Diljit Dosanjh Controversy : दिलजीत दोसांझ की आने वाली एक फिल्म विवादों में घिर गई है। दिलजीत दोसांझ की फिल्म सरदार जी 3 में पाकिस्तानी एक्ट्रेस के होने की वजह से दर्शकों के द्वारा इसका विरोध किया जा रहा है। विभिन्न संघठनो के द्वारा इस फिल्म में पाकिस्तान की अभिनेत्री को लेकर जमकर दिलजीत दोसांझ को निशाना बनाया जा रहा है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के साथ ही यह फिल्म विवादों में आ गई।
23 जून को रिलीज हुआ था फिल्म का ट्रेलर
दिलजीत दोसांझ की आने वाली फिल्म सरदार जी 3 का ट्रेलर 23 जून को जारी किया गया था। 23 जून को फिल्म का ट्रेलर जारी होने के बाद जब लोगों को यह जानकारी लगी कि उनकी इस फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस के द्वारा अहम भूमिका निभाई जा रही है तो विभिन्न लोगों ने दिलजीत दोसांझ और इस फिल्म को लेकर निशाना साधना शुरू कर दिया। विभिन्न संगठन और लोगों के द्वारा दिलजीत दोसांझ पर पाकिस्तान के प्रति प्रेम को लेकर आरोप लगाए जा रहे हैं। दूसरी तरफ दिलजीत दोसांझ ने भी पाकिस्तानी एक्ट्रेस को लेकर अपना मत जारी किया है।
भारत नहीं बदलेगा अपनी योजना – गौतम गंभीर, पहले मैच में इंग्लैंड से हारा था भारत
अमेरिकी हमले के बावजूद सुरक्षित ईरान का परमाणु जखीरा, अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स में दावा
आखिरकार अंतरिक्ष पहुंचे शुभांशु शुक्ला, मिशन की सफल लॉन्चिंग
धाँधली के आरोपों पर राहुल गांधी को चुनाव आयोग का बुलावा
दिलजीत दोसांझ को बताया जा रहा देशद्रोही
दिलजीत दोसांझ की फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस को लेकर जारी विवाद लगातार बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। अब एक संगठन के द्वारा दिलजीत दोसांझ के ऊपर देशद्रोही का आरोप लगाते हुए उनकी नागरिकता रद्द करने की मांग की गई है। फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सन एम्पलाइज के द्वारा इस फिल्म के सभी महत्वपूर्ण लोगों को देशद्रोही करार दिया गया है।
उनका कहना है कि इस फिल्म के डायरेक्टर प्रोड्यूसर और अभिनेता दिलजीत दोसांझ के पासपोर्ट जप्त करते हुए उनकी भारतीय नागरिकता रद्द कर देनी चाहिए। फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सीनियर एम्पलाइज के द्वारा भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृहमंत्री अमित शाह तथा अन्य मंत्रियों से नागरिकता रद्द करने की अपील की गई है। जिस संगठन के द्वारा दिलजीत दोसांझ को देशद्रोही करार दिया गया है और साथ ही साथ नागरिकता रद्द करने की मांग की गई है उन्होंने कहा कि दिलजीत दोसांझ के साथ फिल्म में काम कर रही पाकिस्तानी अभिनेत्री के द्वारा भारतीय सेना का मजाक उड़ाया गया था।
दिलजीत और उनकी टीम को हानिया अमीर के पूरे चरित्र का पता नहीं है। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा किया गया यह कार्य भारत के प्रति निष्ठा नहीं होने को दर्शा रहा है। इसी के साथ-साथ उन्होंने सूचना मंत्रालय और सेंसर बोर्ड से भी यह मांग की है कि इस फिल्म को भारत में रिलीज होने से रोका जाए और इसे सर्टिफिकेट भी जारी नहीं किया जाए। संगठन के द्वारा आरोप लगाया गया है कि इस फिल्म में भारतीय लोगों की भावनाओं के साथ खेला गया है।

फिल्म साइन के समय सब कुछ था ठीक -दिलजीत
फिल्म सरदार जी 3 को लेकर जारी विवाद के बीच इसमें अहम भूमिका निभाने वाले दिलजीत दोसांझ ने कहा कि जिस समय इस फिल्म को साइन किया गया था उस समय भारत और पाकिस्तान के बीच सब कुछ ठीक था। बहुत सारी चीज आपके हाथ में नहीं होती हैं। जिस समय हमने काम शुरू किया था तो इतना सोचने को टाइम नहीं था।
उन्होंने यह भी कहा कि हमारे द्वारा हमेशा सभी लोगों की प्राइवेसी की इज्जत की जाती है। मैं खुद प्राइवेट हूं तो दूसरों को भी स्पेस देता हूं। पाकिस्तानी एक्ट्रेस को लेकर दिलजीत दोसांझ ने कहा कि मैं उनके काम की बहुत इज्जत करता हूं। खासकर लड़कियों की इज्जत करना मेरे स्वभाव में है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रोड्यूसर्स के द्वारा इस फिल्म के रिलीज को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है।
भारत में रिलीज नहीं होने से होगा नुकसान दिलजीत दोसांझ
फिल्म अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने अपनी आगामी फिल्म के विवादों में आ जाने और इसे भारत में रिलीज नहीं करने पर बयान देते हुए कहा कि भारत में रिलीज नहीं होने से बड़ा नुकसान होगा क्योंकि एक बड़ी टेरिटरी को हटा दिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि प्रोड्यूसर के द्वारा यह तय किया गया है कि इस फिल्म को भारत में रिलीज नहीं किया जाएगा। अगर भारत में रिलीज नहीं किया जाता है तो बड़ा नुकसान होगा क्योंकि एक बड़ी टेरिटरी को इससे हटा दिया जाएगा। बीबीसी एशियन नेटवर्क को दिलजीत दोसांझ के द्वारा यह बयान दिया गया था।