Cheteshwar Pujara Retirement : टीम इंडिया के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। सोशल मीडिया पर संन्यास की जानकारी दी गई। चेतेश्वर पुजारा ने अपने संन्यास के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि माही भाई की कप्तानी में 2010 में मैंने शुरुआत की थी। वह किसी सपने के सच होने समान लम्हा था। जिस समय मैंने अपनी शुरुआत की थी उस समय टीम में लक्ष्मण राहुल द्रविड़ गौतम गंभीर सचिन तेंदुलकर सौरव गांगुली जैसे दिग्गज खिलाड़ी मौजूद थे। जहीर खान और हरभजन सिंह जैसे दिग्गज भारतीय खिलाड़ियों को देखते हुए मैंने अपने करियर को आगे बढ़ाया था। यह मेरी क्रिकेट करियर के सबसे अच्छे पलों में से एक पल था। अपने करियर में वह एक भी T20 मुकाबला नहीं खेल सके जबकि वनडे फॉर्मेट में उन्हें सिर्फ पांच वनडे मुकाबले खेलने को मिले थे।
कोहली-रोहित की विदाई की चिंता करना जल्दबाजी : राजीव शुक्ला
चुनाव की गरिमा को न गिरे : सुदर्शन रेड्डी; अमित शाह ने लगाए थे विपक्ष के उम्मीदवार पर आरोप
ट्रंप से बातचीत के बाद कनाडा ने अमेरिका पर टैरिफ हटाया
13 साल बाद पाकिस्तान के मंत्री का बांग्लादेश दौरा
वनडे करियर में उनके द्वारा खेले गए पांच मुकाबले में कुल 51 रन बनाए गए जबकि टेस्ट फॉर्मेट में उनके द्वारा कुल 103 मुकाबले खेले गए। 103 मुकाबलों की 176 पारियों में उन्होंने शानदार औसत से 7195 रन बनाए। चेतेश्वर पुजारा ने अपने टेस्ट करियर में 35 अर्धशतक लगाने के साथ-साथ 19 शतक भी जमाये।अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करते वक्त चेतेश्वर पुजारा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा भारत का राष्ट्रगान गाना भारतीय जर्सी पहनना और मैदान पर अपना बेस्ट प्रदर्शन करना एक ऐसा अनुभव होता है जिसे आसानी से व्यक्त नहीं किया जा सकता। मेरा सपोर्ट करने के लिए मैं सभी का धन्यवाद देना चाहता हूं। मैं दिल से सभी का आभारी हूं। हर अच्छी चीज का अंत होता है। इसीलिए मैंने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का निर्णय लिया है। सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन बीसीसीआई के द्वारा दिए गए अवसर और समर्थन के लिए मैं उन्हें धन्यवाद देना चाहता हूं।
2023 के बाद नहीं मिली टीम में जगह
चेतेश्वर पुजारा अपनी धैर्य भरी बल्लेबाजी के कारण जाने जाते हैं लेकिन अब 2 साल से उन्हें टीम इंडिया में जगह नहीं मिल पा रही थी। जून 2023 के बाद चेतेश्वर पुजारी ने कोई अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला नहीं खेला है। चेतेश्वर पुजारा का अंतरराष्ट्रीय करियर कुल 15 साल का रहा। उन्होंने 2010 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शुरुआत की थी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनकी शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई थी। उन्होंने टेस्ट मुकाबले में बेंगलुरु में अपने करियर की शुरुआत की थी।
टेस्ट फॉर्मेट में दिखाया दम
चेतेश्वर पुजारा ने भारतीय टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला लेकिन उन्होंने T20 और वनडे की तुलना में टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए अधिक योगदान दिया। अपने करियर में वह एक भी T20 मुकाबला नहीं खेल सके जबकि वनडे फॉर्मेट में उन्हें सिर्फ पांच वनडे मुकाबले खेलने को मिले थे। उनके वनडे करियर में उनके द्वारा खेले गए पांच मुकाबले में कुल 51 रन बनाए गए जबकि टेस्ट फॉर्मेट में उनके द्वारा कुल 103 मुकाबले खेले गए। 103 मुकाबलों की 176 पारियों में उन्होंने शानदार औसत से 7195 रन बनाए। चेतेश्वर पुजारा ने अपने टेस्ट करियर में 35 अर्धशतक लगाने के साथ-साथ 19 शतक भी जमाये। इस फॉर्मेट में उनका सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 206 रन रहा।

पुजारा ने समर्थन के लिए दिया धन्यवाद
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करते वक्त चेतेश्वर पुजारा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा भारत का राष्ट्रगान गाना भारतीय जर्सी पहनना और मैदान पर अपना बेस्ट प्रदर्शन करना एक ऐसा अनुभव होता है जिसे आसानी से व्यक्त नहीं किया जा सकता। मेरा सपोर्ट करने के लिए मैं सभी का धन्यवाद देना चाहता हूं। मैं दिल से सभी का आभारी हूं। हर अच्छी चीज का अंत होता है। इसीलिए मैंने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का निर्णय लिया है। सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन बीसीसीआई के द्वारा दिए गए अवसर और समर्थन के लिए मैं उन्हें धन्यवाद देना चाहता हूं।
काउंटी टीम फ्रेंचाइजी और उन सभी टीमों का मैं आभारी हूं जिनका मेरे द्वारा प्रतिनिधित्व किया गया। इसी के साथ-साथ अपने कोच गुरु आदि को याद करते हुए कहा कि उनके अमूल्य मार्गदर्शन के बिना यहां पहुंचना संभव नहीं था। चेतेश्वर पुजारा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद कहा कि मैं अब अपने करियर के अगले पड़ाव का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। क्रिकेट मुझे पूरी दुनिया में ले गया। मेरे साथ हमेशा समर्थकों का समर्थन और ऊर्जा रही समर्थकों की शुभकामनाएं और प्रेरणा से अभिभूत हूं और हमेशा उनका आभारी रहूंगा। मैं जहां भी खेला हूं मुझे यह सब मिला है। पत्नी माता-पिता और परिवार के साथ बेटी के अटूट समर्थन और त्याग के बिना भी यह संभव नहीं हो पाया था। अब मैं अगले पड़ाव का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। संभावना जताई जा रही है कि चेतेश्वर पुजारा अब कमेंट्री करते हुए दिखाई देंगे।