India England Test : भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई पांच टेस्ट मैच की सीरीज बराबरी पर खत्म हो गई है। पांचवे टेस्ट मैच में भारतीय टीम के द्वारा से शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड की टीम को 6 विकेट से हराया गया। दोनों टीमों के बीच खेले गए अंतिम मुकाबले में भारतीय टीम ने रोमांचक जीत दर्ज की। पांचवे टेस्ट के पांचवें दिन इंग्लैंड की टीम को जीत के लिए 35 रन की आवश्यकता थी लेकिन इंग्लैंड की टीम 28 रन ही बना सकी। भारतीय तेज गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पांचवें दिन नियमित अंतराल पर इंग्लैंड के चार विकेट प्राप्त करते हुए जीत दर्ज की। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को उनके द्वारा किए गए शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया। उन्होंने इस मुकाबले में कुल 9 विकेट प्राप्त किए। जिनमें चार विकेट पहली पारी के थे जबकि दूसरी पारियों में उन्होंने विकेटों का पंजा लगाया।
भारत की सबसे छोटी जीत
इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम को 6 रनों से जीत प्राप्त हुई। रनों के लिहाज से भारतीय टीम की यह सबसे छोटी जीत है। पांचवें दिन का खेल शुरू होने से पहले इस टेस्ट को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं थी। यह संभावना जताई जा रही थी कि यह मुकाबला किसी भी तरफ करवट ले सकता है। इंग्लैंड को जीत के लिए मात्र 35 रन की आवश्यकता थी लेकिन तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा के द्वारा की गई शानदार गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड टीम लक्ष्य प्राप्त करने में सफल नहीं हो पाई। पांचवे टेस्ट के पांचवें दिन भारतीय तेज गेंदबाजों की तरफ से कुल 53 गेंदे फेंकी गई। जिनमें से मोहम्मद सिराज ने तीन सफलता प्राप्त की जबकि प्रसिद्ध कृष्णा ने भी एक विकेट प्राप्त किया। इस तरह भारतीय टीम ने इंग्लैंड को अंतिम टेस्ट मुकाबले में मात्र 6 रन से हराते हुए सीरीज का बचाव किया। यह भारत की रनों के लिहाज से सबसे छोटी जीत है। इससे पहले भारतीय टीम के द्वारा 2004 में ऑस्ट्रेलिया की टीम को 13 रन से हराया गया था। दोनों टीमों के बीच खेला गया यह मुकाबला मुंबई के मैदान पर था।
इजराइल के अधिकारियों ने अमेरिका के राष्ट्रपति से की गाजा युद्ध खत्म करने की अपील
शशि थरूर ने दी शाहरुख खान को अवार्ड जीतने पर बधाई; शाहरुख ने दिया मजेदार रिप्लाई
58 वर्ष के हुए अरबाज खान; मलाइका से शादी-तलाक और सट्टेबाजी को लेकर रहे चर्चा में
पाकिस्तान ने ईरान के साथ व्यापार बढ़ाने पर जताई सहमति
बराबरी पर खत्म हुई सीरीज
भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवा टेस्ट मुकाबला काफी रोमांचक हुआ। भारतीय टीम के द्वारा अंतिम टेस्ट मुकाबले में जीत दर्ज कर लेने के साथ ही सीरीज को बराबरी पर खत्म कराया गया। पहले टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने 5 विकेट से जीत प्राप्त की थी लेकिन दूसरे टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम के द्वारा पलटवार करते हुए इंग्लैंड को बड़े अंतर से हराया गया था। इसके बाद तीसरे टेस्ट मुकाबले में एक बार फिर इंग्लैंड की टीम ने भारतीय टीम को मात दी। चौथा टेस्ट मुकाबले भारत और इंग्लैंड के बीच ड्रॉ पर खत्म हुआ था। ऐसे में पांचवा टेस्ट शुरू होने से पहले इंग्लैंड की टीम भारत से आगे थी। भारतीय टीम को सीरीज का बचाव करने के लिए अंतिम टेस्ट मुकाबले हर हाल में जीतना था। उसी के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम के द्वारा अंतिम टेस्ट मुकाबले में जीत दर्ज की गई और सीरीज को बराबरी पर खत्म करने में सफल हुई। इस सीरीज की शुरुआत से पहले युवा टीम के ऊपर सवाल खड़े किए जा रहे थे लेकिन जिस तरह से टीम के द्वारा प्रदर्शन किया गया वह काबिले तारीफ है।

भारत के कप्तान खेल रहे प्लेयर ऑफ द सीरीज
भारतीय टीम के कप्तान गिल के द्वारा इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया गया। उनके द्वारा इस सीरीज में लगातार बल्लेबाजी में दम दिखाया गया। उन्होंने इस सीरीज में कुल 754 रन बनाए। जिनमें चार शतक भी शामिल है। गिल के द्वारा इस सीरीज के दौरान बनाया गया सर्वोच्च स्कोर 269 रन है। उनके इसी प्रदर्शन के आधार पर उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवार्ड दिया गया। दूसरी तरफ सिराज के द्वारा इस सीरीज में कुल 23 विकेट प्राप्त किए गए। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई सीरीज में सिराज के द्वारा सर्वाधिक विकेट प्राप्त किए गए। इस तरह यह स्पष्ट है कि बल्लेबाजी और गेंदबाजी में इस सीरीज में भारत का दबदबा बना रहा। मोहम्मद सिराज के द्वारा इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम टेस्ट मुकाबले की दूसरी पारी में शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच विकेट प्राप्त किए गए थे। मैच खत्म होने पर मोहम्मद सिराज ने कहा कि पांचवें दिन का खेल शुरू होने से पहले मैंने सुबह उठते ही फोन पर गूगल सर्च किया था। जिसमें एक बिलीव वॉलपेपर निकाला। मुझे विश्वास था कि मैं देश के लिए यह कर दिखाऊंगा। इस दौरान मोहम्मद सिराज ने हैरी ब्रुक का कैच छोड़ने का भी जिक्र किया।
शानदार रहा सीरीज का सफर
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई पांच टेस्ट मैच की सीरीज बराबरी पर खत्म हो गई है। इस सीरीज के खत्म होने पर भारतीय टीम के कप्तान गिल ने कहा कि दोनों ही टीमों के द्वारा सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया गया। अंतिम मैच को जीतकर हम अच्छा महसूस कर रहे हैं। जब आपकी टीम में मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे गेंदबाज हो तो कप्तानी करना काफी आसान हो जाता है। इस मुकाबले की दूसरी पारी के दौरान हमारे ऊपर काफी दबाव था लेकिन हमारे द्वारा किया गया प्रदर्शन बहुत शानदार था। दूसरी तरफ इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा कि दोनों टीमों के बीच खेला गया। यह मुकाबला काफी नजदीक रहा। हम लक्ष्य के काफी करीब पहुंचकर हारे। मुझे अपनी टीम के ऊपर गर्व है। उन्होंने जीत प्राप्त करने के लिए पूरा जोर लगाया।