ICC rankings update : आईसीसी के द्वारा बुधवार को वनडे रैंकिंग जारी की गई। आईसीसी के द्वारा जारी की गई वनडे रैंकिंग में भारतीय बल्लेबाजों का बोल बाला रहा। भारतीय बल्लेबाज गिल बल्लेबाजों की सूची में सबसे ऊपर है जबकि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को भी फायदा हुआ है। पाकिस्तान के खिलाड़ी बाबर आजम के खराब प्रदर्शन का फायदा रोहित शर्मा को मिला। रोहित शर्मा वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं जबकि दिग्गज भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली रैंकिंग में चौथे स्थान पर हैं। पाकिस्तान टीम के द्वारा वेस्टइंडीज दौरे पर बाबर आजम को टीम में शामिल किया गया था लेकिन बाबर आजम इस सीरीज के तीन मुकाबले में सिर्फ 56 रन ही बना सके। उनके खराब प्रदर्शन के कारण उन्हें रैंकिंग में नुकसान उठाना पड़ा जबकि रोहित शर्मा को इससे फायदा हुआ।
icc के द्वारा जारी की गई टेस्ट फॉरमैट के ऑलराउंडर की रैंकिंग में रविंद्र जडेजा 405 रेटिंग अंक के साथ टॉप पर बने हुए है। रविंद्र जडेजा लंबे समय से ऑलराउंडर की सूची में सबसे ऊपर हैं। वनडे फॉर्मेट की तरह ही T20 फॉर्मेट के बल्लेबाजों की सूची में भारतीय बल्लेबाज टॉप पर है। युवा भारतीय बल्लेबाज अभिषेक शर्मा T20 बल्लेबाजों की सूची में सबसे ऊपर है। आईसीसी के द्वारा जारी की गई टेस्ट गेंदबाजों की सूची में भी भारतीय खिलाड़ी ही टॉप पर है। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 889 रेटिंग अंक के साथ टेस्ट गेंदबाजों की सूची में सबसे ऊपर है जबकि दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा दूसरे स्थान पर है।
पाकिस्तान के सेना प्रमुख ने दी जामनगर रिफाइनरी को उड़ाने की धमकी
जल्द हो सकती है मोदी और ट्रंप की मुलाकात; अगले महीने अमेरिका जा सकते हैं मोदी
यूरोपीय देश बढ़ा रहे अपना रक्षा बजट; ट्रंप और पुतिन की वार्ता से लग रही युद्ध बढ़ने की आशंका
784 रेटिंग के साथ टॉप पर गिल
वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में भारतीय बल्लेबाज गिल नंबर एक पर बने हुए हैं। उन्होंने कुल 784 रेटिंग अंक प्राप्त किये। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के द्वारा पिछले 5 महीनो से कोई अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला नहीं खेला गया। इसके बावजूद उनका वनडे रैंकिंग में दबदबा देखने को मिला। बाबर आजम का खराब प्रदर्शन यदि लगातार जारी रहता है तो रोहित शर्मा की तरह ही विराट कोहली भी बाबर आजम को पीछे छोड़ सकते हैं। आईसीसी के द्वारा जारी की गई रैंकिंग में 784 राइटिंग के साथ गिल नंबर एक पर है जबकि रोहित शर्मा 756 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। तीसरे स्थान पर पाकिस्तान के बाबर आजम है जबकि भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली चौथे और डेरिल मिचेल पांचवें स्थान पर हैं।
T20 में अभिषेक किंग
आईसीसी के द्वारा जारी की गई रैंकिंग में वनडे फॉर्मेट की तरह ही T20 फॉर्मेट के बल्लेबाजों की सूची में भारतीय बल्लेबाज टॉप पर है। युवा भारतीय बल्लेबाज अभिषेक शर्मा T20 बल्लेबाजों की सूची में सबसे ऊपर है। 829 अंकों के साथ अभिषेक शर्मा नंबर एक रैंकिंग पर है जबकि हम वतन तिलक वर्मा भी 804 अंकों के साथ T20 बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर काबिज हैं। इंग्लैंड के फिल् साल्ट 791 रेटिंग अंक के साथ तीसरे स्थान पर जबकि ट्रैविस हेड चौथे स्थान पर हैं। इंग्लैंड के बल्लेबाज जोस बटलर 772 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर बने हुए हैं।

ऑलराउंडर में जारी है जडेजा का जलवा
भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के द्वारा इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया गया था। आईसीसी के द्वारा जारी की गई टेस्ट फॉरमैट के ऑलराउंडर की रैंकिंग में रविंद्र जडेजा 405 रेटिंग अंक के साथ टॉप पर बने हुए है। रविंद्र जडेजा लंबे समय से ऑलराउंडर की सूची में सबसे ऊपर हैं। आईसीसी के द्वारा जारी की गई ऑलराउंडर की सूची में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला। रविंद्र जडेजा के बाद बांग्लादेश के मेहंदी हसन दूसरे स्थान पर है जबकि इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को तीसरा स्थान मिला। भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के द्वारा इंग्लैंड के खिलाफ किए गए प्रदर्शन के कारण उन्हें रैंकिंग में मजबूती मिली।
रविंद्र जडेजा के द्वारा लगातार इंग्लैंड के खिलाफ प्रदर्शन में निरंतरता दिखाई गई थी। आईसीसी के द्वारा जारी की गई टेस्ट गेंदबाजों की सूची में भी भारतीय खिलाड़ी ही टॉप पर है। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 889 रेटिंग अंक के साथ टेस्ट गेंदबाजों की सूची में सबसे ऊपर है जबकि दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा दूसरे स्थान पर है। न्यूजीलैंड के हेनरी तीसरे और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान कमिंस चौथे स्थान पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजेलवुड पांचवें स्थान पर बने हुए हैं।