Duke Ball Controversy : भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही सीरीज में गेंद को लेकर काफी विवाद देखने को मिल रहा है। भारतीय कप्तान गिल के द्वारा ड्यूक बाल को लेकर सवाल उठाए गए थे। इसके बाद भारतीय उप कप्तान ऋषभ पंत ने भी इसकी क्वालिटी पर सवाल खड़े किए हैं। विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का कहना है कि मैंने अपने करियर में इतनी जल्दी कभी गेंद को खराब होते हुए नहीं देखा। आपको बता दे की ऋषभ पंत की गेंद बदलने को लेकर अंपायर से भी बहस हो गई थी। जिसके लिए उन्हें आईसीसी की तरफ से डिमैरिट अंक जारी किया गया था। भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही इस टेस्ट सीरीज में बल्लेबाजों को गेंदबाज की तुलना में ज्यादा लाभ मिल रहा है। इसका मुख्य कारण ड्यूक गेंद को माना जा रहा है। duek गेंद के जल्दी कमजोर हो जाने के कारण गेंदबाजों को मदद नहीं मिल पा रही है। इसकी शिकायत लगातार भारत और इंग्लैंड दोनों ही टीमों के द्वारा की जा रही है।
जल्दी खराब हो रही गेंद
भारत और इंग्लैंड के खिलाफ चल रही सीरीज में गेंदबाजों को काम मदद मिल रही है जबकि बल्लेबाज जमकर रन बना रहे हैं। इसका प्रमुख कारण गेंद को माना जा रहा है। दोनों देशों के बीच चल रही टेस्ट सीरीज में ड्यूक बाल का उपयोग किया जा रहा है। ड्यूक बॉल पर आरोप है कि वह काफी जल्दी खराब हो रही है। इसी कारण इंग्लैंड और भारत के कप्तान इस गेंद को लेकर अंपायर से शिकायत कर चुके हैं। गेंद के जल्दी खराब होने के कारण गेंदबाजों को मदद नहीं मिल पाती है जबकि बल्लेबाजों को बल्लेबाजी करने में आसानी होती है। इंग्लैंड के कप्तान बैन स्टॉक्स के साथ-साथ भारतीय कप्तान गिल भी मैच के दौरान इसकी शिकायत अंपायर से करते दिखे थे।
ट्रंप के नागरिकता आदेश पर फेडरल कोर्ट ने लगाई रोक
इंग्लैंड पहले दिन चार विकेट पर 251 रन, रूट शतक से एक रन दूर
कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैफ़े पर फायरिंग, 7 जुलाई को हुआ था उद्घाटन
रूस ने यूक्रेन पर किया बड़ा हमला, 18 मिसाइल और 400 ड्रोन दागे
अंपायर पर भड़के थे ऋषभ पंत
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए टेस्ट मुकाबले के दौरान ऋषभ पंत के द्वारा ड्यूक बाल को लेकर अंपायर से शिकायत की गई। लीड्स के मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में ऋषभ पंत अंपायर के द्वारा गेंद नहीं बदलने से नाराज नजर आए थे। इसके बाद खराब व्यवहार के लिए आईसीसी की तरफ से ऋषभ पंत को दंडित किया गया था। ऋषभ पंत को उनके खराब व्यवहार के लिए एक डिमैरिट अंक दिया गया था। ऋषभ पंत से पहले भारतीय कप्तान गिल भी इस गेंद की क्वालिटी को लेकर सवाल उठा चुके हैं।

दोनों ही मुकाबलों में बरसे थे रन
भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट मैच की सीरीज में गेंदबाजों की तुलना में बल्लेबाज हावी नजर आ रहे हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच हुए अब तक दो टेस्ट मुकाबले में बल्लेबाजों के द्वारा जमकर रन बनाए गए हैं। पहले टेस्ट मुकाबले में भारत की तरफ से पांच बल्लेबाजों ने शतक जमाए थे जबकि दूसरी तरफ इंग्लैंड की तरफ से भी शतक आए थे। दूसरे टेस्ट मुकाबले में भारतीय टेस्ट कप्तान गिल के द्वारा एक पारी में दोहरा शतक जबकि दूसरी पारी में शतक जमाया गया था। इसलिए स्पष्ट है कि भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही इस टेस्ट सीरीज में बल्लेबाजों को गेंदबाज की तुलना में ज्यादा लाभ मिल रहा है। इसका मुख्य कारण ड्यूक गेंद को माना जा रहा है। duek गेंद के जल्दी कमजोर हो जाने के कारण गेंदबाजों को मदद नहीं मिल पा रही है। इसकी शिकायत लगातार भारत और इंग्लैंड दोनों ही टीमों के द्वारा की जा रही है।
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मुकाबले के पहले दिन जो रूट 99 रन बनाकर खेल रहे हैं। जो रूट अपने शतक से मात्र एक रन दूर है जबकि उन्होंने इस दौरान एक खास उपलब्धि भी हासिल की। रुट भारत के खिलाफ 3000 रन टेस्ट फॉर्मेट में पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। रूट के द्वारा 45 रन बनाने के साथ ही यह उपलब्धि हासिल कर ली गई। दूसरी तरफ इंग्लैंड के लिए टेस्ट फॉर्मेट में रूट ने 7000 टेस्ट रन का आंकड़ा छू लिया है। पहले दिन के अंतिम ओवर में जो रूट के द्वारा 7000 के आंकड़ों को छुआ गया।
बराबरी पर है सीरीज
भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच टेस्ट मैच की सीरीज वर्तमान में बराबरी पर है। इंग्लैंड के द्वारा भारतीय टीम को पहले टेस्ट मुकाबले में पांच विकेट से हराया गया था। जिसके बाद वापसी करते हुए टीम इंडिया ने इंग्लैंड की टीम को दूसरे मुकाबले में 336 रनों से हराया था। ऐसे में दोनों ही टीमों के द्वारा एक-एक जीत दर्ज कर ली गई है। तीसरे टेस्ट मुकाबले को जीतकर भारत और इंग्लैंड की टीम सीरीज में बढ़त बनाने की कोशिश करेगी।