India England Test : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैच की सीरीज का दूसरा मुकाबला बर्मिंघम के मैदान पर खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच खेले गए मुकाबले के पहले दिन पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 5 विकेट को पर 310 रन बनाए। भारतीय टीम के लिए कप्तान गिल शतक बनाकर अभी भी क्रीज पर मौजूद हैं। उनके साथ रविंद्र जडेजा भी 41 रन बनाकर साथ निभा रहे हैं। भारतीय कप्तान गिल का यह दूसरे मैच में लगातार दूसरा शतक है। हालांकि यशस्वी जयसवाल शतक लगाने से चूक गए।
इंग्लैंड की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज क्रिष वोक्स रहे क्रिष वोक्स ने भारतीय टीम के दो बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। जबकि इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के हाथ एक सफलता लगी। कार्स और शोएब बशीर भी एक-एक विकेट प्राप्त करने में सफल रहे दोनों टीमों के बीच दूसरे दिन खेल शुरू होने के साथ ही भारतीय टीम की कोशिश अपनी पारी को लंबा खींचने की होगी तो वहीं इंग्लैंड की टीम जल्दी से जल्दी टीम इंडिया को आउट करते हुए छोटे स्कोर तक सीमित रखना चाहेगी।
इंग्लैंड ने चुनी पहले फील्डिंग
दोनों टीमों के बीच सीरीज के दूसरे मुकाबले में टॉस इंग्लैंड के द्वारा जीत लिया गया। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। मात्र दो रन बनाने के बाद ही सलामी बल्लेबाज केएल राहुल पवेलियन लौट गए। इसके बाद यशस्वी जयसवाल और करुण नायर ने टीम इंडिया को संभालने की कोशिश की। दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 80 रनों की साझेदारी निभाई। इसके बाद करुण नायर भी 31 रन बनाकर आउट हो गए।
घाना पहुंचने पर प्रधानमंत्री मोदी को मिली 21 तोपों की सलामी
कोर्स के रूप में कनाडा की यूनिवर्सिटी में शामिल होंगे दिलजीत दोसांझ
इंग्लिश कप्तान को सताया ऋषभ पंत की बल्लेबाजी का डर
विवाद के बाद न्यायालय ने थाईलैंड के पीएम को पद से हटाया, डिप्टी पीएम संभालेंगे कार्यभार
शतक से चुके यशस्वी जयसवाल
पहले टेस्ट मुकाबले में शानदार पारी खेलने वाले यशस्वी जायसवाल ने दूसरे टेस्ट मुकाबले में भी इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। यशस्वी जयसवाल ने इस मुकाबले में 87 रनों की अहम पारी खेली। हालांकि वह लगातार दूसरे टेस्ट मुकाबले में शतक जमाने से चूक गए। केएल राहुल के जल्दी आउट होने के बाद यशस्वी जायसवाल ने करुण नायर के साथ मिलकर टीम को मजबूती प्रदान की। शतक के नजदीक पहुंचकर आउट होने से यशस्वी जयसवाल निराश नजर आए।
सस्ते में लौटे नीतीश रेड्डी
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम ने तीन बदलाव किए थे। जिनमें बदलाव के तहत नीतीश रेड्डी को खिलाया गया था। हालांकि नीतीश रेड्डी इस मैच में सफल नहीं हो सके और मात्र एक रन बनाकर गेंद छोड़ने के चक्कर में क्लीन बोल्ड हो बैठे। दूसरी तरफ पिछले टेस्ट मुकाबले की दोनों परियो में शतक जमाने वाले ऋषभ पंत भी कुछ खास नहीं कर सके और 25 रन के स्कोर पर आउट हो गए। ऋषभ पंत बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में बाउंड्री पर फील्डर को कैच दे बैठे।

जडेजा और कप्तान ने संभाली पारी
ऋषभ पंत और नीतीश रेड्डी के जल्दी आउट हो जाने के बाद भारतीय टीम लड़खड़ा गई थी लेकिन इसके बाद नंबर सात पर बल्लेबाजी करने उतरे ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और भारतीय कप्तान गिल ने शानदार साझेदारी निभाई। दोनों अब तक 99 रन की साझेदारी कर चुके हैं। पहले दिन का खेल खत्म होने तक दोनों बल्लेबाज नाबाद लौटे। जडेजा और गिल ने धैर्य से खेलते हुए रन बनाए और बिना कोई खतरा लिए लगातार भारतीय पारी को भी आगे बढ़ने का कार्य किया। ऐसे में रविंद्र जडेजा और गिल से उम्मीद रहेगी कि आने वाले दूसरे दिन भी अपनी साझेदारी को और लंबा करें।
गिल की कप्तानी पारी
दूसरे टेस्ट मुकाबले में भी भारतीय कप्तान गिल ने चमक बिखेरी। पहले टेस्ट मुकाबले में शतक जमाने वाले भारतीय कप्तान ने दूसरे टेस्ट के पहले दिन ही शतक जमा दिया। भारतीय कप्तान गिल 114 रन बनाकर लगातार खेल रहे हैं। पहले दिन का खेल खत्म होने तक वह इंग्लैंड के गेंदबाजों से आउट नहीं हो पाए थे। ऐसे में दूसरे दिन कप्तान गिल के पास अपनी पारी को लंबा करने का मौका रहेगा। दिग्गज भारतीयों की अनुपस्थिति में अपने पहले दौरे पर इंग्लैंड गए गिल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चयनकर्ताओं के द्वारा दी गई जिम्मेदारी को सही साबित कर दिया है। इसी के साथ भारतीय कप्तान गिल उन भारतीय खिलाड़ियों में शामिल हो गए हैं जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ लगातार तीन शतक लगाए हैं। भारतीय कप्तान गिल 216 गेंद का सामना करते हुए 114 रन पर लगातार खेल रहे हैं।
क्रिस वोक्स को मिले दो विकेट
इंग्लैंड की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज क्रिष वोक्स रहे क्रिष वोक्स ने भारतीय टीम के दो बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। जबकि इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के हाथ एक सफलता लगी। कार्स और शोएब बशीर भी एक-एक विकेट प्राप्त करने में सफल रहे दोनों टीमों के बीच दूसरे दिन खेल शुरू होने के साथ ही भारतीय टीम की कोशिश अपनी पारी को लंबा खींचने की होगी तो वहीं इंग्लैंड की टीम जल्दी से जल्दी टीम इंडिया को आउट करते हुए छोटे स्कोर तक सीमित रखना चाहेगी।