Diljit Dosanjh Controversy पाकिस्तानी एक्ट्रेस संग काम पर मचा हंगामा, बॉर्डर 2 में बने रहेंगे, देशद्रोह के आरोप लगे।

‘बॉर्डर -2’ का हिस्सा बने रहेंगे दिलजीत दोसांझ

Diljit Dosanjh Controversy :अपनी फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस के साथ कार्य करने को लेकर दिलजीत दोसांझ लगातार विवादों में बने हुए हैं। पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर  के साथ कार्य करने के कारण विभिन्न संगठनों और लोगों के द्वारा दिलजीत दोसांज का विरोध किया जा रहा है। कुछ समय पहले यह चर्चा चली थी कि दिलजीत दोसांझ को उनकी आने वाली फिल्म बॉर्डर 2 से निकाल दिया जा सकता है लेकिन अब इन खबरों का खंडन किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि दिलजीत दोसांझ बॉर्डर 2 फिल्म का हिस्सा बने रहेंगे।

‘सरदार जी 3’ बनी जी का जंजाल

दिलजीत दोसांझ के लिए वर्तमान समय काफी मुसीबत से भरा निकल रहा है। अपनी फिल्म सरदार जी 3 में पाकिस्तानी एक्ट्रेस के साथ काम करने के बाद लगातार उनको ट्रोल किया जा रहा है। विभिन्न संगठनों ने तो उनका विरोध इस स्तर तक पहुंचा दिया है कि भारतीय गृहमंत्री और प्रधानमंत्री से उनकी नागरिकता तक को रद्द करने की मांग की गई है। विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि पाकिस्तान से तनावपूर्ण संबंध होने के बावजूद दिलजीत दोसांझ के द्वारा पाकिस्तानी एक्ट्रेस के साथ काम किया जा रहा है। जिस पाकिस्तानी एक्ट्रेस के साथ काम किया जा रहा है वह भारतीय सेना के खिलाफ भड़काऊ बयान दे चुकी है।

उपविजेता आस्ट्रेलिया ने की जीत से नई चैम्पयनशिप की शुरुआत
पराग जैन बने रॉ के नए प्रमुख, रवि सिन्हा का स्थान लेंगे पराग जैन
अंतरिक्ष से होता है असली एकता का एहसास -शुभांशु शुक्ला
एडवांस तकनीक से एक बार फिर आतंकी कैंप बना रहा पाकिस्तान
‘बॉर्डर 2’ में बने रहेंगे दिलजीत

पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के साथ काम करने को लेकर हो रहे विरोध के बीच अफवाह चली थी कि बॉर्डर 2 फिल्म के निर्माताओ के द्वारा दिलजीत दोसांझ को इस फिल्म से दूर किया जा सकता है लेकिन अब इस खबर को लेकर यह सामने आ रहा है कि दिलजीत दोसांझ बॉर्डर 2 फिल्म में बने रहेंगे। बॉर्डर 2 फिल्म की कास्टिंग लगभग 9 महीने पहले हो चुकी थी। जिस समय ऐसी कोई घटना नहीं घटी थी। साथ ही साथ इस फिल्म की शूटिंग लगातार जारी है।

आधी से ज्यादा हो चुकी फिल्म की शूटिंग

दिलजीत दोसांझ को जिस फिल्म से निकालने का लगातार दावा किया जा रहा है। उस फिल्म की आधी शूटिंग हो चुकी है। यही कारण है की फिल्म निर्माता अब दिलजीत दोसांझ को इस फिल्म से नहीं निकाल पा रहे हैं। लंबे समय पहले हुई फिल्म की कास्टिंग तथा आधी से ज्यादा फिल्म की शूटिंग हो जाने के कारण फिल्म निर्माता अब इसे लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाह रहे हैं। ऐसे में निर्माताओं के लिए इस फिल्म में अब बदलाव करना काफी मुश्किल हो रहा है।

