India Russia Trade को लेकर अमेरिका ने भारत पर 25% टैरिफ और जुर्माने का ऐलान किया। ट्रंप ने रूस से व्यापार को लेकर भारत को चेतावनी दी।

अमेरिका के राष्ट्रपति ने किया दावा- जल्द खत्म होगा ब्रिक्स संगठन

Donald Trump BRICS : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से बड़ा दावा किया गया है। उन्होंने कहा कि ब्रिक्स संगठन जल्द ही खत्म हो जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका के खिलाफ काम करने वाले देश को इसके बदले बड़ी कीमत चुकानी होगी। अमेरिकी डॉलर को लेकर बातचीत करते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि डॉलर को हम कभी भी नहीं गिरने देंगे बल्कि इससे मुकाबला करने के लिए दूसरे देशों को भारी कीमत चुकानी होगी। एक बार फिर अमेरिका के राष्ट्रपति के द्वारा ब्रिक्स संगठन में शामिल सदस्य देशों पर 10% टैरिफ लगाने की बात को दोहराया गया। उन्होंने ब्रिक्स संगठन को चेतावनी दी कि यदि अमेरिका के खिलाफ काम करने की कोशिश की तो यह उन्हें महंगी पड़ेगी।

डॉलर को चुनौती देने की कोशिश नाकाम -ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ब्रिक्स संगठन के बारे में बातचीत करते हुए कहा कि जब मैंने इस संगठन के बारे में पहली बार सुना कि इस संगठन में कुल 6 देश सदस्य हैं तो हमने उन पर बहुत ही शक्ति से कार्रवाई की। इसके बावजूद यदि इस संगठन के द्वारा मजबूत तरीके से हमारा विरोध किया गया तो यह संगठन बहुत जल्द ही खत्म हो जाएगा। इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि ब्रिक्स संगठन के द्वारा लगातार डॉलर को चुनौती देने का कार्य किया जा रहा है लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ब्रिक्स संगठन एक बहुत ही छोटा संगठन है जो मजबूत होने की तुलना में अब लगातार कमजोर होता जा रहा है।

ट्रंप ने फिर किया दावा मैंने रुकवाया भारत-पाक संघर्ष

पहलगाम हमले की चीन ने की निंदा; भारत में उठाया था शंघाई सहयोग संगठन में आतंकवाद का मुद्दा

‘किंग’ की शूटिंग के दौरान घायल हुए शाहरुख खान; अमेरिका में हुई किंग खान की सर्जरी

3 महीने बाद भी कश्मीर के पर्यटन पर दिख रहा पहलगाम हमले का असर

हमारे साथ खेलने की किसी को इजाजत नहीं -ट्रंप

ब्रिक्स संगठन पर निशाना साधते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति ने कहा कि हम किसी भी देश को हमारे साथ खेलने की इजाजत नहीं दे सकते। उन्होंने अपने भाषण में ब्रिक्स संगठन को लेकर किसी भी देश का नाम तो नहीं लिया लेकिन उनका इशारा सीधे तौर पर ब्रिक्स संगठन के सदस्य देशों की ओर था। इसी के साथ उन्होंने एक बार फिर उस बात को दोहराया जिसमें वह कह रहे हैं कि अमेरिकी डॉलर को वैश्विक रिजर्व बनाए रखने के लिए अमेरिका पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और लगातार वह इसे मजबूती प्रदान करता रहेगा। डॉलर का दर्जा छीनने का मतलब है एक विश्व युद्ध हारना। हम डॉलर को किसी भी हालत में गिरने नहीं देंगे। यदि वैश्विक रिजर्व की हैसियत डॉलर की गिरा दी जाती है तो हमें ऐसा महसूस होगा जैसे विश्व युद्ध हार गए हो। इसी के साथ अमेरिका के राष्ट्रपति के द्वारा यह भी स्पष्ट कर दिया गया है कि अमेरिका में केंद्रीय बैंक की डिजिटल मुद्रा को लागू नहीं होने दिया जाएगा।

Donald Trump BRICS संगठन को खत्म करने की चेतावनी दी। बोले, डॉलर को चुनौती देने वालों को चुकानी पड़ेगी भारी कीमत, भारत को भी नहीं मिलेगी छूट।
Donald Trump BRICS   संगठन को खत्म करने की चेतावनी दी। बोले, डॉलर को चुनौती देने वालों को चुकानी पड़ेगी भारी कीमत, भारत को भी नहीं मिलेगी छूट।
ट्रंप कर चुके ब्रिक्स देशों पर 10% टैरिफ का ऐलान

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा टैरिफ को लेकर बड़ी घोषणा की गई थी। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि ब्रिक्स संगठन में शामिल सभी देशों पर 10% एक्स्ट्रा टैरिफ लगाया जाएगा। उन्होंने 10% एक्स्ट्रा टैरिफ लगाने की तिथि 1 अगस्त को बताया है। डोनाल्ड ट्रंप ने यह भी कहा कि डॉलर राजा है और इसे चुनौती देने वालों को इसके बदले में भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। ट्रंप का आरोप है कि ब्रिक्स देशो के द्वारा लगातार अमेरिकी डॉलर को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है। इसी के कारण ब्रिक्स देशो पर 10% एक्स्ट्रा टैरिफ लगाने जा रहे हैं।

ब्रिक्स का उद्देश्य हमें कमजोर करना -ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि ब्रिक्स संगठन का उद्देश्य डॉलर को कमजोर करना तथा हमें नुकसान पहुंचाना है। इसलिए जो भी देश ब्रिक्स संगठन का सदस्य हैं उन्हें 10% अतिरिक्त टैरिफ देना होगा। अमेरिकी डॉलर को चुनौती देने वाले देशों को बड़ी कीमत चुकानी होगी तथा अमेरिकी डॉलर राजा है। इसकी ताकत पहले की तरह हमेशा बनी रहेगी। डॉलर राजा है हम इसे ऐसे ही रखेंगे। उन्होंने कहा कि यदि कोई डॉलर को चुनौती देना चाहता है तो ऐसा वह कर सकते हैं लेकिन इसके बदले में उन्हें बड़ी कीमत चुकानी होगी और मुझे यह नहीं लगता की चुनौती देने वाले देशों में कोई भी इसकी कीमत चुकाने को तैयार होगा।

भारत को भी नहीं मिलेगी छूट ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा ब्रिक्स देशों पर 10% एक्स्ट्रा टैरिफ लगाए जाने की घोषणा करने के बाद जब उनसे भारत के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि भारत भी ब्रिक्स देशों का हिस्सा है। ऐसे में भारत को भी 10% टैरिफ देना होगा। भारत को टैरिफ से छूट नहीं दी जा सकती। दूसरी तरफ अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा ब्राज़ील पर टैरिफ की घोषणा कर दी गई है। ब्राजील पर अमेरिका के द्वारा लगाए जाने वाला यह टैरिफ 1 अगस्त 2025 से लागू होगा। ट्रंप का आरोप है कि ब्राजील में फ्री इलेक्शन योजना पर हमला किया जा रहा है। ब्राजील के लोगों की अभिव्यक्ति को नियंत्रण में किया जा रहा है। इसी वजह से ब्राजील पर 50% टैरिफ लगाने की घोषणा की गई है। अमेरिका के राष्ट्रपति के द्वारा ब्राज़ील पर टैरिफ लगाने से पहले विभिन्न देशों पर टैरिफ लगाने की घोषणा की जा चुकी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *