Gaza Conflict : गाजा में लंबे समय से चल रही इजराइल और हमास संघर्ष को अब निर्णायक मोड़ में पहुंचते हुए देखा जा रहा है। मिस्र में चल रही शांति वार्ता में हमास के द्वारा सीजफायर पर सहमति जता दी गई है। हमास ने इसके बदले इजरायल के बंधकों को रिहा करने को भी सहमति जता है लेकिन इसराइल का कहना है कि हमास के साथ समझौता तब ही होगा जब हमास सभी कैदियों को स्वतंत्र करेगा। दूसरी तरफ हमास इजरायल के आधे कैदियों को रिहा करने पर जोर दे रहा है। इजराइल और हमास के बीच पिछले 22 महीने से लगातार संघर्ष चल रहा है। एक तरफ हमास का कहना है कि वह इजरायल के कैदियों को दो चरणों में मुक्त करेगा। 60 दिनों तक सीज फायर रहने के बाद जिंदा बचे इजरायलों को दूसरे चरण में रिहा किया जाएगा। इसी के साथ इजरायल को स्थाई युद्ध राम पर सहमति देनी होगी। इजराइल का कहना है कि वह किसी भी समझौते को तभी स्वीकार करेगा जब हमास के कब्जे में मौजूद सभी बंधकों को एक साथ रिहा किया जाएगा।
गाजा में लंबे समय से चल रहे हमास और इजरायल के संघर्ष के बीच गाजा में इजरायल के द्वारा बड़ी कार्रवाई की जाने की तैयारी की जा रही है। इजराइल के द्वारा गाजा में बड़ी सैनिक कार्रवाई की तैयारी करते हुए लगभग डेढ़ लाख सैनिक उतारे जा रहे हैं। एक तरफ हमास के द्वारा लंबे समय से चल रहे संघर्ष को खत्म करने के लिए संघर्ष विराम पर सहमति दी गई है। दूसरी तरफ इजरायल के द्वारा अब बड़े स्तर पर सैन्य अभियान चलाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। लगभग 22 महीना से चल रहा गाजा युद्ध अब निर्णायक स्थिति में पहुंचता हुआ दिखाई दे रहा है।
भारत चीन के समझौते पर नेपाल ने जताया विरोध; लिपुलेख दर्रे से फिर होगा व्यापार
भारत पर टैरिफ लगाकर रूस पर दबाव बनाना चाहता है अमेरिका
वेनेजुएला ने अमेरिका को बताया पागल; अमेरिका ने तैनात किए तीन वॉरशिप
भारत की सरजमी से नहीं होगी किसी भी देश के खिलाफ साजिश; बांग्लादेश को दिया जवाब
इजरायल की सरकार के द्वारा गाजा में पहले से तैनात सैनिकों के साथ-साथ नए सैनिकों की तैनाती भी करने का निर्णय लिया है। अब तक इसराइल के द्वारा भेजे गए सैनिकों की संख्या सबसे ज्यादा मानी जा रही है। लंबे समय से चल रहे हमास और इजरायल के संघर्ष को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार इजरायल के प्रधानमंत्री को समर्थन करते हुए नजर आ रहे हैं। इसराइल के द्वारा ईरान के परमाणु ठिकानों पर किए गए हमले की प्रशंसा करते हुए उन्होंने इजरायल के प्रधानमंत्री को युद्ध नायक करार दिया है। साथ ही साथ उन्होंने इसमें अपने आप को भी शामिल किया है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक इंटरव्यू में कहा कि इजरायल के प्रधानमंत्री युद्ध नायक की भूमिका निभा रहे हैं क्योंकि हमने उनके साथ काम किया है।
गहरा सकता है मानवीय संकट
इजराइल के द्वारा बड़े स्तर पर गाजा में सैन्य अभियान चलाये जाने की घोषणा करने के बाद यह संभावना जताई जा रही है कि गाजा में आने वाले समय में मानवीय संकट और गहरा हो सकता है। गाजा में पहले ही स्थिति बहुत खराब है। बच्चे और महिला भुखमरी के कारण जान गवा रहे हैं। इसराइल के द्वारा हमास के नेटवर्क को समाप्त करने के लिए घोषणा की गई है। गाजा में मौजूद हमास के नेटवर्क और भूमिगत सुरंगों को नष्ट करने के लिए इजरायल के द्वारा लगातार कोशिश तेज की जा रही है। गाजा सिटी के आबादी वाले क्षेत्रों में हमास के नेटवर्क को नष्ट करने का प्लान है।
