India England Test : भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले के दूसरे दिन इंग्लैंड मजबूत स्थिति में पहुंच गई है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड की टीम 225 रन बना चुकी है जबकि उसके 8 विकेट अभी भी शेष हैं। इससे पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की पारी 358 रन तक चली। 358 रन पर भारतीय पारी सिमट जाने के बाद इंग्लैंड ने अच्छी शुरुआत की और मात्र दो विकेट खोकर 225 रन बना लिए। इंग्लैंड की तरफ से पारी की शुरुआत करने उतरे सलामी बल्लेबाजों के द्वारा 166 रनों की ओपनिंग साझेदारी की गई। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ओली पॉप 20 रन जब की जो रूट 11 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चोटिल होने के बावजूद दूसरे दिन बल्लेबाजी करने उतरे। उन्होंने अर्धशतक जमाया।
पहली पारी में भारत ने बनाए 358 रन
दूसरे दिन का खेल 264 रन पर 4 विकेट के साथ शुरू होने पर टीम इंडिया से बड़े स्कोर की उम्मीद लगाई जा रही थी। भारत की पहली पारी 358 रन पर सिमट गई। एक समय ऐसा लग रहा था कि ऋषभ पंत चोटिल होने के कारण बल्लेबाजी करने नहीं आएंगे लेकिन टीम इंडिया की स्थिति को देखते हुए ऋषभ पंत ने बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। भारत की तरफ से पहली पारी में सर्वाधिक 61 रन साइ सुदर्शन ने बनाए जबकि यशस्वी ने 58 रन की पारी खेली। चौथे टेस्ट मुकाबले में शामिल किए गए शार्दुल ठाकुर ने 41 रन बनाए।
भारतीय प्रधानमंत्री 2 दिन के मालदीव दौरे के लिए रवाना; रक्षा समझौते पर बन सकती है सहमति
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने भारत को दिया बातचीत का ऑफर; सिर्फ पीओके पर होगी बातचीत -भारत
जल्द हो सकती है पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की ट्रंप से मुलाकात
अमेरिका के राष्ट्रपति एप्सटीन की ‘क्लाइंट लिस्ट’ में -रिपोर्ट; लंबे समय से लग रहे आरोप
कप्तान को मिले पांच विकेट
इंग्लैंड की तरफ से इस मुकाबले में बेन स्टोक्स के द्वारा बेहतरीन गेंदबाजी देखने को मिली। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टॉक्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल पांच बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। लंबे समय बाद यह देखने को मिल रहा है जब किसी इंग्लैंड के कप्तान के द्वारा टेस्ट मुकाबले की एक पारी में पांच विकेट प्राप्त किए गए हो। बेन स्टोक्स के द्वारा न सिर्फ इस मुकाबले में बल्कि पूरी सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया जा रहा है। इस सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स सबसे ऊपर है। भारत के खिलाफ खेले जा रहे चौथे मुकाबले की पहली पारी में 5 विकेट लेकर उन्होंने सीरीज में विकेट लेने के मामले में सभी दूसरे गेंदबाजों को पीछे छोड़ दिया है। पहली पारी में बेन स्टोक्स के अतिरिक्त जोफ्रा आर्चर ने तीन विकेट प्राप्त किये जबकि एक विकेट वोक्स को मिला।
इंग्लैंड की ठोस शुरुआत
भारत की पहली पारी 358 रन पर सिमट जाने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम की शुरुआत अच्छी रही। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों ने संभाल कर बल्लेबाजी करते हुए टीम को बड़े स्कोर की तरफ अग्रसर किया। दोनों सलामी बल्लेबाजों ने न सिर्फ संभाल कर बल्लेबाजी की बल्कि तेज गति से रन भी बनाए। पहले विकेट के लिए इंग्लैंड की तरफ से 166 रनों की साझेदारी की गई। 166 रन के स्कोर पर जैक क्रोलि को रविंद्र जडेजा ने आउट करते हुए टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई। उन्होंने 84 रनों की पारी खेली। दूसरी तरफ लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे बेन डॉकेट ने 94 रन बनाए। अच्छी कोशिश के बावजूद वह शतक से चूक गए। पहला ही टेस्ट मुकाबला खेल रहे अंशुल कंबोज की गेंद पर बेन डकैत विकेटकीपर को कैच थमा बैठे। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड को और नुकसान जो रूट और पोप ने नहीं होने दिया। ऐसे में तीसरे दिन का खेल शुरू होने पर भारतीय टीम जल्दी से जल्दी विकेट निकालने की कोशिश करेगी। इंग्लैंड की दूसरी पारी में भारत की तरफ से गेंदबाज असर नहीं दिखा पाए। इंग्लैंड के बल्लेबाजों के द्वारा तेज गति से रन बनाते हुए भारतीय गेंदबाजों को खूब परेशान किया गया।

चोट के बावजूद उतरे ऋषभ पंत
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत जब पहली पारी में बल्लेबाजी करने के लिए उतरे थे तो इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स की एक गेंद उनके पैर में लग गई थी। इसके बाद चोट गंभीर होने के कारण उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था। यह उम्मीद जताई जा रही थी की चोट गंभीर होने के कारण ऋषभ पंत सीरीज से बाहर हो सकते हैं। पहली पारी में इंग्लैंड के खिलाफ पारी लड़खड़ा जाने के बाद ऋषभ पंत एक बार फिर बल्लेबाजी करने के लिए पहुंचे। उनके इस जज्बे को देखकर हर कोई उन्हें सलाम कर रहा था। दर्शकों के द्वारा ऋषभ पंत को खूब समर्थन दिया गया। ऋषभ पंत न सिर्फ बल्लेबाजी करने के लिए आए बल्कि उन्होंने एक और अर्धशतक जमाया। हालांकि चोटिल होने के कारण ऋषभ पंत विकेट कीपिंग करने नहीं पहुंचे। तीसरे टेस्ट मुकाबले की भांति इस टेस्ट मुकाबले में भी भारतीय टीम की तरफ से विकेट कीपिंग का जिम्मा ध्रुव जुरेल के द्वारा संभाला जा रहा है।
गेंदबाजों को दिखाना होगा दम
भारत की पहली पारी 358 रन पर सिमट जाने के बाद इंग्लैंड के द्वारा तेज गति से रन बनाये जा रहे हैं। इंग्लैंड पहली पारी में 225 रन बना चुका है जबकि उसके आठ विकेट अभी भी उसी के हाथ में है। ऐसे में तीसरे दिन का खेल शुरू होने पर भारतीय टीम की कोशिश जल्दी से जल्दी इंग्लैंड के बल्लेबाजों को आउट करने की होगी। यदि भारत के द्वारा नियमित अंतराल पर इंग्लैंड के विकेट प्राप्त किए जाते हैं तो इंग्लैंड की टीम पर सिकंजा कशा जा सकता है। दूसरी स्थिति में इंग्लैंड की टीम भारत पर हावी हो सकती है। पहली पारी में पीछे हो जाने के बाद किसी भी टीम के लिए टेस्ट मुकाबले में वापसी करना बहुत मुश्किल हो जाता है। पहले ही सीरीज में इंग्लैंड से पीछे चल रही टीम इंडिया के लिए यह मुकाबला काफी महत्वपूर्ण है। इस मुकाबले को जीत कर टीम इंडिया सीरीज में बराबरी की कोशिश करेगी। दूसरी तरफ इंग्लैंड की टीम इस मुकाबले को जीतकर अंतिम मुकाबले से पहले ही सीरीज अपने पक्ष में करने की पूरी कोशिश करेगी।