India England Test : भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच टेस्ट मैच की सीरीज का दूसरा मुकाबला बर्मिंघम में खेला जा रहा है। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने इंग्लैंड की टीम पर मजबूत शिकंजा कस लिया है। भारतीय टीम ने अपनी बढ़त को मजबूत बनाने के बाद इंग्लैंड की टीम को तीन शुरुआती झटके भी दे दिए हैं। अंतिम दिन इंग्लैंड को 90 ओवर में जीत के लिए 536 रनों की आवश्यकता होगी जो कि लगभग असंभव है। दूसरी तरफ टीम इंडिया को जीत के लिए मात्र 7 विकेट की दरकार है। ऐसे में टीम इंडिया की गेंदबाजी को देखते हुए टीम इंडिया की जीत लगभग निश्चित लग रही है।
गिल की एक बार फिर कप्तानी पारी
चौथे दिन का खेल शुरू हुआ उस समय भारतीय टीम का स्कोर 64 रन पर एक विकेट था लेकिन एक बार फिर भारतीय कप्तान गिल ने शानदार शतक लगाते हुए टीम इंडिया को मजबूत स्कोर की तरफ अग्रसर किया। गिल के द्वारा खेली गई शतकीय पारी की बदौलत ही टीम इंडिया इंग्लैंड को 608 रनों के पहाड़ जैसे लक्ष्य का निर्धारण कर पाई। दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड के गेंदबाजों को लाचार कर दिया। भारतीय बल्लेबाजों में केएल राहुल ने 55 रन, ऋषभ पंत ने 65 रनों की पारी खेली जबकि भारतीय कप्तान गिल ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरी पारी में 175 रनों की साझेदारी रविंद्र जडेजा के साथ मिलकर निभाते हुए टीम इंडिया को मजबूत किया। कप्तान गिल ने दूसरी पारी में 161 रनों की पारी खेली।
भारतीय प्रधानमंत्री को मिला एक और देश का सर्वोच्च सम्मान
इजराइल के बाद संघर्ष विराम पर बातचीत करने के लिए तैयार हुआ हमास
किसी भी हालत में भारत को नहीं सौंपेंगे कच्चातिवु द्वीप श्रीलंका
इंग्लैंड ने दर्ज की सीरीज में पहली जीत, पहले दो मुकाबले में जीती थी टीम इंडिया
जडेजा ने लगाया अर्धशतक
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। केएल राहुल और ऋषभ पंत के अर्धशतक के बाद कप्तान गिल और जडेजा मिलकर 175 रनों की साझेदारी निभाई। रविंद्र जडेजा ने न सिर्फ पहली पारी में अर्धशतक जमाया बल्कि दूसरी पारी में भी कप्तान गिल का शानदार साथ निभाते हुए अर्धशतक बनाया। जडेजा ने दूसरी पारी में 69 रनों की पारी खेली। टीम इंडिया को पहली पारी में 180 रनों की बढ़त मिली थी। दोनों पारी मिलाकर टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 608 रनों का लक्ष्य दिया है जो कि इंग्लैंड के लिए लगभग असंभव नजर आ रहा है।

इंग्लैंड को लगे शुरुआती झटके
108 रनों के विशाल लक्ष्य पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्रोली को दूसरी ही ओवर में पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। इसके बाद पहली पारी में चार विकेट प्राप्त करने वाले आकाशदीप ने बेन डॉकेट और जो रूट को भी पेवेलियन की राह दिखाई। इंग्लैंड की टीम के तीन विकेट जल्दी गिर जाने के बाद दबाव पूरी तरह इंग्लैंड पर आ गया है। चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक ओली पॉप 24 रन जब की हैरी ब्रूक 15 रन बनाकर खेल रहे थे। पांचवें दिन की शुरुआत यह दोनों बल्लेबाज करेंगे। एक तरफ टीम इंडिया की कोशिश जल्दी से जल्दी विकेट प्राप्त करते हुए इस टेस्ट मैच को जीतने की होगी तो वहीं इंग्लैंड की कोशिश अब इस मैच को ड्रा करने की रहेगी।
इंग्लैंड के लिए जीत लगभग असंभव
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट मैच की सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने पूरी तरह पकड़ बना ली है। पहली पारी में 180 रनों से बढ़त बनाने के बाद टीम इंडिया के द्वारा दूसरी पारी में भी शानदार बल्लेबाजी की गई। इस तरह टीम इंडिया ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 608 रनों का पहाड़ नुमा स्कोर तय किया है। इंग्लैंड की दूसरी पारी में शुरुआती झटके जल्दी लगने के बाद इंग्लैंड के लिए यह लक्ष्य प्राप्त करना लगभग असंभव हो गया है। अब पांचवें दिन इंग्लैंड की कोशिश इस मैच को ड्रा करने की रहेगी ना की जीत की कोशिश। इंग्लैंड को जीत के लिए अभी 500 से भी अधिक रनों की आवश्यकता है जबकि टीम तीन विकेट गँवा चुकी है।
टीम इंडिया के पास सीरीज में बराबरी का मौका
भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच टेस्ट मैच की सीरीज में वर्तमान में टीम इंडिया इंग्लैंड से पीछे है। इंग्लैंड के द्वारा पहला मुकाबला 5 विकेट से जीत लिया गया था। दूसरे टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया की स्थिति को देखते हुए भारत के पास जीत का शानदार मौका है। यदि टीम इंडिया इंग्लैंड को हरा पाने में सफल हुई तो सीरीज में भारत और इंग्लैंड दोनों बराबरी पर पहुंच जाएंगे। टीम इंडिया की वर्तमान स्थिति को देखते हुए दूसरे टेस्ट मुकाबले को जीतने का शानदार मौका है।