ED action Chhattisgarh : प्रवर्तन निदेशालय के द्वारा छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री के ऊपर लगातार सिकंजा कसा जा रहा है। इसी बीच खबर आ रही है कि प्रवर्तन निदेशालय के द्वारा छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चेतन बघेल को गिरफ्तार कर लिया गया है। शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे की गिरफ्तारी हुई है। हालांकि अभी तक प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से इसे लेकर किसी भी तरह की आधिकारिक टिप्पणी नहीं की गई है। पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे के खिलाफ की गई कार्रवाई को लेकर छत्तीसगढ़ में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन भी देखने को मिल रहे हैं। प्रवर्तन निदेशालय के द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे को स्पेशल कोर्ट में पेश किया जा रहा है।
पूर्व मुख्यमंत्री बोले पहले मेरे जन्मदिन पर भेजी ED , अब बेटे के जन्मदिन पर
प्रवर्तन निदेशालय के द्वारा की गई कार्रवाई के बाद छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए कहा कि ED आ गई। आज विधानसभा के सत्र का अंतिम दिन था और हमारे द्वारा विधानसभा में अदानी के लिए लगातार काटे जा रहे पेड़ों का मुद्दा उठाया जाना था। उसी से ठीक पहले भिलाई निवास पर ED के द्वारा कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि पिछली बार प्रवर्तन निदेशालय के द्वारा कार्यवाही मेरे जन्मदिन पर की गई थी लेकिन अब की बार प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री शाह ने अपने मालिक को खुश करने के लिए मेरे बेटे के जन्मदिन पर ED को भेजा है।
क्यूबा की मंत्री बोली देश में नहीं कोई भिखारी; सिर्फ लोग करते हैं गरीबी का दिखावा
अभी तय नहीं ट्रम्प का पाकिस्तान दौरा; पाकिस्तान कर रहा था दावा
पहलगाम हमले की जिम्मेदारी लेने वाले संगठन को अमेरिका ने किया आतंकी संगठन घोषित
भूपेश बघेल न तो कभी झुका था और ना ही झुकेगा। उन्होंने कहा कि उनके ऊपर की जा रही इस कार्यवाही से वह डरने वाले नहीं है। विधानसभा में अदानी का मुद्दा उठने वाला है। इसीलिए ED को भेजा गया। प्रवर्तन निदेशालय के द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे को गिरफ्तार कर लेने के बाद रायपुर की स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया। बताया जा रहा है कि ED के द्वारा कोर्ट से पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे को लेकर 5 दिन की डिमांड मांगी गई है लेकिन कोर्ट के तरफ से अभी तक इसे लेकर किसी भी तरह का आदेश नहीं आया है।
पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे पर लग रहे आरोप
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुत्र पर विभिन्न तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं। शराब घोटाले के मामले में मनी लांड्रिंग का आरोप है जबकि कोल् मील मामले में शामिल होने को लेकर भी बार-बार सवाल उठे हैं। इसके अलावा हवाला के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग करना तथा महदीव ऐप्प में शामिल होने को लेकर भी उन पर आरोप लगा है। पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे पर लगे आरोपों में से प्रवर्तन निदेशालय के द्वारा कॉल घोटाला, शराब घोटाला और महादेव सट्टा ऐप्प को लेकर जांच की जा रही है।

‘बाप नंबरी, बेटा दस नंबरी’- बीजेपी
एक तरफ छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री के ऊपर ED के द्वारा कार्रवाई किए जाने के बाद कांग्रेस और उनके समर्थक लगातार आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी की तरफ से इसे लेकर तंज कसा गया है। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा कि बाप नंबरी बेटा 10 नंबरी। छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे की गिरफ्तारी को लेकर कहा की प्रवर्तन निदेशालय किसी राज्य की एजेंसी नहीं होकर केंद्र सरकार की एजेंसी है। ऐसे में वही मामले को लेकर सही जानकारी दे सकते हैं लेकिन इन लोगों के द्वारा लोगों को गुमराह करने का कार्य किया जा रहा है। भ्रष्टाचार में नवाचार और प्रसारण होने के कारण ही छापेमारी हुई है।
कांग्रेस का आरोप डराने के लिए हुई कार्रवाई
एक तरफ भारतीय जनता पार्टी का आरोप है कि कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री और उनके बेटे के द्वारा बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार किया गया। दूसरी तरफ कांग्रेस का आरोप है कि प्रवर्तन निदेशालय के द्वारा कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री और उनके बेटे पर की गई कार्रवाई बदले की भावना से की गई है। कांग्रेस के नेताओं को डराने के उद्देश्य से यह कार्रवाई की जा रही है लेकिन कांग्रेस इसके सामने झुकने वाली नहीं है। केंद्र सरकार के द्वारा पहले भी केंद्रीय एजेंसी को ढाल बनाकर कार्रवाई कराई गई थी लेकिन कांग्रेस इससे पीछे हटने वाली नहीं है। कांग्रेस का आरोप है कि छत्तीसगढ़ की विधानसभा में कांग्रेस के द्वारा आज अदानी को लेकर मुद्दा उठाया जाना था लेकिन उसी से पहले सरकार के द्वारा यह कार्रवाई की गई।
अपने दोस्त को खुश करने के लिए लगातार केंद्रीय एजेंसी का दुरुपयोग किया जा रहा है। जिस मुद्दे को लेकर भ्रष्टाचार के आरोप लगातार लगाए जा रहे हैं वह सच नहीं हैं। पूर्व मुख्यमंत्री और उनके बेटे के खिलाफ की गई कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस के विधायक प्रदर्शन करने पहुंचे। कांग्रेस के विधायक रायपुर के राजीव गांधी चौक पर इकट्ठा होकर विरोध प्रदर्शन करते नजर आए। दूसरी तरफ जगह-जगह राज्य में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने इस कार्रवाई के खिलाफ विरोध जताया। बचाव पक्ष के वकील का कहना है कि पप्पू बंसल के द्वारा दिए गए बयान और एक दो इन्वेस्टमेंट को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे की गिरफ्तारी की गई है।