India England Test : भारत के द्वारा दूसरे टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड को बड़े अंतर से हराने का फायदा टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की टेबल में भी मिला है। टीम इंडिया दूसरे टेस्ट मुकाबले में जीत के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है जबकि इंग्लैंड की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है। पिछली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की उपविजेता आस्ट्रेलिया की टीम इस समय वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल में सबसे ऊपर है।
इंडिया ने दर्ज की नई साइकल की पहली जीत
टीम इंडिया के द्वारा इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मुकाबले में दर्ज की गई जीत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए साइकल की पहली जीत थी। इससे पहले टीम इंडिया को पहले मुकाबले में इंग्लैंड ने 5 विकेट से हराया था। दूसरे टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड को 336 रनों से हराने पर टीम इंडिया को 12 अंक प्राप्त हुए और उनका जीत परसेंटेज 50% पहुंच गया। इसी के साथ टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। अंक तालिका में सबसे ऊपर ऑस्ट्रेलिया की टीम है। इसके वर्तमान में 24 अंक हैं। वेस्टइंडीज की टीम को उसी के घर में लगातार दो टेस्ट हराने के कारण ऑस्ट्रेलिया की टीम टॉप पर बनी हुई है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर श्रीलंका की टीम मौजूद है। श्रीलंका के द्वारा नई साइकल में दो मैच खेले गए हैं जिनमें से एक ड्रा और एक श्रीलंका की टीम के द्वारा जीता गया है। श्रीलंका की टीम के वर्तमान में 16 अंक हैं।
ब्रिक्स सम्मेलन में शामिल होने के बाद मोदी पहुंचे ब्राजीलिया
ब्रिक्स देशो के साझा घोषणा पत्र में पहलगाम आतंकी हमले की निंदा, मोदी ने उठाया आतंकवाद का मुद्दा
अफ्रीका ने जीती थी पिछली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप
भारत का नई वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का साइकल इंग्लैंड के खिलाफ चल रही पांच टेस्ट मैच की सीरीज के साथ शुरू हो गया। भारतीय टीम इस समय एक हार और एक जीत के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद है। पिछली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब दक्षिण अफ्रीका टीम के द्वारा जीता गया था। दक्षिण अफ्रीका ने लंबे समय बाद ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हराते हुए किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट पर कब्जा किया था। दक्षिण अफ्रीका के द्वारा लंबे समय बाद आईसीसी द्वारा आयोजित वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को जीत लिए जाने के बाद चोकर्स का धब्बा हटाया था। दक्षिण अफ्रीका की टीम इस से पहले लंबे समय से आईसीसी के टूर्नामेंट को नहीं जीत पा रही थी।
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने बनाये थे कई रिकॉर्ड
बर्मिंघम के मैदान पर टीम इंडिया के द्वारा लंबे समय बाद पहली बार जीत दर्ज की गई। इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट मुकाबले से पहले टीम इंडिया कभी भी बर्मिंघम के मैदान पर टेस्ट फॉर्मेट में जीत दर्ज नहीं कर पाई थी। दूसरे टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड को 336 रनों के बड़े स्कोर से हराने के साथ ही टीम इंडिया ने बर्मिंघम पर जीत का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। इसके अतिरिक्त इस मैच में भारतीय टीम के द्वारा किए गए शानदार प्रदर्शन के दम पर विभिन्न रिकॉर्ड अपने नाम किए गए। बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों ने मिलकर इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम को हराने में अहम भूमिका निभाई। बर्मिंघम के मैदान पर मिली जीत के साथ टीम इंडिया पांच टेस्ट मैच की सीरीज में बराबरी पर पहुंच गई है।

विदेश में दर्ज की सबसे बड़ी जीत
भारतीय टीम ने इंग्लैंड को उसी के घर में दूसरे टेस्ट मुकाबले में 336 रनों से हराया। रनों के लिहाज से टीम इंडिया की यह विदेश में सबसे बड़ी जीत है। टीम इंडिया ने इससे पहले विदेश में वेस्टइंडीज के खिलाफ 318 रनों से जीत दर्ज की थी। वेस्टइंडीज पर दर्ज की गई यह जीत टीम इंडिया के द्वारा 2016 में प्राप्त की गई थी। इसके अतिरिक्त इंग्लैंड के खिलाफ भी रनों के लिहाज से यह सबसे बड़ी जीत थी। इससे पहले इंग्लैंड को टीम इंडिया के द्वारा 289 रनों से 1986 में हराया गया था।
बर्मिंघम में इतिहास की पहली जीत
टीम इंडिया के द्वारा दूसरे टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड की टीम को 336 रनों के बड़े अंतर से हराया गया। दोनों टीमों के बीच खेला गया यह मुकाबला बर्मिंघम के मैदान पर खेला गया था। बर्मिंघम के मैदान पर टीम इंडिया के द्वारा टेस्ट फॉरमैट की शुरुआत करने से लेकर आज तक एक बार भी जीत का स्वाद नहीं चखा गया था। 1967 से टेस्ट मैच खेल रही टीम इंडिया के लिए यह बर्मिंघम के मैदान पर पहली जीत थी। इससे पहले खेलें गए इस मैदान पर टीम इंडिया के द्वारा 8 टेस्ट मुकाबले में से 7 में टीम को हार मिली थी जबकि एक मुकाबला ड्रॉ रहा था। बर्मिंघम के मैदान पर इंग्लैंड को दूसरे मुकाबले में 336 रनों से हराने वाले कप्तान के तौर पर गिल को याद रखा जाएगा।
भारत ने की सीरीज में बराबरी
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैच की सीरीज चल रही है। दोनों टीमों के बीच खेले गए दूसरे मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 336 रनों से हराया। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने 5 टेस्ट मैच की इस सीरीज में बराबरी कर ली है। इससे पहले खेले गए सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को पांच विकेट से हराया था। दोनों टीमों के बीच होने वाला तीसरा मुकाबला ऐतिहासिक लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा। सीरीज में बराबरी पर रहने के कारण दोनों ही टीम में आने वाले मुकाबले को अपने पक्ष में करते हुए सीरीज जीतने की कोशिश करेगी। भारतीय टीम के द्वारा बर्मिंघम के मैदान पर इतिहास की पहली जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया के हौसले बुलंद हैं।