ICC rankings update में गिल वनडे में नंबर वन, रोहित दूसरे और विराट चौथे स्थान पर, T20 में अभिषेक टॉप पर, जडेजा और बुमराह टेस्ट में नंबर वन।

गिल को मिला इंग्लैंड में अच्छे प्रदर्शन का इनाम; आईसीसी ने चुना ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’

Gill Player of the Month : भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान गिल को इंग्लैंड में शानदार प्रदर्शन करने का इनाम आईसीसी के द्वारा दिया गया। टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान गिल को आईसीसी के द्वारा जुलाई महीने का प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड दिया गया। जुलाई के प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड की रेस में अफ्रीका के मुल्डर इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स भी थे लेकिन कप्तान गिल ने इन्हें पछाड़ते हुए यह अवार्ड अपने नाम किया। हाल ही में भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई पांच टेस्ट मैच की श्रृंखला को भारतीय टीम के द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए बराबरी पर खत्म किया था। भारतीय टीम के द्वारा इंग्लैंड की सर जमीन पर किए गए प्रदर्शन की चारों तरफ प्रशंसा की जा रही है।

महिला खिलाड़ियों में यह अवार्ड इंग्लैंड की बल्लेबाज सोफिया को दिया गया। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई पांच टेस्ट मुकाबले की सीरीज में भारतीय कप्तान गिल के साथ-साथ टीम इंडिया ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई सीरीज में पांच मुकाबले में कुल 754 रन बनाए। यह इंग्लैंड में खेली गई सीरीज में किसी भी एशियाई बल्लेबाज के द्वारा बनाए गए सर्वाधिक रन है। इससे पहले यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ के नाम था जिन्होंने चार टेस्ट मुकाबले में कुल 631 रन बनाए थे जबकि पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट मैच में 2002 में खेली गई सीरीज के दौरान 602 रन बना चुके हैं।

बलूच लिब्रेशन आर्मी को अमेरिका ने घोषित किया आतंकवादी संगठन

यूक्रेन के राष्ट्रपति से भारतीय प्रधानमंत्री मोदी ने की फोन पर बातचीत; रूस और यूक्रेन युद्ध को लेकर हुई चर्चा

पेंटागन के पूर्व अधिकारी ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख को बताया सूट वाला : लादेन

चीन को मिली अमेरिका के एक्स्ट्रा टैरिफ से 90 दिनों की छूट; पहले भी टाला जा चुका फैसला

जुलाई में तीन टेस्ट मुकाबलों में गिल ने बनाए 567 रन

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई सीरीज में भारतीय कप्तान गिल के द्वारा शानदार प्रदर्शन किया गया था। इस दौरान उन्होंने सीरीज में सर्वाधिक रन बनाए थे। जुलाई 2025 में खेले गए मुकाबले में गिल के द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन किया गया। जुलाई में गिल ने कुल तीन टेस्ट मुकाबले खेले जिनमें उन्होंने 94 से ऊपर की औसत से कुल 567 बनाये। इस दौरान भारतीय कप्तान ने एक दोहरा शतक जमाया जबकि दो शतक लगाए। इसके अतिरिक्त गिल ने इस सीरीज में एक शतक अगस्त महीने में लगाया था लेकिन आईसीसी के द्वारा दिए जाने वाले अवार्ड में उसे जुलाई के महीने में शामिल नहीं किया गया। अब तक भारतीय कप्तान गिल आईसीसी के द्वारा दिए जाने वाले प्लेयर ऑफ द मंथ का अवार्ड चार बार प्राप्त कर चुके हैं।

गिल ने अवार्ड को बताया सम्मान

भारतीय कप्तान गिल ने आईसीसी के द्वारा उन्हें प्लेयर ऑफ द मंथ चुने जाने के बाद प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा है कि आईसीसी के द्वारा मुझे प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया। मेरे लिए बड़े सम्मान की बात है। इस अवार्ड की बहुत ज्यादा अहमियत है। मेरे द्वारा पहली सीरीज में कप्तानी के तौर पर यह परफॉर्मेंस की गई। बर्मिंघम के मुकाबले में मेरे द्वारा लगाया गया दोहरा शतक मुझे हमेशा याद रहेगा। इंग्लैंड के दौरे की सबसे बड़ी हाईलाइट यह पारी रही थी। इसी के साथ उन्होंने कहा कि इंग्लैंड में खेली गई। सीरीज के दौरान उन्हें कप्तान के रूप में सीखने को काफी कुछ मिला। सीरीज में भारत और इंग्लैंड दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों के द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया गया था। इसी कारण हम इंग्लैंड से सीरीज बराबरी पर खत्म करने में सफल रहे। भारतीय कप्तान गिल के द्वारा सर्वप्रथम प्लेयर ऑफ द मंथ का अवार्ड 2021 फरवरी में जीता गया था। इसके बाद 2023 में उन्होंने दो बार यह सम्मान प्राप्त किया। इस तरह कुल मिलाकर गिल को यह चौथी बार आईसीसी की तरफ से प्लेयर ऑफ द मंथ का अवार्ड दिया गया।

Gill Player of the Month इंग्लैंड सीरीज में 754 रन बनाकर एशियाई बल्लेबाजों में शीर्ष, कप्तानी में पहली सीरीज में शानदार प्रदर्शन से जीता अवार्ड।
Gill Player of the Month इंग्लैंड सीरीज में 754 रन बनाकर एशियाई बल्लेबाजों में शीर्ष, कप्तानी में पहली सीरीज में शानदार प्रदर्शन से जीता अवार्ड।
इंग्लैंड सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले एशियाई खिलाड़ी बने गिल

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई पांच टेस्ट मुकाबले की सीरीज में भारतीय कप्तान गिल के साथ-साथ टीम इंडिया ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई सीरीज में पांच मुकाबले में कुल 754 रन बनाए। यह इंग्लैंड में खेली गई सीरीज में किसी भी एशियाई बल्लेबाज के द्वारा बनाए गए सर्वाधिक रन है। इससे पहले यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ के नाम था जिन्होंने चार टेस्ट मुकाबले में कुल 631 रन बनाए थे जबकि पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट मैच में 2002 में खेली गई सीरीज के दौरान 602 रन बना चुके हैं। पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली इंग्लैंड में 2018 में पांच टेस्ट मुकाबले की सीरीज में 593 बना चुके हैं जबकि सुनील गावस्कर ने 1979 में चार टेस्ट मैच की सीरीज में कुल 542 रन बनाए थे।

भारतीय कप्तान गिल अपने टेस्ट करियर के दौरान 2647 रन बना चुके हैं। गिल के द्वारा अब तक कुल 37 टेस्ट मुकाबले खेले गए हैं जिनमें उनके द्वारा 9 शतक जमाए गए। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई सीरीज से पहले टीम इंडिया पर सवाल खड़े किये जा रहे थे। पूर्व दिग्गज भारतीय रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ-साथ रविचंद्रन अश्विन के टीम में शामिल नहीं होने के कारण युवा टीम पर संदेह जताया जा रहा था लेकिन भारतीय कप्तान गिल की अगुवाई में टीम ने इंग्लैंड में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। हर मुकाबले में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को कड़ी टक्कर दी। इसके बाद कप्तान के साथ-साथ टीम इंडिया ने अपने सभी आलोचकों का मुंह बंद कर दिया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *