India England Test सीरीज 2-2 से ड्रॉ रही, ICC पेनल्टी के कारण इंग्लैंड चौथे स्थान पर पहुंचा, जबकि भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में तीसरे स्थान पर।

हर मैच से सबक लेकर बचाई टीम इंडिया ने सीरीज

India England Test : भारत और इंग्लैंड के बीच हाल ही में खेली गई पांच टेस्ट मैच की सीरीज बराबरी पर खत्म हुई। इस टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम के द्वारा लगातार शानदार प्रदर्शन किया गया और हर टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया के द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए वापसी की कोशिश की गई। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई सीरीज बराबरी पर खत्म होने का असर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल पर भी दिखाई दे रहा है। भारतीय टीम पॉइंट्स टेबल में अब तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज में भारत की तरफ से गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही में शानदार प्रदर्शन किया गया। सीनियर खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में भारतीय टीम पर सवाल खड़े किए जा रहे थे लेकिन सीरीज के दौरान किए गए प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया आलोचकों का मुंह बंद करने में सफल रही है। युवा कप्तान गिल ने अपनी कप्तानी के साथ-साथ व्यक्तिगत प्रदर्शन से भी लोगों को प्रभावित किया।

पहला टेस्ट हारने के बाद की वापसी

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम को इंग्लैंड से हार का सामना करना पड़ा था। इंग्लैंड ने भारत को इस मुकाबले में पांच विकेट से हराया था। पहले मुकाबले में टीम इंडिया हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन भारतीय टीम का प्रदर्शन इस मुकाबले में भी शानदार रहा था। भारत की तरफ से यशस्वी जयसवाल, कप्तान गिल और ऋषभ पंत ने शतक लगाए थे। दूसरी पारी में एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए केएल राहुल और ऋषभ पंत ने शतक जमाया था। पहले टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड के द्वारा बैज बाल रणनीति पर कार्य करते हुए टीम इंडिया को हराया गया लेकिन टीम इंडिया ने इससे सबक लेते हुए दूसरे टेस्ट मुकाबले में वापसी की।

भारत पर आरोप लगाने वाला अमेरिका खुद कर रहा रूस से व्यापार

लगातार बढ़ रही यूक्रेन की सेना में महिलाओं की संख्या; सभी मोर्चो पर तैनात महिला सैनिक

बांग्लादेश में पूर्व प्रधानमंत्री के घर को बनाया जाएगा म्यूजियम; ‘जुलाई क्रांति स्मारक संग्रहालय’ रखा जाएगा नाम

रूस के ड्रोनों में भारत का सामान : यूक्रेन; यूक्रेन ने लगाया भारत पर बड़ा आरोप 

दूसरे टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 336 रनों के बड़े अंतर से हराया। बर्मिंघम के मैदान पर भारतीय टीम ने इतिहास की पहली जीत दर्ज की। साथ ही सीरीज में बराबरी भी की। दोनों टीमों के बीच खेले गए दूसरे मुकाबले में आकाशदीप ने शानदार गेंदबाजी करते हुए कुल 10 विकेट प्राप्त किया बल्लेबाजी में भारतीय कप्तान गिल ने दूसरे टेस्ट मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने पहली पारी में 269 रन की पारी खेली जबकि दूसरी पारी में भी शतक जमाते हुए 161 बनाए। दोनों टीमों के बीच दो मुकाबले खत्म हो जाने के बाद भी सीरीज बराबरी पर थी। ऐसे में तीसरे टेस्ट का महत्व काफी ज्यादा बढ़ गया था। लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर भारत और इंग्लैंड दोनों ही टीमों के द्वारा शानदार प्रदर्शन किया गया और यह टेस्ट रोमांचक स्थिति पर पहुंचने के बाद खत्म हुआ। भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। रविंद्र जडेजा ने एक छोर को संभालते हुए टीम को लक्ष्य करीब ले जाने की कोशिश की। उन्होंने निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ मिलकर टीम को संभाला लेकिन जीत के काफी करीब पहुंचकर भारत इंग्लैंड से 21 रन से हार गया।

India England Test सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई। युवा कप्तान गिल की अगुवाई में भारत ने शानदार प्रदर्शन कर WTC में तीसरा स्थान हासिल किया।
India England Test सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई। युवा कप्तान गिल की अगुवाई में भारत ने शानदार प्रदर्शन कर WTC में तीसरा स्थान हासिल किया।

तीसरे टेस्ट मुकाबले में मिली हार से भारतीय टीम ने सबक लेते हुए चौथे टेस्ट मुकाबले में एक बार फिर वापसी की। चौथे टेस्ट मुकाबले में भारत और इंग्लैंड के द्वारा किए गए प्रदर्शन के बाद भी यह मुकाबला बराबरी पर खत्म हुआ। इस मुकाबले में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने पैर में फ्रैक्चर होने के बावजूद भारत के लिए बल्लेबाजी की। एक समय ऐसा लग रहा था भारतीय टीम चौथे टेस्ट मुकाबले को हार जाएगी और सीरीज पर इंग्लैंड का कब्जा हो जाएगा लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने धैर्य से बल्लेबाजी करते हुए इस मुकाबले को ड्रॉ कराया।
अंतिम टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम को हर हाल में सीरीज बचाने के लिए जीत की आवश्यकता थी। टीम इंडिया ने उसी के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड की टीम को रोमांचक मैच में छह रन से हरा दिया। एक समय ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम के हाथ से यह मैच निकल गया है लेकिन तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा के द्वारा की गई गेंदबाजी के दम पर भारतीय टीम ने मैच में वापसी करते हुए नतीजा अपने पक्ष में किया।

युवाओं ने दिखाया दम

भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज शुरू होने से पहले अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविचंद्रन अश्विन की अनुपस्थिति को लेकर खूब चर्चा चली थी। युवा टीम के ऊपर विभिन्न विशेषज्ञों के द्वारा सवाल उठाए जा रहे थे लेकिन युवा कप्तान गिल की कप्तानी में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए उन सभी आलोचकों को करारा जवाब दिया। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गए टेस्ट सीरीज भले ही बराबरी पर खत्म हुई हो लेकिन बल्लेबाजी और गेंदबाजी की औसत में भारतीय टीम का प्रदर्शन इंग्लैंड से काफी बेहतर दिखाई दे रहा है। इस सीरीज में किए गए प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में तीसरे स्थान पर 28 अंक के साथ पहुंच गई है जबकि इंग्लैंड की टीम 26 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *