Gaza Israel Conflict: गाजा युद्ध को खत्म करने के लिए इजराइल के 600 से अधिक पूर्व सैन्य व एजेंसी प्रमुखों ने ट्रंप को पत्र लिखी शांति की अपील।

इजराइल के अधिकारियों ने अमेरिका के राष्ट्रपति से की गाजा युद्ध खत्म करने की अपील

Gaza Israel Conflict : गाजा में लंबे समय से इजरायल और हमास के बीच टकराव चल रहा है। दोनों ही पक्षों के द्वारा एक दूसरे पर भीषण हमले किए जा रहे हैं। अमेरिका के द्वारा लगातार इसे खत्म करने की कोशिश की जा रही है लेकिन इसराइल और हमास के बीच अभी तक शांति पर सहमति नहीं बनी है। इसे लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री को अपने घर में ही विरोध का सामना करना पड़ रहा है। लगातार उनके खिलाफ आवाज उठ रही है। इसी बीच बड़ी खबर सामने आ रही है कि इसराइल से विभिन्न एजेंसियों के पूर्व प्रमुख अधिकारियों और सैन्य अधिकारियों के द्वारा अमेरिका के राष्ट्रपति को एक पत्र लिखा गया है जिसमें जल्दी से जल्दी गाजा के युद्ध को खत्म करने की अपील की गई है।

बताया जा रहा है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को 600 से भी अधिक अधिकारियों के द्वारा यह पत्र लिखा गया है। गाजा में इसराइल और हमास के बीच चल रहा यह संघर्ष लंबे समय से जारी है। दोनों के बीच लंबे समय से चले इस संघर्ष के कारण गाजा में स्थिति काफी खराब नजर आ रही है। लगभग 22 महीने गाजा में इजरायल और हमास के संघर्ष को चलते हो गए हैं। गाजा में लगातार बुखमरी के कारण बच्चों के मारे जाने की खबर सामने आ रही है। भुखमरी के कारण बच्चों की मौत होने के कारण इजरायल की लगातार दुनिया के सभी हिस्सों में आलोचना हो रही है। यही कारण है कि अब इसराइल पर लगातार इस संघर्ष को खत्म करने का दबाव बढ़ता जा रहा है।

शशि थरूर ने दी शाहरुख खान को अवार्ड जीतने पर बधाई; शाहरुख ने दिया मजेदार रिप्लाई

58 वर्ष के हुए अरबाज खान; मलाइका से शादी-तलाक और सट्टेबाजी को लेकर रहे चर्चा में

पाकिस्तान ने ईरान के साथ व्यापार बढ़ाने पर जताई सहमति

भविष्य में WCL नहीं खेलेगा पाकिस्तान; पीसीबी ने लगाया प्रतिबंध

अमेरिका से हस्तक्षेप की मांग

इजराइल के पूर्व अधिकारियों के द्वारा अमेरिका को राष्ट्रपति को लिखे गए पत्र में जल्दी से जल्दी गाजा के युद्ध को खत्म करने की अमेरिका के राष्ट्रपति से अपील की गई है। गाजा में चल रहे युद्ध को समाप्त करने के लिए अमेरिका के हस्तक्षेप की आवश्यकता इस पत्र में बताई गई है। अमेरिका के राष्ट्रपति को लिखे गए पत्र को मीडिया के साथ भी साझा किया गया है। अमेरिका के द्वारा भी लंबे समय से गाजा में चल रहे इजरायल और हमास के संघर्ष को रोकने के लिए कोशिश की जा रही है लेकिन अभी तक वह इसमें सफल नहीं हो पा रहा है। इसराइल के द्वारा किए जा रहे हमलो के कारण इजरायल की दुनिया भर में आलोचना हो रही है। गाजा में लंबे समय से चल रहे संघर्ष के कारण स्थिति काफी खराब है और भुखमरी के हालात बने हुए हैं। यदि समय रहते यह संघर्ष खत्म नहीं हुआ तो आने वाले समय में स्थिति और बिगड़ सकती है।

