India England T20 : भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच पांच T20 मैच की सीरीज खत्म हो गई है। अंतिम T20 मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने भारत को हराया। दोनों टीमों के बीच खेले गए सीरीज के अंतिम मुकाबले में हार प्राप्त होने के बावजूद भारतीय टीम सीरीज जीतने में सफल रही है। भारतीय टीम ने इंग्लैंड को T20 सीरीज में 3-2 के अंतर से हराया। अंतिम T20 मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 5 विकेट से हराया। भारतीय महिला टीम के द्वारा इंग्लैंड की टीम को उसी के घर में यह शिकस्त दी गई है। भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया।
पहली ही सीरीज खेलने वाली भारतीय प्लेयर श्री चारिणी को प्लेयर ऑफ़ द सीरीज का अवार्ड दिया गया। भारत और इंग्लैंड के खिलाफ हुए अंतिम T20 मुकाबले में इंग्लैंड की टीम के द्वारा भारत को पांच विकेट से हराया गया। आखिरी ओवर में इंग्लैंड की महिला टीम को जीत के लिए 6 रनों की आवश्यकता थी लेकिन भारतीय गेंदबाजों के द्वारा की गई कसी हुई गेंदबाजी के आगे इंग्लैंड की टीम को बड़ी मुश्किल से जीत प्राप्त हुई। भारतीय टीम के द्वारा इंग्लैंड के खिलाफ प्राप्त की गई सीरीज जीत इतिहास की इंग्लैंड के खिलाफ पहली T20 सीरीज जीत है। इससे पहले भारतीय महिला टीम कभी भी इंग्लैंड को T20 सीरीज नहीं हरा पाई थी।
चीन पर हमले को लेकर अमेरिका ने मांगा जापान और ऑस्ट्रेलिया से समर्थन
पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री की रिहाई को लेकर फिर होंगे विरोध प्रदर्शन
नॉर्थ कोरिया को लेकर रूस ने जारी की चेतावनी, जापान अमेरिका और साउथ अफ्रीका को लेकर दिया बयान
इजराइल के हमले में घायल हुए थे ईरान के राष्ट्रपति, कैबिनेट मीटिंग के दौरान हुआ था हमला
अंतिम मुकाबले में मिली टीम को हार
भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज भले ही जीत ली हो लेकिन दोनों टीमों के बीच खेले गए अंतिम मुकाबले में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा। दोनों टीमों के बीच खेले गए अंतिम मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। बर्मिंघम के मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 167 रन बनाए। भारत के द्वारा दिए गए टारगेट को इंग्लैंड की टीम के द्वारा पांच विकेट खोकर प्राप्त कर लिया गया। इस तरह इंग्लैंड की टीम ने अंतिम T20 मुकाबले को जीत लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय महिला टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम ने शुरुआती दो विकेट जल्दी गँवा दिए। इसके बाद सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया की मैच में वापसी कराई। शेफाली वर्मा ने अंतिम T20 मुकाबले में अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने कुल 75 रन बनाए। शेफाली वर्मा ने मात्र 23 गेंद पर अर्धशतक जड़ा।

पांच विकेट खोकर प्राप्त किया लक्ष्य
भारत के द्वारा दिए गए 168 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने पांच विकेट खोकर जीत दर्ज की। इंग्लैंड की तरफ से पारी की शुरुआत करने उतरी दोनों सलामी बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम को ठोस शुरुआत दी। इंग्लैंड की तरफ से डेनियल ने अर्धशतक की पारी खेली। उन्होंने 56 रन बनाए। जबकि सोफिया ने 46 रनों की पारी खेली। भारत की तरफ से गेंदबाजी करते हुए दीप्ति शर्मा ने दो विकेट प्राप्त किए। उनके अतिरिक्त अरुंधति ने भी दो विकेट प्राप्त किये।
रोमांचक आखिरी ओवर में इंग्लैंड को मिली जीत
भारत और इंग्लैंड के खिलाफ हुए अंतिम T20 मुकाबले में इंग्लैंड की टीम के द्वारा भारत को पांच विकेट से हराया गया। आखिरी ओवर में इंग्लैंड की महिला टीम को जीत के लिए 6 रनों की आवश्यकता थी लेकिन भारतीय गेंदबाजों के द्वारा की गई कसी हुई गेंदबाजी के आगे इंग्लैंड की टीम को बड़ी मुश्किल से जीत प्राप्त हुई। अंतिम ओवर की पहली तीन गेंद पर इंग्लैंड के दो विकेट गिर गए। इसके बाद इंग्लैंड की टीम दबाव में आ गई थी। चौथी गेंद पर फील्डर के द्वारा मिसफील्ड होने के कारण इंग्लैंड की टीम को दो की जगह तीन रन प्राप्त हुए। इंग्लैंड की टीम को जीत के लिए अंतिम बॉल पर एक रन की आवश्यकता थी। इंग्लैंड की टीम के द्वारा अंतिम बॉल पर एक रन बनाकर T20 सीरीज के अंतिम मुकाबले में जीत दर्ज की गई। इस तरह भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच खेले गए T20 सीरीज के अंतिम मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने रोमांचक जीत दर्ज की।
इंग्लैंड के खिलाफ इतिहास की पहली सीरीज जीत
भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई पांच मैच की T20 सीरीज में इंग्लैंड को 3-2 से हराया। भारतीय टीम के द्वारा इंग्लैंड के खिलाफ प्राप्त की गई सीरीज जीत इतिहास की इंग्लैंड के खिलाफ पहली T20 सीरीज जीत है। इससे पहले भारतीय महिला टीम कभी भी इंग्लैंड को T20 सीरीज नहीं हरा पाई थी। इस वक्त भारतीय महिला टीम के साथ-साथ युवा भारतीय टीम तथा सीनियर पुरुष टीम भी इंग्लैंड दौरे पर है। भारतीय पुरुष टीम इंग्लैंड की टीम के साथ वर्तमान में पांच टेस्ट मैच की सीरीज खेल रही है। दोनों टीमों के बीच सीरीज इस समय बराबरी पर है। अब तक खेलें गए दोनों मुकाबले में से इंग्लैंड और भारत की टीम एक-एक मुकाबला जीतने में सफल हुई है।