Imran Khan Protest : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान इस समय भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में बंद है। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी के द्वारा पूरे देश में इमरान खान की रिहाई के लिए अभियान चलाने की तैयारी कर ली गई है। पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ पार्टी के नेताओं के द्वारा लाहौर में इसे लेकर बैठक की गई। बैठक में इमरान खान की रिहाई को लेकर होने वाले विरोध प्रदर्शन की रूपरेखा पर चर्चा हुई। बताया जा रहा है कि इमरान खान की रिहाई को लेकर किए जाने वाले प्रदर्शन का सर्वाधिक प्रभाव 5 अगस्त को दिखाई देगा। इमरान खान की पार्टी के उच्च नेताओं के द्वारा लाहौर पहुंचने के बाद इस आंदोलन की औपचारिक शुरुआत कर दी गई है। अब आने वाले समय में पाकिस्तान के विभिन्न देशों में विरोध और धरने प्रदर्शन देखने को मिलेंगे।
आंदोलन की हुई शुरुआत
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को जेल से बाहर निकालने के लिए शुरू किए जाने वाले आंदोलन की शुरुआत हो चुकी है। इमरान खान की पार्टी के मुख्यमंत्री के द्वारा इसे लेकर बयान दिया गया। उन्होंने कहा कि इस आंदोलन की शुरुआत हो चुकी है लेकिन इस विरोध प्रदर्शन का सबसे बड़ा असर 5 अगस्त तक दिखाई देगा। इमरान खान की रिहाई को लेकर शुरू किए गए आंदोलन के मौके पर पाकिस्तान की विपक्षी पार्टी के सभी प्रमुख बड़े नेता एक जुट दिखाई दिए। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के गिरफ्तार किए जाने के बाद भी पाकिस्तान में बड़े स्तर पर हिंसक प्रदर्शन हुए थे। ऐसे में एक बार फिर पाकिस्तान में इस स्थिति के पैदा होने पर चर्चा हो रही है।
नॉर्थ कोरिया को लेकर रूस ने जारी की चेतावनी, जापान अमेरिका और साउथ अफ्रीका को लेकर दिया बयान
इजराइल के हमले में घायल हुए थे ईरान के राष्ट्रपति, कैबिनेट मीटिंग के दौरान हुआ था हमला
म्यांमार 40% टैरिफ लगाने के बावजूद ट्रंप के फैसले से खुश
रोनित राय का दावा- सैफ के बाद करीना कपूर पर भी हुआ था हमला
इस्लामाबाद में हुई पार्टी नेताओं की बैठक
पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को जेल से रिहा करने के लिए शुरू होने वाले आंदोलन से पहले इमरान खान की पार्टी के बड़े नेताओं की बैठक इस्लामाबाद में आयोजित हुई। इस्लामाबाद में आयोजित इस बैठक में पंजाब विधानसभा से निलंबित किए गए 26 विधायकों को लेकर भी चर्चा हुई। आने वाले समय में किए जाने वाले विरोध प्रदर्शन और आंदोलन की रूपरेखा किस तरह रहेगी इसे लेकर इमरान खान की पार्टी के नेताओं के द्वारा चर्चा की गई।
बिना किसी वजह जेल में इमरान
इमरान खान की पार्टी के नेताओं का आरोप है कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को बिना किसी वजह के जेल में बंद किया गया है। इसके खिलाफ पाकिस्तान में आवाज उठाई जाएगी। इसी के साथ पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी के नेताओं ने सेना पर भी आरोप लगाया। उनका कहना है की पाकिस्तान में सेना लगातार अपनी मनमानी कर रही है। आधिकारिक रूप से पाकिस्तान में भले ही मार्शल लॉ लागू नहीं हो लेकिन पाकिस्तान की सेना के द्वारा लगातार ऐसा ही व्यवहार किया जा रहा है।
विरोध प्रदर्शन से पहले हुई विपक्षी पार्टी की बैठक में प्रमुख नेताओं ने अपने-अपने इलाकों में प्रदर्शन तेज करने की बात कही। आंदोलन की शुरुआत लाहौर से होगी। पाकिस्तान की विपक्षी पार्टी के द्वारा इमरान खान को लेकर होने वाले प्रदर्शन से पहले पाकिस्तान की पुलिस भी सतर्क हो गई है। पंजाब पुलिस के द्वारा इमरान खान की पार्टी के विभिन्न कार्यकर्ताओं के घर लगातार छापे मारे जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि पार्टी के विभिन्न कार्यकर्ताओं को पुलिस के द्वारा हिरासत में भी लिया गया है।

भ्रष्टाचार के मामले में जेल में बंद इमरान
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान वर्तमान में भ्रष्टाचार के आरोपों में जेल में बंद है। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पत्नी को 16 जनवरी को पाकिस्तान की कोर्ट के द्वारा भ्रष्टाचार के मामले में सजा सुनाई गई थी। कोर्ट के द्वारा भ्रष्टाचार के मामले में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को 14 साल की जबकि उनकी पत्नी को 7 साल की सजा सुनाई गई। पूर्व पाकिस्तानी प्रधानमंत्री पर आरोप है कि उनके द्वारा राष्ट्रीय खजाने को बड़े स्तर पर नुकसान पहुंचाया गया।
लगभग 50 अरब पाकिस्तानी रुपए का नुकसान पाकिस्तान को पहुंचाने का आरोप पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर लगाया गया है। कोर्ट के द्वारा सजा सुनाए जाने के बाद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को 9 मई 2023 को गिरफ्तार कर लिया गया था। इमरान खान को गिरफ्तार कर लिए जाने के बाद पाकिस्तान में बड़े स्तर पर हिंसा प्रदर्शन हुए थे। पाकिस्तान मैं इमरान समर्थक भीड़ ने सेना के कई ठिकानों पर हमले कर दिए थे।
दिसंबर 2023 में दर्ज हुआ था मुकदमा
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर भ्रष्टाचार को लेकर आरोप लगने पर दिसंबर 2023 में मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री सहित उनकी पत्नी तथा 6 अन्य व्यक्तियों को भी आरोपी बनाया गया था। पाकिस्तान की नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो के द्वारा यह मामला दर्ज किया गया था। इमरान खान के ऊपर भ्रष्टाचार का यह आरोप लगने से पहले ही वह दूसरे केस में जेल में बंद थे। लंबे समय बाद एक बार फिर इमरान खान की पार्टी के द्वारा उनको जेल से बाहर निकालने के लिए विरोध प्रदर्शन करने की तैयारी कर ली गई है। ऐसे में एक बार फिर पाकिस्तान में हिंसक प्रदर्शन होने की संभावना जताई जा रही है।