जारी है संघर्ष विराम को लेकर वार्ता
एक तरफ इजरायल के द्वारा गाजा में सैन्य अभियान तेज करने का ऐलान कर दिया गया है। दूसरी तरफ हमास और इजरायल के बीच मिस्र की राजधानी में लगातार संघर्ष विराम को लेकर वार्ता जारी है। हमास के द्वारा शांति प्रस्ताव पर सहमति की संभावना जताई जा रही है। इसके बावजूद इजरायल के द्वारा युद्ध में तेजी लाने से हमले और तेज होते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसराइल के प्रधानमंत्री ने कहा कि इस युद्ध का उद्देश्य हमास को हमेशा के लिए खत्म कर देना और हमास के द्वारा बनाए गए बंधकों को छुड़ाना है। इसराइल के प्रधानमंत्री ने कहा कि इजरायल के खिलाफ लगातार भले ही प्रदर्शन हो रहे हो लेकिन हमास को पूरी तरह से खत्म किए बिना कोई समझौता हम नहीं करेंगे। इजराइल में लगातार बंधकों के परिजनों और दूसरे लोगों के द्वारा इजराइल के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है। इसराइल के प्रधानमंत्री के द्वारा दिए जा रहे बयान से स्पष्ट है कि आने वाले समय में हमास और इजरायल के बीच चल रहा संघर्ष और अधिक स्तर पर पहुंच सकता है।

बन्धको के परिजनों ने किया इजरायल के प्रधानमंत्री का विरोध
इसराइल के प्रधानमंत्री के द्वारा गाजा में बड़े स्तर पर सैनिक कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया है लेकिन उनके फैसले का विरोध होता दिखाई दे रहा है। इजरायली बंधकों के परिजनों के द्वारा लगातार इजरायल के प्रधानमंत्री के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है। उनका कहना है कि प्रधानमंत्री ने उनके साथ धोखा किया है। गाजा में लंबे समय से हमास और इसराइल के बीच संघर्ष जारी है। संभावना जताई जा रही है कि गाजा में हमास के कब्जे में 50 बंधक है जिनमें से 20 बंधक अभी भी जिंदा है। ऐसे में परिजनों का कहना है कि सरकार को हमास के साथ समझौता करते हुए उन बंधकों को छुड़ाना चाहिए। बन्धको के परिजनों के साथ-साथ इजरायल के विपक्षी नेता ने भी सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि गाजा पर विजय पाने के भ्रम को साकार करने के लिए आदेश जारी किए गए हैं।
इजराइल के प्रधानमंत्री को ट्रंप ने बताया युद्ध नायक
लंबे समय से चल रहे हमास और इजरायल के संघर्ष को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार इजरायल के प्रधानमंत्री को समर्थन करते हुए नजर आ रहे हैं। इसराइल के द्वारा ईरान के परमाणु ठिकानों पर किए गए हमले की प्रशंसा करते हुए उन्होंने इजरायल के प्रधानमंत्री को युद्ध नायक करार दिया है। साथ ही साथ उन्होंने इसमें अपने आप को भी शामिल किया है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक इंटरव्यू में कहा कि इजरायल के प्रधानमंत्री युद्ध नायक की भूमिका निभा रहे हैं क्योंकि हमने उनके साथ काम किया है। इसलिए हमें लगता है कि मैं भी ऐसा ही हूं। पिछले दिनों इरान और इजरायल के बीच चले संघर्ष के दौरान इजरायल के द्वारा किए गए हमले में ईरान के कई सैन्य अधिकारी और वैज्ञानिक मौत का शिकार हुए थे।