ICC Test Rankings : इंग्लैंड के खिलाफ पहले मुकाबले में भले ही टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन इस मुकाबले में टीम इंडिया के बल्लेबाजों के द्वारा किए गए शानदार प्रदर्शन का असर आईसीसी के द्वारा जारी की गई टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में दिखाई दे रहा है। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अपने करियर की सबसे बेस्ट रैंक हासिल की है जबकि कप्तान गिल की रैंकिंग में भी सुधार हुआ है।
पंत बने नंबर 7 बल्लेबाज
आईसीसी के द्वारा जारी की गई ताजा टेस्ट रैंकिंग में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत सातवें नंबर पर पहुंच गए हैं। ऋषभ पंत के द्वारा प्राप्त की गई रैंकिंग उनके करियर की सबसे बेस्ट है। इससे पहले वह कभी भी यह स्थान प्राप्त नहीं कर पाए थे। दूसरी तरफ भारतीय कप्तान गिल ने अपनी टेस्ट रैंकिंग में पांच स्थान का सुधार किया है। इससे पहले गिल आईसीसी की रैंकिंग में 25 वे नंबर पर थे लेकिन अब पांच स्थान के सुधार के साथ बल्लेबाजों की सूची में गिल 20 नंबर पर पहुंच गए हैं।
माता-पिता के तलाक से टूट गए थे अर्जुन कपूर, अर्जुन कपूर आज मनाएंगे 40 व जन्मदिन
ट्रम्प ने की ईरान की बहादुरी की प्रशंसा, अगले हफ्ते होगी अमेरिका और ईरान की बातचीत -ट्रंप
परमाणु परीक्षण शुरू करने पर ईरान पर दोबारा करेंगे हमला-ट्रंप
पहली बार सोनम रघुवंशी और राज कुशवाहा ने स्वीकार किया प्रेम प्रसंग
ऋषभ पंत के हुए 801 रेटिंग अंक
आईसीसी के द्वारा जारी की गई रैंकिंग में ऋषभ पंत के द्वारा बल्लेबाजों की सूची में सातवां स्थान प्राप्त किया गया। ऋषभ पंत के रेटिंग अंक 801 हो गए हैं। इंग्लैंड दौरा शुरू होने से पहले ऋषभ पंत टेस्ट बल्लेबाजों की सूची में आठ नंबर पर थे। ऋषभ पंत को एक स्थान का फायदा हुआ है। इंग्लैंड के खिलाफ पहले मुकाबले में किए गए शानदार प्रदर्शन की बदौलत वह इस सफलता को प्राप्त कर पाए हैं। भारतीय टेस्ट कप्तान गिल पांच स्थान की छलांग लगाकर 660 रेटिंग पॉइंट के साथ 20वें स्थान पर पहुंचे हैं।
कप्तान और उप कप्तान ने किया था शानदार प्रदर्शन
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय कप्तान गिल और उप कप्तान ऋषभ पंत के द्वारा शानदार बल्लेबाजी की गई थी। हालांकि बल्लेबाजों के द्वारा शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद इंग्लैंड की टीम यह मैच 5 विकेट से जीतने में सफल रही थी। पहले मुकाबले में ऋषभ पंत ने दोनों पारियों में शतक जमाया था। ऋषभ पंत ने पहली पारी में 134 रनों की पारी खेली जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 118 रन बनाए थे।
दूसरी तरफ भारतीय कप्तान गिल ने भी पहली पारी में 147 रनों की शानदार पारी खेली थी। भारतीय कप्तान और उप कप्तान के द्वारा किए गए इस शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया चार दिन तक इंग्लैंड पर दबाव बनाए हुई थी। लेकिन पांचवें दिन टीम इंडिया के गेंदबाजों के द्वारा साधारण प्रदर्शन किया गया जिससे इंग्लैंड की टीम 5 विकेट से जीतने में सफल रही। आईसीसी के द्वारा जारी की गई बल्लेबाजों की रैंकिंग में इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट 889 अंकों के साथ पहले स्थान पर है। जबकि उन्हीं के देश के हैरी ब्रूक 874 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर बने हुए हैं।
न्यूजीलैंड के दिग्गज खिलाड़ी केन विलियमसन तीसरे स्थान पर है। जबकि युवा भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल 851 अंकों के साथ टेस्ट बल्लेबाजों की सूची में चौथे स्थान पर है। इससे स्पस्ट है कि इंग्लैंड के खिलाफ पहले मुकाबले में भले ही टीम इंडिया को हर का सामना करना पड़ा हो लेकिन इस मुकाबले में टीम इंडिया के बल्लेबाजों के द्वारा किए गए शानदार प्रदर्शन का असर आईसीसी के द्वारा जारी की गई टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में दिखाई दे रहा है। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अपने करियर की सबसे बेस्ट रैंक हासिल की है जबकि कप्तान गिल की रैंकिंग में भी सुधार हुआ है।

गेंदबाजी में जारी है बुमराह का साम्राज्य
आईसीसी के द्वारा जारी की गई टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिला है। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टेस्ट गेंदबाजों की सूची में सबसे ऊपर है। लंबे समय से जसप्रीत बुमराह टेस्ट गेंदबाजी में टॉपर बने हुए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मुकाबले की दूसरी पारी में भले ही जसप्रीत बुमराह को एक भी विकेट प्राप्त नहीं हुआ हो लेकिन उन्होंने पहली पारी में इंग्लैंड के बल्लेबाजों को खूब परेशान किया था। पहली पारी में जसप्रीत बुमराह ने पांच विकेट प्राप्त किए थे।
जीत के बावजूद इंग्लैंड को हुआ नुकसान
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला इंग्लैंड के द्वारा भले ही जीत लिया गया हो लेकिन आईसीसी के द्वारा जारी की गई टेस्ट टीमों की रैंकिंग में इंग्लैंड की टीम को एक अंक का नुकसान हुआ है। दक्षिण अफ्रीका की टीम के द्वारा इंग्लैंड को आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में पीछे छोड़ दिया गया है। हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के द्वारा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया गया था।
अफ्रीकी टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराया था। आईसीसी के द्वारा जारी की गई टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया 123 रेटिंग अंकों के साथ पहले स्थान पर है जबकि दक्षिण अफ्रीका 114 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। इंग्लैंड एक अंक के नुकसान के साथ 113 अंकों को लेकर तीसरे स्थान पर है जबकि भारत के 105 रेटिंग पॉइंट है और वह इस समय आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में चौथे स्थान पर है।