Trump Tariff Policy के तहत भारत और ब्राजील पर 50% टैरिफ लगाया गया, जिससे दोनों देशों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी और आपसी सहयोग बढ़ाने का फैसला किया।

ब्राजील ने ठुकराया ट्रंप की बातचीत का प्रस्ताव; टैरिफ से नाराज ब्राज़ील

Brazil US Tariff : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा लगातार दुनिया के विभिन्न देशों पर बड़ी मात्रा में टैरिफ लगाने की घोषणा की जा रही है। इसे देखते हुए दुनिया के विभिन्न देशों के द्वारा लगातार अमेरिका का विरोध किया जा रहा है। ब्राजील की नाराजगी के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ब्राजील को बातचीत का प्रस्ताव दिया था। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि ब्राजील के राष्ट्रपति के जब चाहे वह इस मुद्दे पर अमेरिका के साथ बातचीत कर सकते हैं लेकिन ब्राजील के राष्ट्रपति ने कड़े तेवर दिखाते हुए अमेरिका से बातचीत का प्रस्ताव ठुकरा दिया है।

मोदी और जिनपिंग से करेंगे बात : ब्राज़ील

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा बातचीत का प्रस्ताव दिए जाने के बाद ब्राजील के राष्ट्रपति ने कहा कि मैं टैरिफ के मुद्दे को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति से किसी भी प्रकार की बात नहीं करूंगा। इसकी जगह में चीन के राष्ट्रपति से और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत करना चाहूंगा। उन्होंने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बात करना ही नहीं चाहते हैं। रूस को लेकर उन्होंने कहा कि वह रूस के राष्ट्रपति से फिलहाल बात नहीं करेंगे क्योंकि वह इस समय यात्रा नहीं कर सकते लेकिन वह दूसरे कई देशों के राष्ट्रपतियों से बात करने की कोशिश करेंगे। अमेरिका के द्वारा ब्राज़ील पर 50% टेरिफ लगा देने के बाद लगातार ब्राजील के द्वारा इसका विरोध किया जा रहा है।

51 वर्ष की हुई काजोल; अजय देवगन से शादी पर सहमत नहीं थे पिता

डोनाल्ड ट्रंप आज कर सकते हैं भारत पर बड़े हुए टैरिफ का ऐलान

शारीरिक संबंध जीवन की सबसे जरूरी प्रक्रिया : तमन्ना भाटिया

शान से जीती टीम इंडिया; सीरीज हुई बराबर पर खत्म

ब्राजील इसके विरुद्ध विश्व व्यापार संगठन में भी अपील करने पर विचार कर रहा है। ब्राजील के राष्ट्रपति ने यह भी स्पष्ट कर दिया है की टैरिफ को लेकर वह अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भले ही बातचीत न करें लेकिन नवंबर में होने वाले क्लाइमेट समिट के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को निमंत्रण जरूर भेजेंगे।ब्रिक्स संगठन में शामिल देशों पर भी 10% अतिरिक्त टैरिफ लगाने की घोषणा ट्रंप के द्वारा की गई थी। अब एक बार फिर ट्रंप ने ब्राजील पर 50% टैरिफ लगाने की घोषणा की है। अमेरिका के राष्ट्रपति के द्वारा यह जानकारी सोशल मीडिया पर दी गई है। इसी के साथ उन्होंने ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति पर चल रहे मुकदमे की भी निंदा की है। ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति बोलसोनारो अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दोस्त रहे हैं।

 

ब्राज़ील पर 1 अगस्त से लागू होगा टैरिफ

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा ब्राज़ील पर टैरिफ की घोषणा कर दी गई है। ब्राजील पर अमेरिका के द्वारा लगाए जाने वाला यह टैरिफ 1 अगस्त 2025 से लागू होगा। ट्रंप का आरोप है कि ब्राजील में फ्री इलेक्शन योजना पर हमला किया जा रहा है। ब्राजील के लोगों की अभिव्यक्ति को नियंत्रण में किया जा रहा है।  इसी वजह से ब्राजील पर 50% टैरिफ लगाने की घोषणा की गई है। अमेरिका के राष्ट्रपति के द्वारा ब्राज़ील पर टैरिफ लगाने से पहले विभिन्न देशों पर टैरिफ लगाने की घोषणा की जा चुकी है।

Brazil US Tariff पर ट्रंप ने 50% शुल्क लगाने की घोषणा की, ब्राजील ने विरोध जताया और WTO में जाने की चेतावनी दी। ब्रिक्स देशों पर भी बढ़ा टैरिफ।
Brazil US Tariff पर ट्रंप ने 50% शुल्क लगाने की घोषणा की, ब्राजील ने विरोध जताया और WTO में जाने की चेतावनी दी। ब्रिक्स देशों पर भी बढ़ा टैरिफ।
पूर्व राष्ट्रपति पर तुरंत खत्म हो मुकदमा- ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ब्राजील के पूर्व प्रधानमंत्री पर चल रहे मुकदमे को लेकर ब्राज़ील पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति पर बिना किसी सबूत के मुकदमे दर्ज किए गए हैं। उनके साथ किया गया यह व्यवहार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी शर्मनाक है। उन्होंने यह भी कहा कि ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति पर दर्ज किए गए मुकदमों को तुरंत खत्म करना चाहिए। ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच नजदीकी होने के कारण ट्रंप के द्वारा उनके समर्थन में यह बयान दिया गया है। ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति अमेरिका के राष्ट्रपति के काफी करीब रहे थे। ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति पर दंगों के आड़ में तख्ता पलट करने की कोशिश का आरोप है। ब्राजील की राजधानी में 8 जनवरी 2023 को दंगे हुए थे। उनमें ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति को आरोपी बनाया गया है।

 

ट्रंप कर चुके ब्रिक्स देशों पर 10% टैरिफ का ऐलान

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा टैरिफ को लेकर बड़ी घोषणा की गई है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि ब्रिक्स संगठन में शामिल सभी देशों पर 10% एक्स्ट्रा टैरिफ लगाया जाएगा। उन्होंने 10% एक्स्ट्रा टैरिफ लगाने की तिथि 1 अगस्त को बताया है। डोनाल्ड ट्रंप ने यह भी कहा कि डॉलर राजा है और इसे चुनौती देने वालों को इसके बदले में भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। ट्रंप का आरोप है कि ब्रिक्स देशो के द्वारा लगातार अमेरिकी डॉलर को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है। इसी के कारण ब्रिक्स देशो पर 10% एक्स्ट्रा टैरिफ लगाने जा रहे हैं।

 

ब्रिक्स का उद्देश्य हमें कमजोर करना -ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि ब्रिक्स संगठन का उद्देश्य डॉलर को कमजोर करना तथा हमें नुकसान पहुंचाना है। इसलिए जो भी देश ब्रिक्स संगठन का सदस्य हैं उन्हें 10% अतिरिक्त टैरिफ देना होगा। अमेरिकी डॉलर को चुनौती देने वाले देशों को बड़ी कीमत चुकानी होगी तथा अमेरिकी डॉलर राजा है। इसकी ताकत पहले की तरह हमेशा बनी रहेगी। डॉलर राजा है हम इसे ऐसे ही रखेंगे। उन्होंने कहा कि यदि कोई डॉलर को चुनौती देना चाहता है तो ऐसा वह कर सकते हैं लेकिन इसके बदले में उन्हें बड़ी कीमत चुकानी होगी और मुझे यह नहीं लगता की चुनौती देने वाले देशों में कोई भी इसकी कीमत चुकाने को तैयार होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *