारत और पाकिस्तान के बीच पैदा हुए तनाव के साथ-साथ सनी देओल के द्वारा निभाए गए रोल को दर्शेक याद करते हैं।

Border 2 Movie का पहला पोस्टर स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज, सनी देओल सेना की वर्दी में, वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
Border 2 Movie का पहला पोस्टर स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज, सनी देओल सेना की वर्दी में, वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।

सनी देओल की फिल्म बॉर्डर को दर्शकों के द्वारा भरपूर प्यार लौटाया गया था। यह फिल्म सुपरहिट रही थी। भारत और पाकिस्तान के बीच पैदा तनाव को लेकर इस फिल्म का निर्माण किया गया था। इस फिल्म की मुख्य भूमिका में सनी देओल रहे थे। विभाजन के समय भारत और पाकिस्तान में हुए दंगे तथा दूसरे मुद्दों पर यह फिल्म आधारित है। भारत और पाकिस्तान के विभाजन हो जाने के बाद किस तरह धार्मिक दंगे भड़के थे। उसे इस फिल्म में खास तौर पर दिखाया गया था।

बॉर्डर फिल्म भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे समय से जारी तनाव पर बनी है। भारत और पाकिस्तान कश्मीर सीमा विवाद आतंकवाद तथा अन्य मुद्दों को लेकर आमने-सामने है। दोनों पड़ोसी देशों के बीच लंबे समय से तनाव बना हुआ है। आजादी के समय से लेकर वर्तमान तक भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बना हुआ है। हाल ही में भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर के पहलगांव में आतंकी हमला हो जाने के बाद संघर्ष की स्थिति पैदा हो गई थी। दोनों देशों की सेनाए एक दूसरे के सामने हो गई थी। ऐसे में बॉर्डर 2 फिल्म को लेकर दर्शकों में उत्सुकता और भी ज्यादा बढ़ गई है। आने वाले समय में बॉर्डर फिल्म का दर्शकों के द्वारा इंतजार किया जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *