India England Test : भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज का अंतिम मुकाबला रोचक स्थिति में पहुंच गया है। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड को जीत के लिए 35 रनों की आवश्यकता है तो वहीं दूसरी तरफ भारतीय टीम को इस मुकाबले को जीतने के लिए चार विकेट की आवश्यकता है। चौथे दिन का खेल खराब लाइट के कारण निर्धारित समय से पहले ही खत्म कर दिया गया। भारतीय टीम के द्वारा दिए गए 374 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट पर 339 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड की तरफ से जो रूट और हैरी ब्रुक ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड को जीत के करीब पहुंचने में सबसे अहम भूमिका निभाई। इन दोनों बल्लेबाजों ने शतक जमाते हुए अंतिम टेस्ट मुकाबले को रोचक स्थिति में पहुंचा दिया है। भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज में फिलहाल इंग्लैंड की टीम 2-1 से आगे है। यदि अंतिम टेस्ट मुकाबले को भारतीय टीम के द्वारा जीत लिया जाता है तो यह सीरीज बराबरी पर खत्म होगी। दूसरी तरफ यह मुकाबला ड्रॉ होने या इंग्लैंड के द्वारा जीत लेने की स्थिति में सीरीज इंग्लैंड के नाम हो जाएगी। ऐसे में भारतीय टीम की कोशिश अंतिम दिन चार विकेट प्राप्त करते हुए न सिर्फ मुकाबले को अपने पक्ष में करने की होगी बल्कि वह इंग्लैंड के खिलाफ चल रही सीरीज को बचाने की भी पूरी कोशिश करेगी।
पाकिस्तानी रेस्टोरेंट के इवेंट में शामिल होने को लेकर कार्तिक आर्यन विवादों में
राहुल गांधी के बयान को शशि थरूर ने बताया निजी; अमेरिका से रिश्ते सुधारने की बताई जरुरत
अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर मेसी 12 दिसंबर को पहुंचेंगे भारत; प्रधानमंत्री मोदी से करेंगे मुलाकात
रूट ने जमाया शतक
इंग्लैंड की दूसरी पारी में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज रूट ने कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने संभल कर बल्लेबाजी करते हुए अपना टेस्ट शतक पूरा किया। इसी के साथ सर्वाधिक टेस्ट शतक के मामले में जो रूट ने कुमार संगकारा को पीछे छोड़ दिया है। शतक बनाने के बाद रूट प्रसिद्ध कृष्णा का शिकार बने। प्रसिद्ध कृष्णा की बॉल पर जो रूट विकेटकीपर के हाथों के आउट हो गए थे। जो रूट और हैरी ब्रूक ने मिलकर एक लंबी साझेदारी निभाते हुए इंग्लैंड की टीम को मजबूती स्थिति में पहुंचाने का कार्य किया। इन दोनों बल्लेबाजों ने 195 रनों की साझेदारी निभाई। जो रुट के अतिरिक्त इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रुक ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारतीय गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसा दिया। हैरी ब्रुक ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए शतक जमाया। उन्होंने कुल 111 रनों की पारी खेली। हैरी ब्रूक और जो रूट ने भारतीय गेंदबाजों के ऊपर हावी होते हुए इंग्लैंड की टीम को 300 रनों के पार पहुंचने में अहम भूमिका निभाई। इन दोनों के बीच हुई 195 रन की साझेदारी को आकाशदीप ने तोड़ा।
सिराज के सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम भले ही इंग्लैंड से पीछे हो लेकिन टीम इंडिया के खिलाड़ियों का प्रदर्शन लगातार जारी है। मोहम्मद सिराज के द्वारा इंग्लैंड की दूसरी पारी में प्राप्त किए गए विकेट के साथ ही वह इस सीरीज में सर्वाधिक विकेट प्राप्त करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड के कप्तान पॉप को आउट करते हुए ही यह उपलब्धि हासिल की। इंग्लैंड के आक्रामक बल्लेबाज हैरी ब्रूक को एक जीवनदान भी मोहम्मद सिराज के द्वारा दिया गया। प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर पहले ब्रूक का शॉर्ट बाउंड्री पर मोहम्मद सिराज ने कैच तो ले लिया लेकिन वह बाउंड्री को टच कर गए। ऐसे में हैरी ब्रूक को इस गेंद पर छक्का मिला। जीवनदान मिलने के बाद हैरी ब्रूक के द्वारा शानदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए शतक जमाया गया।

दोनों टीमों की उम्मीद कायम
भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहा टेस्ट मुकाबला रोचक स्थिति में पहुंच गया है। एक तरफ इंग्लैंड की टीम को जीत के लिए 35 रनों की आवश्यकता है तो वहीं दूसरी तरफ भारतीय टीम को जीत के लिए चार विकेट की आवश्यकता है। इंग्लैंड की टीम के लिए यह मुकाबला आसान नहीं रहने वाला है क्योंकि उसके सेट बल्लेबाज पेवेलियन लौट चुके हैं। ऐसे में इंग्लैंड के निचले क्रम के बल्लेबाजों पर काफी दबाव होगा। पहले यह माना जा रहा था कि भारतीय टीम को एक विकेट कम प्राप्त करने पर भी जीत प्राप्त हो जाएगी लेकिन चौथे दिन का खेल समाप्त होने पर यह देखा गया कि क्रिस वोक्स भी बल्लेबाजी करने के लिए आ सकते हैं।
टीम इंडिया की कोशिश पांचवें दिन का खेल शुरू होने के साथ ही इंग्लैंड को शुरुआती झटका देने पर होगी। यदि टीम इंडिया ऐसा कर पाने में सफल रहती है तो वह इस मुकाबले को अपनी पकड़ में ले सकती है। भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज में फिलहाल इंग्लैंड की टीम 2-1 से आगे है। यदि अंतिम टेस्ट मुकाबले को भारतीय टीम के द्वारा जीत लिया जाता है तो यह सीरीज बराबरी पर खत्म होगी। दूसरी तरफ यह मुकाबला ड्रॉ होने या इंग्लैंड के द्वारा जीत लेने की स्थिति में सीरीज इंग्लैंड के नाम हो जाएगी। ऐसे में भारतीय टीम की कोशिश अंतिम दिन चार विकेट प्राप्त करते हुए न सिर्फ मुकाबले को अपने पक्ष में करने की होगी बल्कि वह इंग्लैंड के खिलाफ चल रही सीरीज को बचाने की भी पूरी कोशिश करेगी।