India England Test : भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच टेस्ट मैच की सीरीज का दूसरा मुकाबला बर्मिंघम में खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच खेले जा रहे इस मुकाबले में भारतीय टीम के द्वारा पहली पारी में विशाल स्कोर बनाने के बाद इंग्लैंड की टीम 407 रन पर पहली पारी में सिमट गई। इंग्लैंड के द्वारा 407 रन पर आउट हो जाने के कारण टीम इंडिया को पहली पारी में इंग्लैंड पर 180 रनों की बढ़त मिली है। भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड की पहली पारी में छह विकेट प्राप्त किये। दूसरे टेस्ट की वर्तमान स्थिति को देखते हुए टीम इंडिया के पास शानदार मौका है।
टीम इंडिया इंग्लैंड पर पहली पारी में 180 रनों की बढ़त प्राप्त कर चुका है और अब लगातार बल्लेबाजी करते हुए अपनी इस बढ़त को और मजबूत करना चाहेगा। इंग्लैंड पर दबाव बनाते हुए दूसरे टेस्ट मुकाबले को अपने पक्ष में टीम इंडिया करने की पूरी कोशिश करेगी। यदि टीम इंडिया इस मुकाबले को जीत पाने में सफल होती है तो वह सीरीज में बराबरी पर पहुंच जाएगा।
छोटे विकेट के लिए 303 रनों की साझेदारी
इंग्लैंड के द्वारा तीसरे दिन 77 रन पर तीन विकेट से अपनी पारी की शुरुआत की गई। इंग्लैंड की टीम तीसरे दिन अपनी पारी की शुरुआत करने के कुछ समय बाद ही दिग्गज बल्लेबाज जो रूट और कप्तान बेन स्टोक्स का विकेट गवा बैठी। जो रूट इंग्लैंड की पहली पारी में 22 रन बना सके जबकि बेन स्टोक्स खाता भी नहीं खोल सके। इसके बाद छठे विकेट के लिए इंग्लैंड की तरफ से 303 रनों की रिकार्ड साझेदारी की गई। जिसकी बदौलत इंग्लैंड की पहली पारी 407 रनों तक पहुंच पाई। हेयरी ब्रूक और स्मिथ के बीच छठे विकेट के लिए 303 रनों की साझेदारी हुई।
अर्जेंटीना पहुंचे भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अर्जेंटीना के राष्ट्रपति से करेंगे मुलाकात
रूस बना अफगानिस्तान में तालिबान सरकार को मान्यता देने वाला दुनिया का पहला देश
भारत आ सकती है पाकिस्तान की हॉकी टीम, खेल मंत्रालय- बोला नहीं रोकेंगे पाकिस्तान टीम को
पाकिस्तान ने सीजफायर का एक बार फिर ट्रंप को दिया क्रेडिट
स्मिथ और ब्रुक ने जमाये शतक
इंग्लैंड के बल्लेबाजों के द्वारा शुरुआत में लड़खड़ा जाने के बाद इंग्लैंड के लिए स्मिथ और ब्रुक ने शानदार साझेदारी निभाई। दोनों बल्लेबाजों ने पहली पारी में शतक जमाते हुए इंग्लैंड को मजबूत स्थिति तक पहुंचने में मदद की। दोनों ने छठे विकेट के लिए 303 रनों की साझेदारी निभाई। ब्रुक ने अपनी पारी में कुल 158 रनों का योगदान दिया जबकि इस स्मिथ ने 184 रनों की पारी खेली। दोनों बल्लेबाजों ने न सिर्फ इंग्लैंड की पारी को आगे बढ़ाया बल्कि लगातार गिर रहे विकेंटो का सिलसिला भी समाप्त किया।
20 रन में गँवा दिए पांच विकेट
छठे विकेट के लिए हेयरी ब्रूक और स्मिथ के द्वारा 303 रनों की रिकार्ड साझेदारी करने के बाद जब हैरी ब्रोक आउट हुए तो इंग्लैंड की पारी को सिमटने में ज्यादा देर नहीं लगी। हेयरी ब्रूक के आउट हो जाने के बाद इंग्लैंड की टीम मात्र 20 रन बनाने में अपनी पूरी टीम को ऑल आउट कर बैठा। आखिरी पांच विकेट इंग्लैंड की तरफ से मात्र 20 रन ही जोड़ सके। भारतीय टीम की तरफ से तेज गेंदबाज आकाशदीप और मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी की।

आकाशदीप और सिराज ने दिखाया दम
इंग्लैंड की पहली पारी में हेयरी ब्रुक और स्मिथ को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों का सामना नहीं कर पाया। जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में दूसरे टेस्ट मुकाबले में मोहम्मद सिराज और आकाशदीप ने गेंदबाजी का जिम्मा उठाया। दोनों शानदार गेंदबाजी करते हुए जसप्रीत बुमराह की कमी को पूरा करने की कोशिश की। मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड की पहली पारी में 6 विकेट प्राप्त किये दूसरी तरफ आकाश दीप ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट प्राप्त किये। इस तरह से मोहम्मद सिराज और आकाशदीप ने मिलकर इंग्लैंड की पूरी टीम को आउट कर दिया।
244 रन पहुंची टीम इंडिया की बढ़त
पहली बारी में इंग्लैंड के 407 रन पर सिमट जाने के बाद टीम इंडिया को 180 रनों की बढ़त मिली थी। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के द्वारा तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 64 रन बना लिए गए थे। इस तरह टीम इंडिया की कुल बढ़त 244 रन हो गई है। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक टीम इंडिया का स्कोर 64 रन पर एक विकेट था। चौथे दिन टीम इंडिया की कोशिश इंग्लैंड पर अधिक से अधिक बढ़त बनाते हुई दबाव बनाने की होगी। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक करुण नायर 7 रन और केएल राहुल 28 रन बनाकर नाबाद लौटे।
टीम इंडिया के पास शानदार मौका
भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मुकाबला टीम इंडिया हार चुकी है। टीम इंडिया को पहले मुकाबले में इंग्लैंड के द्वारा पांच विकेट से हराया गया था। दूसरे टेस्ट की वर्तमान स्थिति को देखते हुए टीम इंडिया के पास शानदार मौका है। टीम इंडिया इंग्लैंड पर पहली पारी में 180 रनों की बढ़त प्राप्त कर चुका है और अब लगातार बल्लेबाजी करते हुए अपनी इस बढ़त को और मजबूत करना चाहेगा। इंग्लैंड पर दबाव बनाते हुए दूसरे टेस्ट मुकाबले को अपने पक्ष में टीम इंडिया करने की पूरी कोशिश करेगी। यदि टीम इंडिया इस मुकाबले को जीत पाने में सफल होती है तो वह सीरीज में बराबरी पर पहुंच जाएगा।