‘बॉर्डर 2’ में सनी देओल और वरुण धवन भी निभा रहे अहम भूमिका

दिलजीत दोसांझ की आने वाली फिल्म बॉर्डर 2 में उनके साथ-साथ कई अन्य कलाकार भी इस फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सनी देओल और वरुण धवन भी बॉर्डर टू फिल्म में दर्शकों का मनोरंजन करते दिखेंगे । आपको बता दे की बॉर्डर फिल्म का पहला भाग काफी हिट रहा था। दर्शकों के बीच बॉर्डर के पहले भाग को पसंद किए जाने के बाद फिल्म निर्माता अब इसके दूसरे भाग का निर्माण कर रहे हैं। दर्शकों के द्वारा बॉर्डर 2 फिल्म का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। पहले भाग को मिली सफलता के आधार पर फिल्म निर्माता अपनी आने वाली फिल्म को लेकर भी उत्सुक बताया जा रहे हैं। अब यह आने वाले समय में ही स्पष्ट हो पाएगा कि इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर कैसी सफलता मिल पाती है।

Diljit Dosanjh Controversy पाकिस्तानी एक्ट्रेस संग काम पर मचा हंगामा, बॉर्डर 2 में बने रहेंगे, देशद्रोह के आरोप लगे।
Diljit Dosanjh Controversy पाकिस्तानी एक्ट्रेस संग काम पर मचा हंगामा, बॉर्डर 2 में बने रहेंगे, देशद्रोह के आरोप लगे।
दिलजीत दोसांझ को बताया जा रहा देशद्रोही

दिलजीत दोसांझ की फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस को लेकर जारी विवाद लगातार बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। अब एक संगठन के द्वारा दिलजीत दोसांझ के ऊपर देश द्रोह  का आरोप लगाते हुए उनकी नागरिकता रद्द करने की मांग की गई है। फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सन एम्पलाइज के द्वारा इस फिल्म के सभी महत्वपूर्ण लोगों को देशद्रोही करार दिया गया है। उनका कहना है कि इस फिल्म के डायरेक्टर प्रोड्यूसर और अभिनेता दिलजीत दोसांझ के पासपोर्ट जप्त करते हुए उनकी भारतीय नागरिकता रद्द कर देनी चाहिए। फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सीनियर एम्पलाइज के द्वारा भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृहमंत्री अमित शाह तथा अन्य मंत्रियों से नागरिकता रद्द करने की अपील की गई है।

जिस संगठन के द्वारा दिलजीत दोसांझ को देशद्रोही करार दिया गया है और साथ ही साथ नागरिकता रद्द करने की मांग की गई है उन्होंने कहा कि दिलजीत दोसांझ के साथ फिल्म में काम कर रही पाकिस्तानी अभिनेत्री के द्वारा भारतीय सेना का मजाक उड़ाया गया था। दिलजीत और उनकी टीम को हानिया आमिर के पूरे चरित्र का पता नहीं है। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा किया गया यह कार्य भारत के प्रति निष्ठा नहीं होने को दर्शा रहा है। इसी के साथ-साथ उन्होंने सूचना प्रसारण मंत्रालय और सेंसर बोर्ड से भी यह मांग की है कि इस फिल्म को भारत में रिलीज होने से रोका जाए और इसे सर्टिफिकेट भी जारी नहीं किया जाए। संगठन के द्वारा आरोप लगाया गया है कि इस फिल्म में भारतीय लोगों की भावनाओं के साथ खेला गया है।

फिल्म साइन के समय सब कुछ था ठीक दिलजीत

फिल्म सरदार जी तीन को लेकर जारी विवाद के बीच इसमें अहम भूमिका निभाने वाले दिलजीत दोसांझ ने कहा कि जिस समय इस फिल्म को साइन किया गया था उसेसमय भारत और पाकिस्तान के बीच सब कुछ ठीक था। बहुत सारी चीज आपके हाथ में नहीं होती हैं। जिस समय हमने काम शुरू किया था तो इतना सोचने को टाइम नहीं था। उन्होंने यह भी कहा कि हमारे द्वारा हमेशा सभी लोगों की प्राइवेसी की इज्जत की जाती है। मैं खुद प्राइवेट हूं तो दूसरों को भी स्पेस देता हूं। पाकिस्तानी एक्ट्रेस को लेकर दिलजीत दोसांझ ने कहा कि मैं उनके काम की बहुत इज्जत करता हूं। खासकर लड़कियों की इज्जत करना मेरे स्वभाव में है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रोड्यूसर्स के द्वारा इस फिल्म के रिलीज को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *