India England Test: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ हारने के बाद भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर ने स्पष्ट कर दिया है कि भारतीय टीम अपनी रणनीति में बदलाव नहीं करेगी। गौतम गंभीर ने टीम इंडिया के द्वारा पहले टेस्ट में किए गए प्रदर्शन को संतोषजनक बताया है लेकिन उन्होंने इसी के साथ यह भी कहा कि टीम के लिए जीते मायने रखती है।
शतक से ज्यादा जीत के मायने- गंभीर
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों की तरफ से शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को चुनौती दी गई थी। इंग्लैंड के खिलाफ पहले मुकाबले में केएल राहुल, ऋषभ पंत, गिल, यशस्वी जयसवाल के शतक जमाने के बावजूद टीम इंडिया को जीत नहीं मिलने के सवाल पर गौतम गंभीर ने कहा कि टीम के लिए खिलाड़ी के शतक पॉजिटिव बात है लेकिन शतक से ज्यादा टीम के लिए जीते मायने रखती है। उन्होंने कहा कि पांच बल्लेबाजों के द्वारा इस मुकाबले में शतक जमाया गया जो की टीम के लिए पॉजिटिव बात है लेकिन आने वाले समय में टीम के द्वारा जीत को लेकर और ज्यादा प्रयास किया जाएगा।
अमेरिकी हमले के बावजूद सुरक्षित ईरान का परमाणु जखीरा, अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स में दवा
आखिरकार अंतरिक्ष पहुंचे शुभांशु शुक्ला, मिशन की सफल लॉन्चिंग
पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने भारत को दी 5 विकेट से मात
लंबे समय नहीं चल सका ईरान- इजरायल के बीच सीजफायर
‘गेंदबाजों को देना होगा समय’
भारतीय क्रिकेट टीम के कोच गौतम गंभीर के द्वारा बातचीत में बताया कि भारत के अधिकतर गेंदबाज युवा हैं। इन युवा गेंदबाजों को स्थापित करने के लिए उन्हें समय देना जरूरी है। जिस टीम को हमारे द्वारा चुना गया है वह पूरे विश्वास के साथ चुनी गई है। इसलिए हमें सभी गेंदबाजों पर विश्वास है। भविष्य में हमारे गेंदबाज शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आएंगे ऐसी हमें उम्मीद है। इंग्लैंड के खिलाफ पहले मुकाबले में चार दिनों तक हम अच्छी स्थिति में थे।
आपको बता दे कि भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले मुकाबले में बल्लेबाजों के द्वारा शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद इंग्लैंड की टीम ने अंतिम दिन जबरदस्त वापसी करते हुए टीम इंडिया को पहले टेस्ट में हरा दिया था। टीम इंडिया के द्वारा दिए गए 371 रनों के लक्ष्य को इंग्लैंड की टीम ने पांच विकेट होकर हासिल कर लिया था। दूसरी पारी में इंग्लैंड के बल्लेबाजों को भारतीय गेंदबाजों से कोई परेशानी नहीं हुई।
बुमराह पर नहीं डाल सकते अधिक वर्कलोड- गंभीर
भारतीय कोच गौतम गंभीर ने कहा कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के ऊपर आवश्यकता से अधिक वर्क लोड नहीं डाला जा सकता। बुमराह के द्वारा पहली पारी में पांच विकेट लेना शानदार था। हम अपनी पहले की रणनीति में बदलाव नहीं करेंगे। जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड को संभालना जरूरी है इसलिए जसप्रीत बुमराह को टीम के द्वारा सिर्फ तीन टेस्ट मैच में ही खिलाया जाएगा। आने वाले समय में भी बहुत क्रिकेट खेला जाएगा।
ऐसे में जसप्रीत बुमराह को आराम देना जरूरी है। इससे पहले भारतीय कप्तान गिल ने भी पहला टेस्ट मैच शुरू होने से पहले भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को समय-समय पर आराम देने की बात कही थी। उन्होंने भी जसप्रीत बुमराह को इस सीरीज के सभी मैच नहीं खिलाने के स्थान पर तीन मैच में टीम इंडिया के साथ उतरने को लेकर बयान दिया था।

विदेशी दौरों में अनुभव जरूरी-गंभीर
भारतीय कोच गौतम गंभीर ने टीम इंडिया की गेंदबाजी पर बात करते हुए कहां की इससे पहले भारतीय टीम के पास ऐसे गेंदबाज हुआ करते थे जिनके पास 40 टेस्ट मैच से ज्यादा का अनुभव होता था। लेकिन वर्तमान टीम में अनुभव की कमी के कारण थोड़ी सी कमी महसूस हो रही है। उन्होंने यह भी कहा कि विदेशी दौरों पर अनुभव का बहुत फर्क पड़ता है। सिर्फ एक मैच के बाद गेंदबाजों का आकलन करने से सही रिजल्ट नहीं मिल पाएगा।
इसी के साथ उन्होंने तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को भविष्य का सफल टेस्ट गेंदबाज बताया। भारतीय कोच गौतम गंभीर ने कहा कि टीम इंडिया के निचले क्रम के बल्लेबाज दोनों ही पारियों में अच्छा रन नहीं बना सके। कभी-कभी खिलाड़ी खेल में सफल नहीं हो पाता है लेकिन भविष्य में हम अच्छा करने की उम्मीद कर रहे हैं। इसी के साथ भारतीय कोच गौतम गंभीर ने युवा और नए टेस्ट क्रिकेट कप्तान गिल की कप्तानी को लेकर कहां की गिल के द्वारा पहले टेस्ट मुकाबले में शानदार कप्तानी की गई। गिल ने पहले टेस्ट मुकाबले की पहली पारी में शतक जमाया था। कप्तान के तौर पर पहला मुकाबला होने के कारण नर्वस होना स्वाभाविक है लेकिन इसके बावजूद गिल के द्वारा शानदार कप्तानी इंग्लैंड के खिलाफ पहले मुकाबले में की गई।
सीरीज में पिछड़ी टीम इंडिया
भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच टेस्ट मैच की सीरीज में टीम इंडिया पिछड़ चुकी है। इंग्लैंड और भारत के बीच खेले गए सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड ने टीम इंडिया को 5 विकेट से हराया था। पहले मुकाबले में जीत के साथ ही इंग्लैंड ने भारत पर सीरीज में बढ़त बना ली है। भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम मानी जा रही है क्योंकि इस सीरीज के साथ दोनों टीमों का नया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का साइकल भी शुरू हो गया है। दोनों ही टीम इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए आगामी समय में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अपना मजबूत दावा ठोका चाहेंगे।