‘इजराइल के लिए खतरा नहीं हमास’

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को लिखे गए पत्र में पूर्व अधिकारियों ने बताया कि जल्द से जल्द गाजा में चल रहे युद्ध को खत्म करना चाहिए। हमारे द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि इजरायल के लिए अब हमास किसी भी तरह का कोई रणनीतिक खतरा नहीं है। ऐसे में जिद को छोड़ते हुए इजरायल के द्वारा गाजा में चल रहे संघर्ष को खत्म करना चाहिए। इसी के साथ उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से इजरायल की सरकार पर दबाव डालने और इजरायल की सरकार के फैसलों को संतुलित करने का भी आह्वान किया। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की लगातार अपने घर में ही आलोचना हो रही है। ईरान के साथ चले इजरायल के संघर्ष के बाद यह आलोचना और भी ज्यादा बढ़ गई है। गाजा में चल रहे इजराइल और हमास के संघर्ष के कारण इसराइल के प्रधानमंत्री को अपने घर में बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शनों का सामना करना पड़ रहा है।

Gaza Israel Conflict: गाजा युद्ध को खत्म करने के लिए इजराइल के 600 से अधिक पूर्व सैन्य व एजेंसी प्रमुखों ने ट्रंप को पत्र लिखी शांति की अपील।
Gaza Israel Conflict: गाजा युद्ध को खत्म करने के लिए इजराइल के 600 से अधिक पूर्व सैन्य व एजेंसी प्रमुखों ने ट्रंप को पत्र लिखी शांति की अपील।
विभिन्न एजेंसियों के प्रमुख पत्र लिखने में शामिल

गाजा में चल रहे संघर्ष को खत्म करने के लिए इजरायल के विभिन्न अधिकारियों के द्वारा अमेरिका के राष्ट्रपति को यह पत्र लिखा गया। इस पत्र को लिखने में मोसाद के तीन पूर्व प्रमुख, तीन पूर्व आर्मी प्रमुख, आंतरिक सुरक्षा एजेंसी के पूर्व प्रमुखों की संख्या 5 बताई जा रही है। विभिन्न अधिकारियों के द्वारा मिलकर यह निर्णय लिया गया कि इसराइल पर दबाव बनाने के लिए अमेरिका का सहयोग लिया जा सकता है। लगातार इजराइल में गाजा में चल रहे संघर्ष को लेकर असंतोष पैदा हो रहा है। विभिन्न एजेंसियों के अधिकारियों के द्वारा जल्दी से जल्दी इस युद्ध को खत्म करने की आवश्यकता पर जोर दिया गया। अब आने वाले समय में यह देखना रोचक होगा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को लिखे गए पत्र के ऊपर डोनाल्ड ट्रंप की क्या प्रतिक्रिया रहने वाली है?

22 महीने से जारी है संघर्ष

गाजा में इसराइल और हमास के बीच चल रहा यह संघर्ष लंबे समय से जारी है। दोनों के बीच लंबे समय से चले इस संघर्ष के कारण गाजा में स्थिति काफी खराब नजर आ रही है। लगभग 22 महीने गाजा में इजरायल और हमास के संघर्ष को चलते हो गए हैं। गाजा में लगातार बुखमरी के कारण बच्चों के मारे जाने की खबर सामने आ रही है। भुखमरी के कारण बच्चों की मौत होने के कारण इजरायल की लगातार दुनिया के सभी हिस्सों में आलोचना हो रही है। यही कारण है कि अब इसराइल पर लगातार इस संघर्ष को खत्म करने का दबाव बढ़ता जा रहा है। दूसरी तरफ दुनिया के विभिन्न देशों के द्वारा लगातार फिलीस्तीन को स्वतंत्र देश की मान्यता प्रदान की जा रही है। यह इजरायल के ऊपर बनाए जा रहे दबाव का ही नमूना है। फिलीस्तीन को स्वतंत्र देश के मान्यता देने वाले महत्वपूर्ण देशों में फ्रांस ब्रिटेन और कनाडा शामिल है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *