Imran Khan Jail : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि यदि उनके साथ कुछ भी गलत होता है तो उसके जिम्मेदार पाकिस्तान सेना प्रमुख होंगे। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री का कहना है कि वर्तमान समय में उनके साथ जेल में सही व्यवहार नहीं किया जा रहा है। लगातार उनके और उनकी पत्नी के साथ बुरा बर्ताव किया जा रहा है। मेरी पत्नी के सेल में टेलीविजन को बंद कर दिया गया है जबकि कैदियों को मिल रहे उनके बुनियादी मानवाधिकार भी नहीं दिए जा रहे हैं। ऐसे में आने वाले समय में उनकी बर्बरता और भी बढ़ सकती है। उसे देखते हुए ही मैं यह स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि यदि भविष्य में मेरे साथ कुछ गलत हुआ तो उसके जिम्मेदार असीम मुनीर होंगे।
जनता से की विरोध की अपील
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान में चल रही खराब व्यवस्था को लेकर जनता से विरोध की अपील की है। उन्होंने कहा कि मैं भले ही अपना पूरा जीवन जेल में बिता सकता हूं लेकिन अत्याचार और दमन के सामने झुकने के लिए मैं तैयार नहीं हूं। जेल में आतंकवादी और हत्या के आरोपी हमसे ज्यादा बेहतर हालत में है जबकि पूर्व प्रधानमंत्री होने के बावजूद हमें काफी टॉर्चर किया जा रहा है। उन्होंने एक सैनिक का उदाहरण देते हुए कहा कि उन्हें जेल में वीआईपी ट्रीटमेंट दिया जा रहा है लेकिन हमें लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है। मैंने कभी भी उत्पीड़न के आगे घुटने नहीं टेके और ना ही कभी भविष्य में उनके सामने झुकूंगा। आपको बता दे कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान लगातार 2023 से जेल में हैं। उनके ऊपर विभिन्न तरह के आपराधिक मामले चल रहे हैं।
रूस से तेल खरीद पर बोला भारत- लोगों की ऊर्जा जरूरत को देंगे प्राथमिकता
तीनों फॉर्मेट में 900 से ऊपर रेटिंग प्राप्त करने वाले पहले खिलाड़ी बने ‘विराट कोहली’
इजराइल में जल्द सरकार हो सकती है सत्ता से बेदखल; सरकार से दो दलों ने लिया समर्थन वापस
जल्द हो सकती है यूके और भारत में फ्री ट्रेड डील; 3 साल से चल रही दोनों देशों में बातचीत
निजी दुश्मनी का बदला ले रहे पाकिस्तान सेना प्रमुख
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री का आरोप है कि पाकिस्तान के वर्तमान सेना प्रमुख उनके साथ निजी दुश्मनी का बदला ले रहे हैं। उन्होंने एक बार फिर अपने उस बयान को दोहराया है जिसमें प्रधानमंत्री कार्यकाल के दौरान उनकी पत्नी के साथ उत्पीड़न हुआ था। इमरान का कहना है कि जब असीम मुनीर को पाकिस्तान के आईएसआई प्रमुख के पद से हटाया गया। इसके बाद असीम मुनीर के द्वारा उनकी बीवी से मुलाकात करने को लेकर मैसेज भेजा था लेकिन उन्होंने इससे साफ इनकार कर दिया था। असीम मुनीर द्वारा उनकी इसी दुश्मनी का बदला लिया जा रहा है और उन्हें और उनकी पत्नी को भावनात्मक रूप से तोड़ने का कार्य लगातार पाकिस्तान के सेना प्रमुख के द्वारा किया जा रहा है। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान वर्तमान में रावलपिंडी की जेल में बंद है। उन्हें 2023 में गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद से लगातार वह जेल में बंद है। इमरान खान पर विभिन्न तरह के आरोप होने के बाद लगातार मामले को लेकर जांच चल रही है।
पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री की रिहाई को लेकर फिर होंगे विरोध प्रदर्शन
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान इस समय भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में बंद है। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी के द्वारा पूरे देश में इमरान खान की रिहाई के लिए अभियान चलाने की तैयारी कर ली गई है। पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ पार्टी के नेताओं के द्वारा लाहौर में इसे लेकर बैठक की गई। बैठक में इमरान खान की रिहाई को लेकर होने वाले विरोध प्रदर्शन की रूपरेखा पर चर्चा हुई। बताया जा रहा है कि इमरान खान की रिहाई को लेकर किए जाने वाले प्रदर्शन का सर्वाधिक प्रभाव 5 अगस्त को दिखाई देगा। इमरान खान की पार्टी के उच्च नेताओं के द्वारा लाहौर पहुंचने के बाद इस आंदोलन की औपचारिक शुरुआत कर दी गई है। अब आने वाले समय में पाकिस्तान के विभिन्न हिस्सों में विरोध और धरने प्रदर्शन देखने को मिलेंगे।

आंदोलन की हुई शुरुआत
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को जेल से बाहर निकालने के लिए शुरू किए जाने वाले आंदोलन की शुरुआत हो चुकी है। इमरान खान की पार्टी के मुख्यमंत्री के द्वारा इसे लेकर बयान दिया गया। उन्होंने कहा कि इस आंदोलन की शुरुआत हो चुकी है लेकिन इस विरोध प्रदर्शन का सबसे बड़ा असर 5 अगस्त तक दिखाई देगा। इमरान खान की रिहाई को लेकर शुरू किए गए आंदोलन के मौके पर पाकिस्तान की विपक्षी पार्टी के सभी प्रमुख बड़े नेता एक जुट दिखाई दिए। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के गिरफ्तार किए जाने के बाद भी पाकिस्तान में बड़े स्तर पर हिंसक प्रदर्शन हुए थे। ऐसे में एक बार फिर पाकिस्तान में इस स्थिति के पैदा होने पर चर्चा हो रही है।
भ्रष्टाचार के मामले में जेल में बंद इमरान
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान वर्तमान में भ्रष्टाचार के आरोपों में जेल में बंद है। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पत्नी को 16 जनवरी को पाकिस्तान की कोर्ट के द्वारा भ्रष्टाचार के मामले में सजा सुनाई गई थी। कोर्ट के द्वारा भ्रष्टाचार के मामले में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को 14 साल की जबकि उनकी पत्नी को 7 साल की सजा सुनाई गई। पूर्व पाकिस्तानी प्रधानमंत्री पर आरोप है कि उनके द्वारा राष्ट्रीय खजाने को बड़े स्तर पर नुकसान पहुंचाया गया। लगभग 50 अरब पाकिस्तानी रुपए का नुकसान पाकिस्तान को पहुंचाने का आरोप पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर लगाया गया है। कोर्ट के द्वारा सजा सुनाए जाने के बाद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को 9 मई 2023 को गिरफ्तार कर लिया गया था। इमरान खान को गिरफ्तार कर लिए जाने के बाद पाकिस्तान में बड़े स्तर पर हिंसा प्रदर्शन हुए थे। पाकिस्तान मैं इमरान समर्थक भीड़ ने सेना के कई ठिकानों पर हमले कर दिए थे।
दिसंबर 2023 में दर्ज हुआ था मुकदमा
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर भ्रष्टाचार को लेकर आरोप लगने पर दिसंबर 2023 में मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री सहित उनकी पत्नी तथा 6 अन्य व्यक्तियों को भी आरोपी बनाया गया था। पाकिस्तान की नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो के द्वारा यह मामला दर्ज किया गया था। इमरान खान के ऊपर भ्रष्टाचार का यह आरोप लगने से पहले ही वह दूसरे केस में जेल में बंद थे। लंबे समय बाद एक बार फिर इमरान खान की पार्टी के द्वारा उनको जेल से बाहर निकालने के लिए विरोध प्रदर्शन करने की तैयारी कर ली गई है। ऐसे में एक बार फिर पाकिस्तान में हिंसक प्रदर्शन होने की संभावना जताई जा रही है।