इंग्लैंड ने पहली पारी में बनाये 387 रन, दूसरे दिन भारत का स्कोर 145 पर 3 विकेट

India vs England : भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले में दूसरे दिन खेल समाप्त होने तक भारत का स्कोर तीन विकेट पर 145 रन था। इससे पहले बल्लेबाजी कर रही इंग्लैंड की टीम 387 बना सकी। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल 53 रन बनाकर जबकि ऋषभ पंत 19 रन बनाकर खेल रहे हैं। केएल राहुल और ऋषभ पंत चौथे विकेट के लिए 38 रनो की साझेदारी कर चुके हैं। सीरीज में भारत और इंग्लैंड की टीम अभी तक बराबरी पर हैं। ऐसे में तीसरे टेस्ट की अहमता भारत और इंग्लैंड दोनों ही टीमों के लिए बहुत ज्यादा है। इंग्लैंड के द्वारा 387 रन बनाने के बाद बल्लेबाजी करनी उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी लेकिन टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल एक छोर को सुरक्षित रखे हुए हैं। KL राहुल अर्धशतक बनाकर अभी भी सीरीज पर डटे हुए हैं। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक खेल राहुल 53 रन बना चुके हैं। ऐसे में टीम इंडिया को तीसरे दिन भी केएल राहुल से उम्मीद होगी।

बुमराह की जबरदस्त वापसी

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने दूसरे दिन खेल की शुरुआत 251 रन पर 4 विकेट से की। पहले दिन 99 रन पर नाबाद रहे। जो रूट ने शतक बनाया हालांकि जो रुट शतक जमाने के बाद अपनी पारी को लंबा नहीं खींच सके और 104 रन पर आउट हो गए। दूसरे टेस्ट मैच में आराम करने वाले जसप्रीत बुमराह के द्वारा इस मैच में शानदार गेंदबाजी की गई। जसप्रीत बुमराह ने पहली पारी में भारत की तरफ से पांच विकेट प्राप्त किये। इंग्लैंड की तरफ से रूट के अलावा स्मिथ ने 51 रन जबकी कार्स ने 56 रनों की पारी खेली। इन दोनों बल्लेबाजों ने आठवीं विकेट के लिए इंग्लैंड के 84 रन जोड़े। भारत की तरफ से गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट प्राप्त किये जबकि नीतीश कुमार रेड्डी और मोहम्मद सिराज को दो-दो विकेट प्राप्त हुए। रविंद्र जडेजा को भी एक सफलता प्राप्त हुई।

अजय देवगन की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ का ट्रेलर हुआ लॉन्च, 25 जुलाई को होगी रिलीज

कनाडा पर ट्रंप ने लगाया 35% टैरिफ, टैरिफ बढ़ाने की कनाडा को दी चेतावनी

नाटो देगा यूक्रेन को होने वाले हथियार सप्लाई का पूरा खर्च

पिता ने की इंटरनेशनल टेनिस खिलाड़ी की गोली मारकर हत्या

सस्ते में लौटे जायसवाल

इंग्लैंड की पहली पारी खत्म होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल इस मुकाबले की पहली पारी में अपनी पारी को लंबी नहीं खींच सके। यशस्वी जयसवाल मात्र 13 रन बनाकर जोफ्रा आर्चर का शिकार बने। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए करुण नायर ने लोकेश राहुल के साथ मिलकर टीम इंडिया को आगे बढ़ाने का कार्य किया। 74 रन के स्कोर पर करुण नायर के आउट हो जाने पर भारतीय कप्तान गिल से टीम इंडिया को उम्मीद थी लेकिन गिल पहली पारी में सफल नहीं रहे। मात्र 16 रन बना पाए। भारतीय कप्तान गिल इस समय शानदार फार्म में चल रहे हैं। सीरीज में अब तक गिल के द्वारा सर्वाधिक रन बनाए गए हैं। गिल के आउट होने के बाद केएल राहुल का साथ निभाने के लिए ऋषभ पंत बल्लेबाजी करने आए। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक ऋषभ पंत और केएल राहुल ने टीम इंडिया को और नुकसान नहीं होने दिया।

India vs England के तीसरे टेस्ट में दूसरे दिन तक भारत ने 3 विकेट पर 145 रन बनाए। राहुल ने अर्धशतक जड़ा, बुमराह ने 5 विकेट लिए।
India vs England के तीसरे टेस्ट में दूसरे दिन तक भारत ने 3 विकेट पर 145 रन बनाए। राहुल ने अर्धशतक जड़ा, बुमराह ने 5 विकेट लिए।
जोफ्रा आर्चर को मिली पहली सफलता

लंबे समय बाद इंग्लैंड के लिए टेस्ट फॉर्मेट में वापसी कर रहे जोफ्रा आर्चर ने इस मुकाबले में शानदार गेंदबाजी की। भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को आउट करते हुए जोफ्रा आर्चर ने इंग्लैंड को पहली सफलता दिलाई। इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर क्रिस वोक्स और बेन स्टोक्स ने एक-एक विकेट प्राप्त किया। लंबे समय बाद वापसी कर रहे हैं जोफ्रा आर्चर को भले ही एक विकेट प्राप्त हुआ लेकिन आर्चर अच्छी लय में दिखाई दिए।

रूट बने सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ी

भारतीय टीम की पहली पारी के दौरान रूट के द्वारा करुण नायर का कैच लिया गया। करुण नायर का बेहतरीन कैच जो रूट ने स्लिप में लिया। इसी के साथ जो रूट ने एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल कर ली। जो रूट टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले फील्डर बन गए हैं। उनसे पहले यह रिकॉर्ड राहुल द्रविड़ के नाम था जिन्होंने टेस्ट में 210 कैच लिए थे। जो रूट ने राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ते हुए 211 कैच पकड़े।

 

राहुल ने जमाया अर्धशतक

इंग्लैंड के द्वारा 387 रन बनाने के बाद बल्लेबाजी करनी उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी लेकिन टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल एक छोर को सुरक्षित रखे हुए हैं। KL राहुल अर्धशतक बनाकर अभी भी सीरीज पर डटे हुए हैं। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक खेल राहुल 53 रन बना चुके हैं। ऐसे में टीम इंडिया को तीसरे दिन भी केएल राहुल से उम्मीद होगी। केएल राहुल ने करुण नायर तथा ऋषभ पंत के साथ मिलकर साझेदारी निभाते हुए टीम इंडिया को आगे बढ़ाया। तीसरे दिन केएल राहुल और ऋषभ पंत से अच्छी साझेदारी की उम्मीद टीम इंडिया को रहेगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *